Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via



1. हाल ही में कौन सी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 10,000 रन बनाने वाली भारत की पहली और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई है?
- मिताली राज
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

2. हाल ही में किस हवाईअड्डा के द्वारा भारत का पहला "समर्पित एक्सप्रेस कार्गो टर्मिनल" लांच किया गया?
- बेंगलुरु हवाईअड्डा

3. वन नेशन वन राशन कार्ड धारकों और विशेषकर प्रवासी लाभार्थियों को निकटतम उचित मूल्य की दुकान की पहचान करने और लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कौन सा मोबाइल एप लांच किया गया है?
- "मेरा राशन" मोबाइल ऐप

4. हाल ही में BRICS समूह के "आर्थिक और व्यापार मुद्दों पर BRICS संपर्क समूह" की पहली बैठक की मेजबानी किस देश के द्वारा की गई?
- भारत
  1. Theme 2021: BRICS at 15: Intra BRICS Cooperation for Continuity, Consolidation, and Consensus
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China


5. हाल ही में प्रथम "Quad Leader's Virtual Summit" 2021 का आयोजन किया गया इसमें किन चार देशों ने हिस्सा लिया?
- अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत


6. हाल ही में किस देश के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, टि्वटर पर प्रतिबंध लगा दिया है?
- रूस


7. हाल ही में जारी पुस्तक "हंचप्रोज" के लेखक कौन है?
- रंजीत होसकोटे


8. टाटा मोटर्स के द्वारा अपने कर्मचारियों के द्वारा काम के साथ-साथ अपने बच्चे का विशेष ध्यान रखने के लिए कौन सी एक विशेष प्रोग्राम लॉन्च की गई है?
- "व्हील्स ऑफ लव"


9. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2,46,207 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया, कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
- वजूभाई वाला
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • CM: B.S.Yediyurappa
  • Governor: VajuBhai Vala

10. हाल ही में वर्ल्डस फर्स्ट ट्रायल में ऑस्ट्रेलिया किस देस के साथ मिलकर ब्राउन कोयला से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया?
- जापान


11. ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत सरकार के द्वारा किस देश के साथ समझौता किया गया है?
- रूस
  • Russia
  • Capital: Moscow
  • Currency: Russian Ruble
  • Prime Minister: Mikhail Mishustin
  • President: Vladimir Putin

12. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हाल ही में स्वामी चिभ्दवानन्द द्वारा संकलित किस ग्रंथ का किंडल वर्जन लॉन्च किया गया?
- भगवद गीता


13. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वारा हैंडहोल्डिंग, सूचना प्रसार और घरेलू निवेशकों की सुविधा के लिए " आत्मनिर्भर निवेशक मित्र पोर्टल" की शुरूआत करने का घोषणा किया गया है, वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्री कौन हैं?
- Shri Piyush Goyal


14. भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के 131वां स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने महात्मा गांधी और असहयोग आंदोलन पर तथ्य और प्रदर्शनी की 4 करोड़ 50 लाख पृष्ठों की डिजिटलीकरण का उद्घाटन किया, वर्तमान में केंद्रीय संस्कृति मंत्री कौन है?
- श्री प्रहलाद सिंह पटेल


15. US-आधारित JP मॉर्गन चेस एंड कंपनी और किस देश का स्पेस फॉर्म "गोमस्पेस" के द्वारा अंतरिक्ष में विश्व के पहले बैंक के नेतृत्व वाले ब्लॉकचेन लेनदेन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
- डेनमार्क
  • "गोमस्पेस" डेनमार्क का एक स्पेस फॉर्म फॉर्म है जो GMOX-4 उपग्रहों का प्रयोग करके इस परीक्षण को सफल किया 

16. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री कौन है?
- Amarinder Singh
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM : Captain Amarinder Singh
  • Governor : V.P. Singh Badnore



Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts