Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 09/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में किस दिन 'विश्व प्रवासी पक्षी दिवस' मनाया गया?
9 अक्टूबर
  • 'विश्व प्रवासी पक्षी दिवस' का विषय (Theme) 2021: Single, Fly, Soar - Like a Bird!
  • प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे शनिवार तथा अक्टूबर महीने के दूसरे शनिवार को प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'विश्व प्रवासी पक्षी दिवस' मनाया जाता है |

2. हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के द्वारा सतत कपास उत्पादन किस क्षेत्र में बढ़ावा के लिए किस देश के साथ समझौता किया गया है?
- जर्मनी
  1. 7 अक्टूबर 2021 को 'विश्व कपास दिवस' के अवसर पर कपड़ा मंत्रालय के द्वारा सतत कपास उत्पादन क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जर्मनी के साथ समझौता किया गया |
  2. केंद्रीय कपड़ा मंत्री: श्री पीयूष गोयल
  • पीयूष गोयलवर्तमान में निम्न मंत्रालय को संभाल रहे हैं:-
  • Minister of Commerce and Industry
  • Minister of Consumer Affairs
  • Minister of Food and Public Distribution
  • Minister of Textiles

3. हाल ही में क्रिप्टो प्लेटफार्म 'CoinSwitch KUBER' ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- रणवीर सिंह

4. हाल ही में केंद्रीय बंदरगाह जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री के द्वारा बंदरगाह से संबंधित जानकारी और आसान पहुंच को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मोबाइल एप लांच किया गया है?
- MyPortApp
केंद्रीय बंदरगाह जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री: सर्वानंद सोनेवाल

5. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा 'मिशन कवच कुंडल' लॉन्च किया गया है?
- महाराष्ट्र
  1. महाराष्ट्र सरकार के द्वारा प्रत्येक दिन 15 लाख से अधिक लोगों को COVID-19 टीकाकरण करने के उद्देश्य से 'मिशन कवच कुंडल' का शुभारंभ किया गया है |
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • Formation: 01 May 1960
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

6. हाल ही में किस दिन 'विश्व डाक दिवस' मनाया गया?
9 अक्टूबर
  • 'विश्व डाक दिवस' का विषय (Theme) 2021: 'Innovate to recover'
  • वर्ष 1969 में पहली बार 'विश्व डाक दिवस' मनाया गया था |

7. हाल ही में किस राज्य ने भारत का पहला स्मार्टफोन आधारित ई-वोटिंग समाधान लॉन्च किया है?
- तेलंगाना
  • तेलंगाना मे भारत का पहला स्मार्टफोन आधारित ई-वोटिंग समाधान लॉन्च किया है जिसका परीक्षण अभी जरी है |
  • इस समाधान से COVID-19 या शारीरिक रूप से अक्षम लोगो को सहायता मिलेगी |

8. हाल ही में किस राज्य में 'बथुकम्मा उत्सव' मनाया गया?
तेलंगाना
  1. 'बथुकम्मा उत्सव' तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जो दशहरा उत्सव का ही एक हिस्सा है |
  2. 'बथुकम्मा उत्सव' पृथ्वी जल और मनुष्यों के बीच संबंध माना जाता है |
  3. 'बथुकम्मा' का अर्थ 'जीवन की देवी' है |
  • Telangana
  • Capital: Hyderabad
  • Formation: 02 June 2014
  • CM: K. Chandrasekhar Rao





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts