Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education



Join us via

Daily Current Affairs: 30/12/2021

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में किसे सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
संजय अरोरा
  1. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्र 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं अब इनका स्थान वर्तमान आईटीबीपी (ITBP) के महानिदेशक संजय अरोरा अतिरिक्त प्रभार के रूप में संभालेंगे |
  • SSB: Sashastra Seema Bal
  • Established: 1963                                                               
  • HQ: New Delhi
  • Director General: Kumar Rajesh Chandra {Next-> Sanjay Arora(Additional Cgarge)}

2. हाल ही में कौन टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाला सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन गया है?
ऋषभ पंत
  1. जाने-माने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मात्र 26 मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं |
  2. इनसे पहले यह कीर्तिमान महेंद्र सिंह धोनी के पास था जो 36 मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने में सफल रहे थे |
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly (39th)
  • Secretary: Jai Shah

3. हाल ही में जारी "श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन (SPMRM)" रैंकिंग में कौनसा राज्य शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- तेलंगाना
  • "श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन (SPMRM)" रैंकिंग में तमिलनाडु दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है |
  • SPMRM ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) द्वारा 2016 में ग्रामीण क्षेत्रों में एकीकृत परियोजना-आधारित बुनियादी ढांचे को वितरित करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।
  • मिशन के उद्देश्य: ग्रामीण-शहरी विभाजन अर्थात: आर्थिक, तकनीकी और सुविधाओं और सेवाओं से संबंधित दूरियों को कम करना है।
  • ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री: श्री गिरिराज सिंह

4. BRICS राष्ट्रों द्वारा संचालित "न्यू डेवलपमेंट बैंक" (NDB) से जुड़ने वाला कौन चौथा देश बन गया है?
मिस्र (Egypt)
  1. ब्रिक्स राष्ट्रों अर्थात ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका द्वारा संचालित 'न्यू डेवलपमेंट बैंक' में मिस्त्र जुड़ने वाला चौथा राष्ट्र बन गया है इससे पहले बांग्लादेश, यूएई, और उरूग्वे जुड़ चुके हैं |
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China
  • :
  • NDB: New Development Bank
  • Established: 15 July  2014
  • HQ: Shanghai, China
  • President: Marcos Prado Troyjo (Brazil)
  • NDB को पहले BRICS बैंक के नाम से जाना जाता था
  • :
  • Egypt (मिस्र)
  • Capital: Cairo
  • Currency: Egyptian Pound

5. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा "शक्ति आपराधिक कानून" (Shakti Criminal Laws) अधिनियम पारित किया गया है?
महाराष्ट्र
  1. महाराष्ट्र सरकार द्वारा पारित किए गए "शक्ति आपराधिक कानून" (Shakti Criminal Laws) से बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की जघन्य अपराधों के लिए मौत की सजा को मंजूरी दिया जा सकेगा |
  2. ऐसा कानून पारित करने वाला महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश के बाद दूसरा राज्य बन गया है |
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • Formation: 01 May 1960
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

6. हाल ही में जारी "अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट (ARIIA) 2021" में किस शिक्षण संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है?
- IIT Madras
  • IIT Madras लगातार तीसरी बार "अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट (ARIIA) में पहला स्थान हासिल किया है |
  • इस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर है |
  • "अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट (ARIIA) 2021" केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 29 दिसंबर 2021 को जारी किया गया |
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री: श्री धर्मेंद्र प्रधान

7. हाल ही में कहां "सुराई इकोटूरिज्म जोन और काकरा क्रोकोडाइल ट्रेल" का उद्घाटन किया गया है?
उत्तराखंड
  1. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खटीमा में "सुराई इकोटूरिज्म जोन और काकरा क्रोकोडाइल ट्रेल" का उद्घाटन किया गया है |
  • Uttarakhand
  • Capital: 1. Dehradun(winter) 2. Gairsain(Summer)
  • Formation: 09 November 2000
  • Chief Minister: पुष्कर सिंह धामी
  • Governor: लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

8. हाल ही में किसे मेक्सिको में नए भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त करने का घोषणा किया गया है?
पंकज शर्मा
  • Mexico
  • Capital: Mexico City
  • Currency: Mexican Peso

9. हाल ही में किसे 'निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, जेनेवा' (United Nations Conference on Disarmament, Geneva) में भारत के अगले राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है?
डॉ अनुपम राय
  • निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन एक बहुपक्षीय निरस्त्रीकरण मंच है जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा जिनेवा में हथियारों के नियंत्रण और निरस्त्रीकरण समझौतों पर बातचीत करने के लिए स्थापित किया गया है। सम्मेलन जिनेवा में तीन अलग-अलग सत्रों में सालाना आयोजित होता है।

10. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के द्वारा विज्ञान पर आधारित कौनसी मासिक मैगजीन जारी किया गया है?
- 'Dream 2047'
  • केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी; राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान; MoS PMO, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष, डॉ जितेंद्र सिंह के द्वारा वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष विज्ञान पर आधारित मासिक मैगजीन हिंदी इंग्लिश उर्दू में जारी किया गया और जल्द ही अन्य भाषाओं में जारी किया जाएगा |
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा में 'Dream 2047' और उर्दू भाषा में 'ताजसस (जिज्ञासा)' शीर्षक से मैगजीन जारी किया गया |

11. हाल ही में किसे वन महानिदेशक और विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
चंद्र प्रकाश गोयल

12. हाल ही में किस जाने-माने ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ने अभिनेता वरुण शर्मा और विजय राज को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- EaseMyTrip
  • EaseMyTrip
  • Founded: 2008
  • HQ: New Delhi
  • CEO: Nishant Pitti








Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts