Daily Current Affairs PDF by Tar Education


Join us via



1. साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का पुरुष वर्ग में एकल खिताब किसके द्वारा जीता गया है ?
नोवाक जोकोविच (सरबिया)
  • महिला एकल: नाओमी ओसाका (जापान)
  • महिला डबल्स: एलीस मर्टेस (बेल्जियम) और आर्यन सबालेंका (बेलारूस)
  • पुरुष डबल्स: इवान डोडिग (क्रोएशिया ) और फिलिप पोलिस (स्लोवाकिया)
2. भारत और किस देश के बीच वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी पर समझौता किया गया है ?
इथियोपिया

  • Ethiopia
  • Capital: Addis Ababa
  • Currency: Ethiopian Birr

3. हाल ही में किस राज्य में पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की नींव रखी गई ?
- असम
  • Assam
  • Capital : Dispur
  • CM : Sarbananda Sonowal
  • Governor : Prof. Jagdish Mukhi
4. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री द्वारा लक्ष्यद्वीप में 'अटल पर्यावरण भवन' का उद्घाटन किया गया वर्तमान में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कौन है ?
प्रकाश जावड़ेकर

5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा CRPF की इतिहास पर "राष्ट्र प्रथम 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा" पुस्तक का विमोचन किया गया, इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
डॉ भुवन कुमार झा

6. हाल ही में भारत और मालदीव के द्विपक्षीय विकास हेतु 5 विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
- इब्राहिम मोहम्मद सोलीह
  • Maldives
  • Capital: Male
  • Currency: Maldivian Rufiyaa
7. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भारत में व्यापारी भुगतान के डिजिटलीकरण का विस्तार करने हेतु कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
- YONO Merchant App

8. कुछ महीनों पहले पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने के बाद पुनः किस देश ने पेरिस जलवायु समझौते में शामिल होने का घोषणा किया है ?
अमेरिका

9. हाल ही में विदेश मंत्री के द्वारा भारत की BRICS 2021 वेबसाइट लॉन्च की गई, वर्तमान में विदेश मंत्री कौन है ?
डॉ एस. जयशंकर
  • website: https://brics2021.gov.in/about-brics.html
10. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस किस दिन मनाया गया है ?
21 फरवरी
  • यह दिवस यूनेस्को द्वारा 1999 में शुरू किया गया था
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2008 को अंतरराष्ट्रीय भाषा वर्ष घोषित किया गया था
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का विचार मूलत: बांग्लादेश की पहल थी
11. हाइड्रोजन ईंधन के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉर्वे की एक सहायक कंपनी 'ग्रीनस्टैट हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' के साथ समझौता किया है, IOCL का मुख्यालय कहां है ?
- New Delhi

12. 47वे खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन कहां किया गया ?
खजुराहो (मध्य प्रदेश)

  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: Anandiben Patel

13. हाल ही में विश्व चिंतन दिवस किस दिन मनाया गया ?
22 फरवरी
  • 2021 का विषय (Theme): शांति की स्थापना (Peacebuilding)
14.उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा पुस्तक 'मावरिक मसीहा' का विमोचन किया गया. इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
रमेश कंडुला
  • यह पुस्तक आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामा राव की राजनीतिक जीवन पर आधारित है
15. SC & ST समुदायों के उत्थान हेतु राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हब योजना की सात दिवसीय प्रदर्शनी कहां हुई ?
जम्मू कश्मीर में

16. L&T (लार्सन एंड टूब्रो) के द्वारा निर्मित 100वा  K9 व्रज  स्व-चालित होवित्जर को भारतीय सेना को सौंपा, वर्तमान में सेना प्रमुख कौन है ?
जनरल मनोज नरवाने

17. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य का अब तक का सबसे बड़ा कितनी राशि का बजट पेश किया है ?
- 5,50,270 करोड़
  • UP Capital: Lucknow
  • CM : Yogi Aditya Nath
  • Governor : Anandiben Patel
18. हाल ही में असम सरकार द्वारा चाय बागान श्रमिकों के दैनिक मजदूरी में कितने रुपए की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है ?
- ₹50
  • Assam
  • Capital : Dispur
  • CM : Sarbananda Sonowal
  • Governor : Prof. Jagdish Mukhi


Download Current Affairs PDF


Daily Current Affairs Click Here


Weekly Current Affairs Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

 

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts