Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 16/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिव्यांग खिलाड़ियों को नौकरी देने का घोषणा किया है?
- गुजरात
  1. अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को गुजरात सरकार ने नौकरिया देने का निर्णय लिया है|
  2. खेल के प्रति प्रोत्साहन के लिए गुजरात सरकार ने यह कदम उठाया है|
  • Gujrat Capital: Gandhinagar
  • CM: Vijay Rupani
  • Governor: Acharya Devvrat

2. हाल ही में 'रुद्राक्ष' नामक इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया है?
- वाराणसी
  1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में इस 'रुद्राक्ष' नामक इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया|
  2. यह केंद्र अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य से बनाया गया है|
  3. यह केंद्र लोगों के बीच सांस्कृतिक सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने में सहायता करेगा|
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

3. हाल ही में किस राज्य के द्वारा 'इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना'  शुरू किया गया है?
- कर्नाटक
  1. इस योजना के तहत किफायती परिवहन व्यवस्था प्रदान किया जाएगा|
  2. इस योजना के द्वारा स्वरोजगार में बढ़ोतरी, इंधन संरक्षण और यात्रा समय को कम करने में सहयोग मिलेगा|
  3. इस इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी के द्वारा अधिकतम 10 किलोमीटर तक का सेवा प्रदान किया जाएगा|
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • CM: B.S.Yediyurappa
  • Governor: थावरचंद गहलोत

4. हाल ही में कहां भारत का पहला 'अनाज ATM' (Grain ATM) स्थापित किया गया है?
- गुरुग्राम
  1. हरियाणा के गुरुग्राम में अनाज एटीएम स्थापित किया गया जिसकी सहायता से उपभोक्ता लंबी कतारों में खड़ा हुए बिना राशन प्राप्त कर सकते हैं|
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: बंडारू दत्तात्रेय

5. हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्री के द्वारा आदिवासियों के बीच COVID-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने के लिए कौनसी अभियान का शुरुआत किया गया है?
- 'COVID टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम'
  • इस अभियान को सफल बनाने के लिए 45000 वन धन विकास केंद्र TRIFED के द्वारा खोला जाएगा|
  • TRIFED: Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India Limited
  • Minister of Tribal Affairs: Shri Arjun Munda

6. हाल ही में किस नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित शिकायत प्रबंधन एप्लीकेशन लांच किया गया है?
- CPGRAMS
  • CPGRAMS: Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System
  • इस एप्लीकेशन को वर्तमान केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा लांच किया गया|
  • यह एप्लीकेशन रक्षा मंत्रालय तथा IIT-कानपुर के सहयोग से विकसित किया गया है|
  • यह एप्लीकेशन शिकायतकर्ता की शिकायत को समझने और शिकायतों की पुनरावृति की पहचान करने में सक्षम है|

7. हाल ही में BRICS' श्रम एवं रोजगार मंत्रीयों की 7वीं बैठक में किस भारतीय मंत्री के द्वारा अध्यक्षता की गई?
- भूपेंद्र यादव
  • भूपेंद्र यादव: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China

8. हाल ही में भारत का पहला "POD Taxi" सेवा का शुरुआत कहां किया गया है?
- नोएडा फिल्म सिटी
  • नोएडा फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच भारत का पहला "POD Taxi" सेवा का शुरुआत किया गया है|
  • 14 किलोमीटर की दूरी के लिए यह पहली "POD Taxi" सेवा शुरू की गई है|

9. हाल ही में आरबीआई ने 'शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड' का लाइसेंस रद्द कर दिया है, वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर कौन है?
- शक्तिकांत दास
  1. 'शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड', महाराष्ट्र के लातूर जिले में अपनी सेवा देती है|
  2. इस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण ग्राहकों के जमा राशि समय पर भुगतान नहीं कर पा रही है तथा इस बैंक के पास लाभ उपार्जन की कोई संभावना नहीं है इस कारण आरबीआई ने यह कदम उठाया है|
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

10. हाल ही में किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर पैनल फार्मो में से एक का अनावरण किया?
- सिंगापुर
  • Singapore
  • Capital: Singapore City
  • Currency: Singapore Dollar

11. हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और जाने-माने अभिनेत्री का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- सुरेखा सिकरी
  • सुरेखा सिकरी को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है
  • वह अनेकों फिल्म तथा टीवी कार्यक्रम जैसे तमस, जुबेदा, बधाई हो, बालिका वधू इत्यादि ने ख्याति प्राप्त अभिनय किया है

12. हाल ही में पाकिस्तान की पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- ममनून हुसैन
  • Pakistan
  • Capital: Islamabad
  • Currency: Pakistani Rupee
  • PM: Imran Khan
  • President: Arif Alvi






Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts