Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 14/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में भारतीय डाक द्वारा किस नाम से जीवन बीमा पॉलिसी बांड का डिजिटल वर्जन लॉन्च किया गया है?
- ePLI bond
  • Indian Post
  • Established: 01 October 1854
  • Jurisdiction: Government of India, Department of Post, Ministry of Communication
  • HQ: New Delhi
  • Secretary: Vineet Pandey

2. हाल ही में IFFCO के अध्यक्ष का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
सरदार बलविंदर सिंह नकई
  • सरदार बलविंदर सिंह नकई को मई 2019 में IFFCO के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था |
  • IFFCO: Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited
  • Established: 03 November 1967
  • HQ: New Delhi
  • Chairman:?

3. हाल ही में किस राज्य के परिवहन विभाग ने क्यूआर कोड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस लॉन्च करने का घोषणा किया है?
न्यू दिल्ली
  • अब तक चीप आधारित ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड देश में चल रहा है |
  • Delhi
  • Chief Minister: Arvind Kejriwal
  • Lieutenant Governor: Anil Baijal

4. हाल ही में किस दिन 'विश्व मानक दिवस' मनाया गया?
14 अक्टूबर
  • 'विश्व मानक दिवस' का विषय (Theme): "Standards for the Sustainable Development Goals - Shared vision for a better world"
  • वैश्विक अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता, नियामकों और उद्योग के बीच मानकीकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को विश्व स्तर पर 'विश्व मानक दिवस' मनाया जाता है।

5. हाल ही में किस दिन 'अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस' का चौथा संस्करण मनाया गया?
14 अक्टूबर
  • 'अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस' का विषय (Theme): Consumer is the key to Circular Economy!
  • दुनिया भर में ई-कचरे के सही निपटान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस मनाया जाता है, जिससे पुन: उपयोग की वसूली और पुनर्चक्रण दर में वृद्धि होती है।

6. हाल ही में जारी 'अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक 2021' (Renewable Energy Country Attractiveness Index 2021) में भारत का रैंक क्या है?
तीसरा
  • Ernst & Young द्वारा जारी 'अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक 2021' में भारत अपने पिछले रैंक को तीसरे स्थान के लिए बरकरार रखा है |
  • 'अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक 2021' में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) पहला स्थान और चीन दूसरे स्थान पर है |

7. हाल ही में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
अरुण कुमार मिश्रा
  • EESL, एक NTPC , पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, REC, और पावर ग्रिड का संयुक्त उपक्रम है जो ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के कार्यान्वयन की सुविधा के लिए बिजली मंत्रालय के तहत स्थापना किया गया है |

8. हाल ही में भारत-अमेरिका "Ex Yudh Abhyas 2021" के 17वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया है?
अलास्का
  • अमेरिका के अलास्का में भारत-अमेरिका "Ex Yudh Abhyas 2021" के 17वें संस्करण का आयोजन किया गया है |

9. हाल ही में G-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर का मीटिंग का आयोजन कहां किया गया था?
- वाशिंगटन डीसी
  • G-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर का चौथे मीटिंग का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में किया गया |
  • G-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर का चौथे मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा किया गया |

10. हाल ही में भारत का पहला 'अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र' (ACIC) का उद्घाटन कहां किया गया?
- जयपुर
  • 'अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र' (ACIC) का लक्ष्य उन नवोन्मेषी विचारों का समर्थन और पोषण करना है जो बड़े विचारों का आकार ले सकते हैं और बेहतर कल के लिए समाज को बदलने में मदद कर सकते हैं |

11. हाल ही में कौन सबसे कम उम्र में एकदिवसीय क्रिकेट शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं?
एमी हंटर
  1. आयरलैंड के बल्लेबाज एमी हंटर मात्र 16 वर्ष की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में पुरुष या महिला वर्ग में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं |
  2. इससे पहले यह कीर्तिमान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मिताली राज के पास था जो वर्ष 1999 में मात्र 16 वर्ष 205 दिन में अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में शतक बनाई थी |
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:?

12. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.5%
  • IMF: International Monetary Fund
  • Established: 1944
  • HQ: Washington, D.C., United States
  • Chairperson: Kristalina Georgieva

13. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) के द्वारा जलवायु वित्त पोषण का लक्ष्य $80 बिलियन से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
- $100 बिलियन
  • ADB: Asian Development Bank
  • Established: 1966
  • HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
  • President: Masatsugu Asakawa

14. हाल ही में किसे 'वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन' (WSA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
- सज्जन जिंदल
  • सज्जन जिंदल भारत में JSW स्टील लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं और अब इन्हें वर्ष 2021-22 के लिए  'वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है |

15. हाल ही में 'OYO' फर्म ने किसे अपना स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
- दीपा मालिक
  • दीपा मलिक भारत के जाने-माने एथलीट और पैरालंपिक खेलों में रजत पदक विजेता हैं |

'OYO'  क्या है?

  • OYO एक वैश्विक मंच है जो उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को होटल और घरों के साथ पूर्ण स्टैक तकनीक प्रदान करके सशक्त बनाता है जो आय बढ़ाता है और संचालन को आसान बनाता है। किफायती और भरोसेमंद आवास लाना जिसे मेहमान तुरंत बुक कर सकें।

16. देश में आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कौन सी मास्टर प्लान का उद्घाटन किया गया है?
- 'PM GatiShakti'
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 100 लाख करोड़ रुपये के साथ शुरू किए गए 'PM GatiShakti' मास्टर प्लान देश में समग्र और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग करेगा और आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा |
  • 'PM GatiShakti' मास्टर प्लान को सफल बनाने के लिए 16 मंत्रालयों और राज्य सरकारों को एक साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है |
  • 'PM GatiShakti' मास्टर प्लान 2024 से 2025 तक पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया है |

17. हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले नागरिकों को पुरस्कृत करने के लिए कौनसी योजना का घोषणा किया गया है?
- 'गुड सेमेरिटन्स'
  • सड़क दुर्घटना में अक्सर लोग विभिन्न कानूनी उलझनो और पुलिस प्रशासन के डर से पीड़ितों के सहायता करने से संकोच करते हैं इसी समस्या के समाधान के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले नागरिकों को पुरस्कृत करने के लिए 'गुड सेमेरिटन्स' योजना का शुभारंभ किया गया है |
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री: नितिन जयराम गडकरी

18. हाल ही में किसे ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप के लिए "सी.के. प्रह्लाद अवार्ड 2021" से सम्मानित किया गया है?
- सत्या नडेला
  1. माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला को ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप के लिए "सी.के. प्रह्लाद अवार्ड 2021" से सम्मानित किया गया है |
  • Microsoft: MS
  • Microsoft CEO & Chairman: Satya Nadella
  • Established: 04 April 1975
  • Head Quarter: Redmond, Washington, USA





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts