Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 12/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में भारत का रैंक क्या है?
- प्रथम
  1. पेरू में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में भारतीय निशानेबाजों ने अपने अच्छे प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण, 16 रजत और 10 कांस्य पदकों सहित कुल 43 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया |
  2. 21 पदकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) दूसरे स्थान और 10 पदकों के साथ इटली तीसरे स्थान पर रहा |
  • ISSF: The International Shooting Sport Federation
  • Established: 1907
  • HQ: Munich, Germany
  • President: Vladimir Lisin

2. हाल ही में किस दिन 'विश्व गठिया दिवस' (World Arthritis Day) मनाया गया?
- 12 अक्टूबर
  • 'विश्व गठिया दिवस' (World Arthritis Day) का विषय (Theme) 2021: "Don't Delay, Connect Today: Time2Work"
  • वैश्विक स्तर पर गठिया रोग से बचने के उपाय इस बीमारी का प्रभाव और इलाज संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 12 अक्टूबर को 'विश्व गठिया दिवस' (World Arthritis Day) मनाया जाता है |

3. हाल ही में किसे जाने-माने फिनटेक कंपनी BharatPe का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
रजनीश कुमार
  1. रजनीश कुमार इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन पद पर सेवा प्रदान कर चुके हैं |
  • BharatPe: BharatPe एक फिनटेक कंपनी है जो भारत के छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी यूपीआई भुगतान के लिए इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड, कार्ड स्वीकृति के लिए भारत स्वाइप (पीओएस मशीन) और लघु व्यवसाय वित्तपोषण सहित फिनटेक उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करती है। यह छोटे व्यापारियों को भारतपे क्यूआर कोड के माध्यम से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से मुफ्त में भुगतान स्वीकार करने की सुविधा प्रदान करता है। यह 3 से 12 महीने की अवधि के लिए 7 लाख व्यापारी ऋण भी प्रदान करता है।
  • Established: 20 March 2018
  • HQ: New Delhi
  • CEO: Suhail Sameer

4. हाल ही में जारी पुस्तक "Quest for a Stable Afghanistan: A View from Ground Zero" किसके द्वारा लिखा गया है?
- सुजीत सरकार
  • यह पुस्तक इस बात का विस्तृत विवरण प्रदान करता है कि कैसे पश्चिम की ढुलमुल और दोषपूर्ण नीतियों ने अफगानिस्तान को गहरे और तेजी से चिंताजनक संकट में डाल दिया है |

5. हाल ही में किसे ऑस्ट्रिया का नया चांसलर नियुक्त किया गया है?
अलेक्जेंडर स्केलेनबर्ग
  • Austria
  • Capital: Vienna
  • Currency: Euro

6. हाल ही में जाने-माने मलयालम अभिनेता का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
नेदुमुडी वेणु
  • नेदुमुडी वेणु को अनेकों नेशनल अवार्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका था |

7. हाल ही में जाने-माने कन्नड़ अभिनेता का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- सत्यजीत
  • अभिनेता सत्यजीत के बचपन का नाम सईद निजामुद्दीन था |
  • वे अपने करियर में 600 से अधिक फिल्मों में विभिन्न किरदार के रूप में योगदान दिया |

8. हाल ही में किस देश में दुनिया की पहली सेल्फ ड्राइविंग ट्रेन का अनावरण किया गया?
- जर्मनी
  • जर्मनी के हैंबर्ग में दुनिया की पहली self-driving ट्रेन का अनावरण किया गया |
  • Germany
  • Capital: Berlin
  • Currency: Euro
  • Chancellor: Angela Merkel

9. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश के लिए $200 मिलियन का ऋण सहायता की मंजूरी दिया है?
किर्गिस्तान
  • हाल ही में भारत के केंद्रीय विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर का किर्गिस्तान के दो दिवसीय यात्रा के दौरान $200 मिलियन का ऋण सहायता की मंजूरी दिया |
  • Kyrgyzstan
  • Capital: Bishkek
  • Currency: Kyrgyzstani som

10. हाल ही में किस राज्य में "देश के मेंटर" प्रोग्राम लॉन्च किया गया है?
- दिल्ली
  1. दिल्ली सरकार द्वारा कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए वैसे लोगों का सहायता लिया जा रहा है जो अपने संबंधित क्षेत्र में अच्छी सफलता पाए हैं |
  2. दिल्ली सरकार के पहल "देश के मेंटर" के द्वारा प्रत्येक सप्ताह 10 मिनट विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से मोटिवेट किया जाएगा |
  3. हाल ही में दिल्ली सरकार के पहल "देश के मेंटर" के लिए सोनू सूद को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है |
  • Delhi
  • Chief Minister: Arvind Kejriwal
  • Lieutenant Governor: Anil Baijal

11. हाल ही में FIFA (The Federation de Football Association) U-17 वूमेंस वर्ल्ड कप 2022 का शुभंकर लांच किया गया उसका नाम क्या रखा गया है?
- इभा (Ibha)
  1. Ibha, एक एशियाई शेरनी है
  2. FIFA U-17 वूमेंस वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी अपने देश भारत के द्वारा किया जाएगा जिसका आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर में किया जाएगा |
  • FIFA: Federation International de Football Association
  • Established: 21 May 1904
  • HQ: Zurich, Switzerland
  • President: Gianni Infantino

12. हाल ही में किसे 22वा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
- डॉ. रणदीप गुलेरिया
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. अरविंद गुलेरिया को 22वा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

13. हाल ही में जारी पुस्तक "द कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट - ए बैंकर्स मेमॉयर" किसके द्वारा लिखा गया है?
- रजनीश कुमार
  • रजनीश कुमार भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन पद पर सेवा प्रदान कर चुके हैं |
  • रजनीश कुमार अपने इस पुस्तक में देश में वित्तीय प्रणाली कैसे काम करती है, इसकी दुर्लभ जानकारी दिए हैं |
  • साथ ही रजनीश कुमार इस पुस्तक में 1980 में भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी बनने से लेकर 2017 में अध्यक्ष पद तक पहुंचने में तय की गई यात्रा का वर्णन किया है |

14. हाल ही में भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है?
- केवी सुब्रमण्यम
  • केवी सुब्रमण्यम 2018 में मुख्य आर्थिक सलाहकार का पदभार संभाले थे और 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद शिक्षा जगत में लौटने का फैसला करने के कारण पद से इस्तीफा दिए हैं |





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts