Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 17/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में 'इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च' (ICAR) ने किसानों के लिए कौनसा प्लेटफार्म लांच किया?
- किसान सारथी
  1. ICAR ने अपना 93rd स्थापना दिवस मनाया तथा किसानों के लिए सही समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 'किसान सारथी' प्लेटफार्म लांच किया
  2. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर
  • ICAR: Indian Council of Agricultural Research
  • Established: 16 July 1929
  • HQ: New Delhi

2. हाल ही में किस दिन 'विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस' मनाया गया?
- 17 जुलाई
  • यह दिवस 17 जुलाई 1998 के रोम संविधी को अपनाने के वर्षगांठ पर मनाया जाता है इसी संधि के आधार पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय बनाया गया था

3. हाल ही में भारत का कौनसा जिला "National Silver SKOCH Award" जीता है?
- कछार
  1. कछार, असम राज्य में एक जिला है
  2. वहां 'पुष्टि निर्भौर' अभियान चलाया जा रहा है जिसका अर्थ 'पोषण पर निर्भर' है
  3. 'पुष्टि निर्भौर', के तहत गांव में, घरों में पोषक उद्यानों के आयोजन के लिए परिवर्तन और विकास पर कार्य किया जाता है
  • Assam
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

4. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बिक्री के मामले में कौन विश्व की नंबर दो स्मार्टफोन कंपनी बन गई है?
- Xiaomi
  • Xiaomi एक चाइनीस मोबाइल फोन कंपनी है
  • Founded: 6th April 2010
  • HQ: Beijing, China

5. हाल ही में यूनिसेफ के महानिदेशक पद से किसने इस्तीफा दे दिया है?
- Henrietta H. Fore
  • UNICEF: United Nation Children’s Fund
  • Established: 11 December 1946
  • HQ: New York
  • President: …?...

6. हाल ही में किस दिन "सोशल मीडिया गिविंग डे" मनाया गया?
- 15 जुलाई
  • इस दिन का उद्देश्य सोशल मीडिया को एक मंच के रूप में बढ़ावा देना है ताकि दान में मदद की जा सके और धन उगाहने के महत्व पर जन चेतना को दान करने और बढ़ाने में सहायता मिल सके।

7. हाल ही में भारत, श्रीलंका और मालदीव के द्वारा समुद्री सुरक्षा के लिए कौनसी संयुक्त अभ्यास किया गया?
- TTX-2021
  • इस अभ्यास का आयोजन समुद्री युद्ध केंद्र, मुंबई में किया गया
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • उप-प्रमुख: एडमिरल रवनीत सिंह
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

8. हाल ही में जाने-माने वास्तुकार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के संस्थापक का देहांत हो गया, उनका नाम क्या है?
- Gira Sarabhai

9. हाल ही में कौनसी बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना में शामिल किया गया?
- MH-60R
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • उप-प्रमुखएडमिरल रवनीत सिंह
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

10. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने किस नाम से बिटकॉइन आधारित व्यवसाय शुरू किया है?
- TBD
  • Twitter
  • Established: 21 March 2006
  • HQ: San Francisco, California, USA
  • CEO: Jack Dorsey

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10% आरक्षण की घोषणा किया है?
- आंध्र प्रदेश
  1. आंध्र प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा खासकर कापू समुदाय के लिए राज्य सरकार के नौकरियों में 10% आरक्षण का घोषणा किया है
  • Andhra Pradesh
  • CM: Y. S. JaganMohan Reddy
  • Capital: 1. Amaravati (Legislative: विधायी) 2. Visakhapatnam (Executive: कार्यपालक) 3. Kurnool (Judicial: न्यायिक)
  • Governor: Biswabhusan Harichandan

12. हाल ही में पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- दानिश सिद्दीकी
  • अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई के दौरान रिपोर्टिंग करते समय इनकी मृत्यु हो गई
  • दानिश सिद्दीकी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी 'Reuters' में फोटो पत्रकार थे
  • इन्हें वर्ष 2018 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पेंशन लाभार्थियों के लाइफ सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए 'Face Recognition App' लॉन्च किया है?
- मेघालय
  • Meghalaya
  • Capital: Shillong
  • CM: Conrad K. Sangma
  • Governor: Satya Pal Malik





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts