Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via


Daily Current Affairs 23-02-2021



1. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण की मेजबानी किस राज्य के द्वारा की जाएगी ?
- कर्नाटक

  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • CM: B.S.Yediyurappa
  • Governor: VajuBhai Vala
2. MSME मंत्री नितिन गडकरी शिल्पकार क्षेत्र में गति लाने के लिए किस नाम से एक समूह का उद्घाटन किया ?
- SFURTI समूह

3. एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग (S&P Global Ratings) के अनुसार भारत कितने प्रतिशत बृद्धि के साथ अगले वित्त वर्ष में सबसे तेजी से उभरती बाजार का अर्थव्यवस्था बन जाएगा ?
- 10 %
  • S&P Global Ratings
  • HQ: New York, USA
4. हाल ही में भारत का पहला डिजिटल विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है ?
- तिरुवनंतपुरम, केरल
  • Kerala
  • CM: पीनारायी विजयन
  • Capital: Thiruvanthapuram
  • Governor: Arif Mohammad Khan

5. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश के पिलखुवा में फायर सेफ्टी ट्रेनिंग के लिए DRDO कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया, वर्तमान में केंद्रीय रक्षा मंत्री कौन है ?
- राजनाथ सिंह
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy
6. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश की सरकार का अल्पमत में आने के कारण वहां के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है ?
- पुडुचेरी

7. 29वे ग्लोबल एचआरडी (HRD) कांग्रेस पुरस्कार में किस संस्था को मानव संसाधन में 'सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता' से सम्मानित किया गया है ?
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • HRD: Human Development Department
  • साथ ही सीखने और विकास में उत्कृष्टता के लिए भी सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में सम्मानित किया गया
  • कल्याण कुमार को चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया है

8. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस बैंक को अपने नियामक दायरे में लाने का घोषणा किया है ?
- स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम
  • RBI HQ : Mumbai
  • Established : 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Deputy Governor : 1.महेश कुमार जैन 2.विभु प्रसाद कानूनगो 3.माइकल देवव्रत पात्रा 4.एम राजेश्वर राव
9. भारतीय रिजर्व बैंक ने साइबर धोखाधड़ी पर सार्वजनिक जागरूकता अभियान चलाने के लिए किसे नियुक्त किया है ?
- Viruss, (एक पंजाबी सिंगर रैपर)

10. हाल ही में जारी पुस्तक 'एग्रीकल्चर एक्ट 2020' किसके द्वारा लिखा गया है ?
- न्यायमूर्ति ए. के. राजन, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश

11. HSBC ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
- 11.2%

12. हाल ही में किस राज्य में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 'ई-कुबेर भुगतान प्रणाली' की शुरुआत की गई है ?
- जम्मू और कश्मीर

13. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने 'मिशन इंद्रधनुष 3.0' का शुभारंभ किया, वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन है ?
- डॉक्टर हर्षवर्धन

14. हर हाल ही में जारी पुस्तक 'रनवे टू एस्किल्ड इंडिया' के लेखक कौन है ?
- डॉ डरली ओ कोशी

15. हाल ही में पंजाब सरकार के द्वारा वहां के ग्रामीणों को उनके संपत्ति के अधिकार, सरकारी विभाग, संस्थान, और बैंक द्वारा प्रदान किए गए लाभ उठाने के लिए कौन सी मिशन शुरू की है ?
- 'लाल लकीर'
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM : Captain Amarinder Singh
  • Governor : V.P. Singh Badnore
16. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने किस नाम से व्यक्तिगत बचत योजना लॉन्च की है ?
- बीमा ज्योति
  • LIC: Life Insurance Corporation of India
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: M R Kumar

Read in English



Download Current Affairs PDF


Daily Current Affairs Click Here


Weekly Current Affairs Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts