Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via




1. तेलंगाना सरकार की एक पहल "WE Hub" के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर महिला उद्यमियों के लिए कौनसी कार्यक्रम शुरू किया गया है?
- "UPSurge"
  • Telangana Capital: Hyderabad
  • CM: K. Chandrasekhar Rao
  • Governor: Tamilisai Saundrajan

2. हाल ही में किस राज्य में शिवरात्रि "हेराथ" त्यौहार मनाया गया?
- जम्मू कश्मीर
  • जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल: श्री मनोज सिन्हा

3. हाल ही में किस देश के द्वारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर "Fugaku" पूरी तरह बनाकर तैयार कर दिया गया है?
- जापान
  • Japan
  • Capital: Tokyo
  • Currency: Japanese Yen
  • PM: Yoshihide Suga

4. हाल ही में किस दिन राष्ट्रीय गर्भावधि मधुमेह जागरूकता दिवस मनाया गया?
- 10 मार्च
  • उद्देश्य: मातृत्व स्वास्थ्य और मधुमेह के बीच संबंध के बारे में जागरूकता फैलाना

5. हाल ही में किस दिन विश्व किडनी दिवस मनाया गया?
- 11 मार्च 2021
  • विश्व किडनी दिवस प्रत्येक वर्ष मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है
  • विषय 2021: Living Well with Kidney Disease

6. सरकार द्वारा बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन करने के बाद बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा 49% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दी गई है?
- 74%

7. हाल ही में जारी पुस्तक "बाँझ इनकंप्लीट लाइव्स ऑफ कंप्लीट वूमेन" किसके द्वारा लिखी गई है?
- सुष्मिता मुखर्जी

8. हाल ही में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के द्वारा किस बॉक्सर को निषिद्ध पदार्थों के उपयोग करने के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया है?
- रुचिका
  • NADA: National Anti-Doping Agency
  • Established: 2005
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Sports Minister of India
  • Brand Ambassador: Suniel Shetty

9. हाल ही में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के द्वारा किस भारोतोलक पर निश्चित पदार्थों के उपयोग करने के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया है?
- माधवन R

10. भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित एक नई फंड PMSSN को मंजूरी दी गई है, इसका पूर्ण रूप क्या है?
- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि (Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Nidhi)
  • यह एक सिंगल नॉन-लैप्सेब्ल रिजर्व फंड है

11. भारत का सबसे बड़ा (100MW) तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र मई-जून 2021 तक कहां पर चालू किया जाएगा?
- रामागुंडम, पेद्दापल्ली, तेलंगाना
  • Telangana Capital: Hyderabad
  • CM: K. Chandrasekhar Rao
  • Governor: Tamilisai Saundrajan

12. मिस्त्र की राजधानी काहिरा में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) विश्व कप 2021 में भारतीय टीम कुल 2 पदक के साथ सातवें स्थान पर रही, ISSF का मुख्यालय कहां है?
- म्युनिख, जर्मनी
  • कुल 9 पदकों के साथ रूस पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

13. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NSE Invest के माध्यम से इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) में 26% हिस्सेदारी खरीदी है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां है?
- मुंबई, महाराष्ट्र
  • NSE: National Stock Exchange
  • Established: 1992
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: Girish Chandra Chaturvedi

14. हाल ही में किसे इंडियन बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है?
- इमरान आमीन सिद्दीकी
  1. वह वर्तमान में इंडियन बैंक के महाप्रबंधक (MD) भी हैं
  2. इलाहाबाद बैंक का विलय अब इंडियन बैंक में ही कर दिया गया है
  • Indian Bank
  • Established: 15 August 1907
  • HQ: Chennai
  • Tagline: Your Own Bank

15. हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष के रूप में 4 साल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जो अब 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे?
- थॉमस बाक
  • IOC: International Olympic Committee
  • Established: 23 June 1894
  • HQ: लॉज़ेन (Lausanne), Switzerland
  • President: Thomas Bach

16. हाल ही में किसे भारत का नया मुख्य सांख्यिकीविद (Chief Statistician) नियुक्त किया गया है?
- जी. पी. सामंत

17. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने लाभार्थियों को मुफ्त PVC आयुष्मान भारत PM-JAY कार्ड जारी करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- UTIITSL (UTI इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड)

18. हाल ही में PayTm के द्वारा स्मार्टफोन के माध्यम से संपर्क रहित भुगतान स्वीकार करने के लिए कौन सा एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है?
- "स्मार्ट PoS"
  1. PayTm के द्वारा इंस्टेंट वॉइस कंफर्मेशन डिवाइस "साउंडबॉक्स 2.0" का दूसरा संस्करण भी लॉन्च किया गया
  • PayTm
  • Established: 2009
  • HQ: Noida
  • Chairman: Vijay Shekhar Sharma
  • CEO: Varun Sridhar

19. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) ने 1 अप्रैल 2021 से ₹50 करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाले करदाताओं के लिए e-challan प्रक्रिया अनिवार्य कर दिया है, वर्तमान में CBIC  के अध्यक्ष कौन है?
- एम. अजीत कुमार

20. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग कार्ड ने फिंगरप्रिंट "बायोमेट्रिक पेमेंट कार्ड" लांच करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- मास्टरकार्ड
  • MasterCard
  • Established: 16 December 1966
  • HQ: New York, USA
  • Chairman: Ajay Banga

21. वर्तमान में केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री को प्रादेशिक सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त किया गया है, वर्तमान में केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री कौन है?
- अनुराग ठाकुर
  • अनुराग ठाकुर प्रादेशिक सेना में नियमित कमीशंड अधिकारी बनने वाले पहले सेवारत सांसद है

21. हाल ही में आईवरी कोस्ट के वर्तमान प्रधानमंत्री का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- हामेद बकायोको
  1. और साथ ही पैट्रिक अची को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया गया है
  • Ivory Coast
  • Capital: Yamoussoukro
  • Currency: West African CFA franc

21. हाल ही में खाद्य और कृषि संगठन, रोम द्वारा थाईलैंड के बैंकॉक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के लिए किस भारतीय राजदूत को प्रतिष्ठित किंग भूमिबोल वर्ल्ड साइंस डे 2020 अवार्ड दिया गया?
- सुचित्रा दुरई




Download PDF


Daily Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts