Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 21/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में कहां भारत का पहला 'ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट' स्थापित करने का घोषणा हुआ है?
- मथुरा
  1. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट स्थापित किया जाएगा
  2. इसके द्वारा 250 MW बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

2. हाल ही में जारी ICC वूमेन ODI प्लेयर रैंकिंग में कौन शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- मिताली राज
  • वूमेन T20 रैंकिंग में भी भारत से ही शेफाली वर्मा शीर्ष स्थान पर हैं
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:…?...

3. हाल ही में किस देश ने विश्व की सबसे तेज 'मैग्लेव ट्रेन' का अनावरण किया है?
- चीन
  • यह मैगलेव ट्रेन 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है
  • यह ट्रेन विद्युत चुंबकीय बल का उपयोग करते हुए बिना किसी संपर्क के ट्रैक के ऊपर चलेगी
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

4. हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का विकास दर कितने प्रतिशत अनुमान लगाया गया है?
- 10%
  • इससे पहले एशियाई विकास बैंक ने भारत का विकास दर 11% अनुमान लगाया था
  • ADB: Asian Development Bank
  • Established: 1966
  • HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
  • President: Masatsugu Asakawa

5. तेलंगाना सरकार ने दलित परिवार का आर्थिक सहयोग करने के लिए कौनसा योजना लॉन्च करने का घोषणा किया है?
- दलित बंधु
  • इस योजना के लिए योग्य परिवार को 10 लाख रुपए का सहयोग राशि प्रत्यक्ष रूप से उनके बैंक अकाउंट में जमा किया जाएगा
  • Telangana 
  • Capital: Hyderabad
  • CM: K. Chandrasekhar Rao
  • Governor: Tamilisai Saundrajan

6. हाल ही में किस दिन 'बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस' मनाया गया?
- 19 जुलाई
  • सर्वप्रथम 19 जुलाई 1969 को ₹50 करोड़ से अधिक जमा राशि वाले बैंकों का भारत में एक साथ 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था
  • पुनः 1980 में छह अन्य बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था
  • भारत में सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में किया गया था

7. हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने 'कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप' जीता है?
- अमन गुलिया
  • भारतीय पहलवान अमन गुलिया और सागर जगलान 'कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप' अपने नाम किया है
  • 'कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप' का आयोजन बुडापेस्ट के हंगरी में किया गया था

8. हाल ही में किसे हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
- एरियल हेनरी
  • Haiti
  • Capital: Port-au-Prince
  • Currency: Haitian Grourde

9. हाल ही में किस गांव को केरल की पहली 'बुक विलेज' का पुरस्कार दिया गया है?
- पेरुमकुलम
  • इस गांव के द्वारा लोगों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए जन अभियान चलाया जाता है
  • Kerala
  • Capital: Thiruvananthapuram
  • CM: Pinarayi Vijayan
  • Governor: Arif Mohammad Khan

10. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा 'स्टैंड अप इंडिया स्कीम' को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
- 2025
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है
  • इस योजना का शुरुआत वर्ष 2016 में किया गया था
  • इस योजना के तहत 10 लाख से एक करोड़ रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है

11. हाल ही में किस शैक्षणिक संस्थान ने ऑक्सीजन को बचाने के लिए "AMLEX" नामक पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित किया है?
- IIT Ropar

12. हाल ही में किस देश ने एक विशेष मैचमेकिंग ऐप 'हमदम' लॉन्च किया है?
- ईरान
  • ईरान में हो रहे प्रजनन दर में गिरावट के कारण विवाह को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष मैचमेकिंग एप 'हमदम' लांच किया गया है
  • ईरान द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान में ईरानी महिलाओं में प्रजनन दर में 25% की कमी होने के बाद यह कदम उठाया गया है
  • Iran
  • Capital: Tehran
  • Currency: Iranian rial

13. हाल ही में पेरू के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
- पेड्रो कैस्टिलो
  • Peru Capital: Lima
  • Currency: Peruvian Sol
  • President: Pedro Castillo

14. हाल ही में कौन नवजात बच्चों में श्रवण हानि के प्रभावी प्रबंधन में मदद के लिए "SOHUM" तकनीक लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
- पंजाब
  • SOHUM: Automated Auditory Brainstem Response System
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts