Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 18/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में कहां भारत का पहला भिक्षु  फल उत्पादन अभ्यास शुरू किया गया?
- कुल्लू
हाल ही में कहां भारत का पहला भिक्षु  फल उत्पादन अभ्यास शुरू किया गया
  1. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारत का पहला भिक्षु फल उत्पादन अभ्यास शुरू किया गया है
  2. यह फल चीन से लाया गया है
  3. यह फल अपने गुणों के लिए गैर कैलोरी प्राकृतिक स्वीटनर (चीनी से भी ज्यादा मीठा) के रूप में जाना जाता है
  • Himachal Pradesh
  • Capital: Shimla (Summer), Dharamshala (Winter)
  • CM: Jai Ram Thakur
  • Governor: राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

2. हाल ही में Google के द्वारा भारत में कहां अपना 'Google Cloud Region' स्थापित करने का घोषणा किया है?
- Delhi NCR
  1. दिल्ली एनसीआर में स्थापित गूगल क्लाउड रीजन भारत और एशिया पेसिफिक में सेवाएं प्रदान करेगा
  2. इससे पहले भारत में पहला गूगल क्लाउड मुंबई में अवस्थित है
  3. वर्तमान में कुल 26 गूगल क्लाउड रीजन पूरे विश्व में स्थापित है
  • Google
  • Established: 04 September 1998
  • HQ: Mountain View, California, United States
  • CEO: Sundar Pichai (Indian)😎

3. हाल ही में जारी पुस्तक "The India Story" किसके द्वारा लिखा गया है?
- बिमल जालान
  1. बिमल जालान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर है
  2. इस पुस्तक में भारतीय अर्थव्यवस्था का इतिहास और वर्तमान राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डाला गया है
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट' योजना लॉन्च करने का घोषणा किया है?
- हरियाणा
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लॉन्च किया जा रहा है
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: बंडारू दत्तात्रेय

5. हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति के रूप में फिर से किसने शपथ लिया है?
- बशर अल-असद
  • बशर अल-असद चौथे बार सीरिया के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया है
  • Syria
  • Capital: Damascus
  • Currency: Syrian pound
  • President: Bashar al-Assad

6. हाल ही में लेबनान के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है?
- Saad Hariri
  • Saad Hariri, द्वारा विश्वास मत ना हासिल कर पाने और सरकार बनाने में असफल रहने के कारण इस्तीफा दिया गया
  • Lebanon
  • Capital: Beirut
  • Currency: Lebanese Pound

7. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए किस नाम से एक ही उच्च न्यायालय बनाया गया है?
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • Ladakh's Lt Governor: RK Mathur

8. हाल ही में किस दिन 'विजय दिवस' मनाया गया?
- 16 जुलाई
  • 16 जुलाई 2021 को विजय दिवस का 50वा सालगिरह मनाया गया
  • भारत सरकार द्वारा 2021 का विजय दिवस को "स्वर्णिम विजय वर्ष" के रूप में मनाया जा रहा है
  • 16 दिसंबर 1971 को 93000 पाकिस्तानी सेना ढाका में भारतीय सेना के समक्ष समर्पण कर दिया था






Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts