Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via



Daily Current Affairs 17-02-2021

1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को स्कॉच सीएम ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
- आंध्र प्रदेश
* CM : वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी
* Capital : 1. Amaravati 2. Visakhapatnam 3. Kurnool
* Governor : Biswabhusan Harichandan


2. पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में गरीबों और निराश्रितों के लिए रियायती दर पर मात्र ₹5 में भोजन उपलब्ध कराने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?
- माँ
* Capital : Kolkata
* CM : Mamata Banerjee
* Governor : Jagdeep Dhankhar


3. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के द्वारा पायलट पेय जल संरक्षण शुरू किया गया है, वर्तमान में आवास एवं शहरी कार्य मंत्री कौन है ?
- श्री हरदीप सिंह पुरी


4. कर्नाटक सरकार ने हाल ही में किस कन्नड़ अभिनेता को कृषि विभाग के कृषि राजदूत(Agriculture Ambassador)  के रूप में नामित किया है ?
- Darshan, यह एक कन्नड़ अभिनेता है
* Capital : Bengaluru
* CM : B.S.Yediyurappa


5. हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश का तीसरा संस्करण (10000 शब्दों का)  लॉन्च किया गया वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कौन है ?
- थावरचंद गहलोत
* संबंधित वेबसाइट लिंक : https://webcast.gov.in/msje
* पहला संस्करण 3000 शब्दों का 2018 में, दूसरा संस्करण 6000 शब्दों का 2019 में लांच हुआ था


6. मझगांव डॉक शिवबिल्डर्स लिमिटेड(MDL) ने हाल ही में कौन सी सबमरीन भारतीय नौसेना को वितरित किया ?
- 'INS करंज'


7. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाया गया पुदुचेरी का उप राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ?
- तमिलिसाई सौंदराराजन, जो वर्तमान में तेलंगाना का राज्यपाल भी है


8. हाल ही में कांगो के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है ?
- जीन-मिशेल समा लुकोंडे क्यंगे
* Congo Capital : Kinshasa
* Currency : Congolese Franc


9. 'पैक मैन' के नाम से प्रसिद्ध और भारत पाक युद्ध की अनुभवी सेवानिवृत्त मेजर जनरल का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या है ?
- बी. के. महापात्रा


10. हाल ही में CEAT Tyres का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?
- अभिनेता राणा दग्गुबाती


11. हाल ही में जाने-माने कानूनविद और बिहार झारखंड के पूर्व राज्यपाल का निधन हो गया है उनका नाम क्या है ?
- M. Rama jois


12. विश्व व्यापार संगठन(WTO) के 7वें  महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- Ngozi Okonjo-Lweala
* वे इस पद पर बनने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी बनी है
* WTO : World Trade Organization
* WTO Established : 1 जनवरी 1995
* HQ : जेनेवा, स्वीटजरलैंड


13. हाल ही में भारत के किस क्रिकेटर ने सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है ?
- नमन ओझा


14. भारत में MSME और स्टार्टअप के लिए डिजिटल भुगतान को और अधिक आसान बनाने के लिए मास्टर कार्ड किसके साथ समझौता किया है ?
- RazorPay


15. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 के स्तर पर बैंक ऋण में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
- 90%


16. रक्षा मंत्री ने ऑनलाइन नागरिक सेवाओं हेतु किस नाम से एक पोर्टल की शुरूआत किया ?
- ई-छावनी पोर्टल
* रक्षा मंत्री : श्री राजनाथ सिंह


17. एशियन डेवलपमेंट बैंक(ADB), भारत में COVID-19 से हुई छाती को पूर्ति करने के लिए किसके साथ 13.7 US$(100 करोड़) के ऋण वित्त पोषण समझौते पर हस्ताक्षर किया है या गया है ?
- मेदांता
* Medanta HQ : गुड़गांव, हरियाणा
* ADB : Asian Development Bank
* ADB established : 1966
* ADB HQ : Mandaluyong, Manila, Philippines
* ADB President : Masatsugu Asakawa


18. हाल ही में किस भारतीय नागरिक को यूनाइटेड नेशंस कैपिटल डेवलपमेंट फंड(UNCDF) की कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया है ?
- प्रीति सिन्हा
* UNCDF : United Nations Capital Development Fund


19. HCL Technologies ने साइबर सुरक्षा में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
- IIT Kanpur
* HCL HQ : Noida, UP
* HCL CEO & MD : Roshni Nadar Malhotra


20. हाल ही में किसे अभयारण्य लाइफटाइम सर्विस अवार्ड 2020 से पुरस्कृत किया गया है ?
- ऐस थियोडोर भास्करन


21. धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर स्टार स्प्रिंटर हिमा दास को किस राज्य सरकार ने डीएसपी बनाने का घोषणा किया है ?
- असम
* Assam Capital : Dispur
* CM : Sarbananda Sonowal
* Governor : Prof. Jagdish Mukhi


22. हाल ही में यूरोपीय संघ के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार के रूप में अमेरिका को पीछे छोड़ कौन सा देश शिर्ष स्थान पर आ गया है ?
- चीन


Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download


Weekly Current Affairs Click Here



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts