Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 19/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में 'Cannes Film Festival 2021' में किस भारतीय निर्देशक को 'ओइल डी’ओर' (गोल्डन आई) पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
- पायल कपाड़िया
  • यह पुरस्कार उनके वृत्तचित्र 'ए नाइट ऑफ नोइन नथिंग' के लिए प्रदान किया गया है
  • 'Cannes Film Festival' का यह 74वा संस्करण है
  • 'Cannes Film Festival 2021 का आयोजन फ्रांस में किया गया है
  • Palme d'Or Award: Titane
  • Best Director: Leos Carax (for 'Annette')
  • Best Actor: Caleb Landry Jones (for 'Nitram')
  • Best Actress: Renate Reinsve (for 'Worst Person the World')

2. हाल ही में हरेला फेस्टिवल किस राज्य में मनाया गया?
- उत्तराखंड
  • उत्तराखंड में नई फसल आने की खुशी में प्रत्येक वर्ष हरेला उत्सव मनाया जाता है
  • Uttarakhand
  • Capital: 1. Dehradun(winter) 2. Gairsain(Summer)
  • Chief Minister: पुष्कर सिंह धामी
  • Governor: बेबी रानी मौर्या

3. हाल ही में किस दिन 'नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस' मनाया गया?
- 18 जुलाई
  1. यह दिवस नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस (18 जुलाई 1918) पर प्रत्येक वर्ष 'नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस' मनाया जाता है
  2. नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति थे
  3. नेल्सन मंडेला राष्ट्रपति बनने से पूर्व दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद जैसी समस्या को दूर करने के लिए अपना अहम योगदान दिया
  4. यह दिवस पहली बार 18 जुलाई 2010 को संयुक्त राष्ट्र संघ के पहल पर मनाया गया था
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

4. हाल ही में किसे 'इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया' (IAMAI) का अध्यक्ष बनाया गया है?
- संजय गुप्ता
  • संजय गुप्ता गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं
  • Google
  • Established: 04 September 1998
  • HQ: Mountain View, California, United States
  • CEO: Sundar Pichai (Indian)😎

5. हाल ही में 'Cannes Film Festival 2021' में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया है?
- Murina
  • 'Cannes Film Festival' का यह 74वा संस्करण है
  • 'Cannes Film Festival 2021 का आयोजन फ्रांस में किया गया है
  • Palme d'Or Award: Titane
  • Best Director: Leos Carax (for 'Annette')
  • Best Actor: Caleb Landry Jones (for 'Nitram')
  • Best Actress: Renate Reinsve (for 'Worst Person the World')

6. हाल ही में किस भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर के द्वारा 'Sparkassen Trophy' जीता गया है?
- विश्वनाथन आनंद
  • 'Sparkassen Trophy' का आयोजन जर्मनी के डॉर्टमुंड में किया गया था
  • विश्वनाथन आनंद ने रूस के 'Vladimir Kramnik' को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम किया है

7. हाल ही में ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2021 का खिताब किसने जीता है?
लुईस हैमिल्टन
  • लुईस हैमिल्टनब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर है
  • लुईस हैमिल्टन मोनाको के फेरारी ड्राइवर 'Charles Leclerc' को हराकर यह खिताब अपने नाम किया

8. हाल ही में किस भारतीय संस्था को "UNDP Equator Prize" प्रदान किया गया है?
- स्नेहाकुंज ट्रस्ट
  1. "UNDP Equator Prize" दो भारतीय संगठनों 'अधीमलाई पझंगुडियिनरी और स्नेहाकुंज ट्रस्ट' सहित 10 संगठनों को को प्रदान किया गया है
  2. यह पुरस्कार उनके संरक्षण और जैव विविधता के क्षेत्र में काम के लिए दिया गया है
  • UNDP: United Nations Development Programme 
  • Established: 22 November 1965
  • HQ: New York
  • President: Achim Steiner

9. हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में FDI की सीमा कितने प्रतिशत कर दी है?
- 74%
  • FDI: Foreign Direct Investment
  • PFRDA: Pension Fund Regulatory and Development Authority
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) जो पहले 49% था उसे बढ़ाकर 74% कर दिया गया है

10. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में कितने नए सदस्य जुड़े हैं?
- तीन
  1. हाल ही में आईसीसी में मंगोलिया, तजाकिस्तान और स्विट्जरलैंड नए सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं
  2. नए सदस्यों के जुड़ने के बाद अब आईसीसी में कुल 106 सदस्य हो गए हैं
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:…?...






Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts