Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 20-21/June/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |




1. हाल ही में किस देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा प्राप्त हुआ है?
- बोत्सवाना
  • Botswana
  • Capital: Gaborone
  • Currency: Botswana pula

2. हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्री के द्वारा कहां 'झंडा सत्याग्रह' का उद्घाटन किया गया?
- जबलपुर, मध्य प्रदेश
  • यह झंडा सत्याग्रह वर्ष 1923 में जबलपुर में आयोजित झंडा सत्याग्रह के ऐतिहासिक पलों को दिखाता है
  • केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री: श्री प्रहलाद सिंह पटेल

3. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के द्वारा परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार से लिंक करने की समय सीमा कब तक रखा है?
- 30 जून 2021

4. हाल ही में किस दिन 'विश्व शरणार्थी दिवस' मनाया गया?
- 20 जून
  1. Theme 2021: Together we heal, learn and shine
  2. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) के पहल पर दुनिया भर में शरणार्थियों की स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 जून को मनाया जाता है
  • UNHCR: United Nations High Commissioner for Refugees
  • Established: 14 December 1950
  • HQ: Geneva, Switzerland
  • Secretary General: Filippo Grandi

5. हाल ही में किस दिन 7वां "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" मनाया गया?
- 21 जून
  • Theme 2021: 'Yoga for wellness' or 'Yoga for well-being'
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2014 में यूनाइटेड नेशंस में अनुरोध किया गया था जिसे 2014 में ही स्वीकृति मिल गई और पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया

6. 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कौनसा मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया?
- mYoga App
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: 21 जून
  • Theme 2021: 'Yoga for wellness' or 'Yoga for well-being'
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2014 में यूनाइटेड नेशंस में अनुरोध किया गया था जिसे 2014 में ही स्वीकृति मिल गई और पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया

7. हाल ही में 'फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2021' का खिताब किसने जीता है?
- मैक्स वेर्स्टाप्पेन
  • मैक्स वेर्स्टाप्पेन, नीदरलैंड के रेड बुल के रेसिंग ड्राइवर हैं

8. हाल ही में किसने ईरान का अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव जीता है?
- इब्राहिम रईसी
  • इब्राहिम रईसी, हसन रूहानी का जगह लेंगे
  • Iran
  • Capital: Tehran
  • Currency: Iranian rial

9. हाल ही में पंजाब सरकार ने सभी खेलों से संबंधित कार्यालयों, खिलाड़ियों और अन्य जानकारियों को डिजिटल रूप देने के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
- Khedo Punjab
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore

10. हाल ही में जारी पुस्तक "The Nutmeg's Curse: Parables for a Planet in Crisis" किसके द्वारा लिखा गया है?
- अमिताभ घोष
  • यह पुस्तक विश्व पर उपनिवेशवाद का प्रभाव का इतिहास के बारे में चर्चा करता है
  • अमिताभ घोष ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत किए जा चुके हैं

11. हाल ही में किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट मैच के टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है?
- शेफाली वर्मा
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

12. हाल ही में 'इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन' (AIBA) के कोच कमेटी मेंबर के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है?
- Tadang Minu
  1. Tadang Minu, भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं
  • AIBA: The International Boxing Association
  • Established: 1946
  • HQ: Lausanne, Switzerland

13. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी 'Centrum' को किस बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में चलाने का मंजूरी दे दिया है?
- पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक
  • पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक का वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसका लाइसेंस रद्द कर दिया था

14. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र का महासचिव के रूप में फिर से नियुक्त कर लिया गया है?
- एंटोनियो गुटेरेस
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

15. हाल ही में किस दिन "विश्व संगीत दिवस" मनाया गया?
- 21 जून
  • यह दिवस विश्व के संगीतकारों और संगीत के दीवाने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है

16. हाल ही में 'सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट' द्वारा जारी 'इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020' में कौन सा शहर सबसे अच्छे रहने योग्य शहर की सूची में पहले स्थान पर है?
- बेंगलुरु
  • इस सूची में शिमला दूसरे भुवनेश्वर तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर है

17. हाल ही में किस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक को 'यूरोपियन इन्वेंटर अवार्ड' से पुरस्कृत किया गया है?
- सुमिता मित्रा
  • यह पुरस्कार उन्हें दंत सामग्री के उत्पादन में नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने के लिए दिया गया

18. जल्द ही जारी होने वाली पुस्तक "The 7 sins of Being A Mother" किसके द्वारा लिखा गया है?
- ताहिरा कश्यप

19. 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क' द्वारा जारी 'सतत विकास रिपोर्ट 2021' के में भारत का रैंक क्या है?
- 120वां
  • इस सूची में फिनलैंड सबसे ऊपर है

20. स्विस बैंक में जमा धन के मामले में भारत का रैंक क्या है?
- 51वां
  • भारत इस सूची में 2.55 बिलियन स्विस फ्रैंक के साथ 51वां  स्थान पर है
  • इस सूची में यूनाइटेड किंग्डम पहले तथा यूनाइटेड स्टेट्स दूसरे स्थान पर है




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts