Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 15/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
झूठा ही सही किसी किसी का ख्याल आता नहीं किसी किसी का झूठा नहीं खाया तो उसी कारण होता है







1. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस रेलवे स्टेशन' कर दिया गया है?
- मण्डुवाडीह
  • मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में है
  • मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन का नया स्टेशन कोड 'BSBS' है
  • भारत में सबसे पहली ट्रेन बॉम्बे के बोरी बंदर स्टेशन से थाने स्टेशन के बीच 34 किलोमीटर दूरी के लिए 16 अप्रैल 1853 में चलाई गई थी |
  • रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में हुई थी |
  • भारत के पहले रेल मंत्री: जॉन मथाई
  • वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री: Shri Ashwini Vaishnaw

2. इजराइल में दूतावास खोलने वाला कौन पहला खाड़ी देश बन गया है?
- UAE
  • United Arab Emirates (UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan
  • :
  • Israel
  • Capital: Jerusalem
  • Currency: Israeli New Shekel
  • PM: Naftali Bennett
  • President: इसाक हर्ज़ोग

3. हाल ही में किस देश ने अपने परिवहन प्रणालियों को डीकार्बोनाइज करने का घोषणा किया है?
- ब्रिटेन
  1. ब्रिटेन के द्वारा हाल ही में वर्ष 2040 तक सभी प्रदूषणकारी सड़क वाहनों की बिक्री को समाप्त करने और वर्ष 2050 तक विमानन क्षेत्र को शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य को पूरा करने का योजना का अनावरण किया है
  2. COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन के द्वारा नवंबर 2021 में किया जाएगा
  • United Kingdom
  • Capital: London
  • Currency: Pound Sterling
  • PM: Boris Johnson

4. हाल ही में किनके द्वारा टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के लिए ऑफिशियल सॉन्ग 'Cheer4India: Hindustani Way' लांच किया गया है?
- अनुराग ठाकुर
  1. इस गीत को केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के द्वारा लांच किया गया
  2. इस गीत को 'एआर रहमान और अनन्या बिरला' के द्वारा लिखा और गाया गया है
  3. टोक्यो ओलंपिक 2021 का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच जापान के टोक्यो में किया जाएगा
  • IOC: International Olympic Committee
  • Established: 23 June 1894
  • HQ: लॉज़ेन (Lausanne), Switzerland
  • President: Thomas Bach

5. हाल ही में किस दिन "विश्व युवा कौशल दिवस" मनाया गया?
- 15 जुलाई
  • Theme 2021: Reimaging Youth Skills Post-Pandemic
  • युवाओं के कौशल, रोजगार, उद्यमशीलता और उनके द्वारा वर्तमान वैश्विक चुनौतियां के बीच सामंजस्य बनाने की कला को पहचानने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को 'विश्व युवा कौशल दिवस' मनाया जाता है

6. हाल ही में किसे राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त किया गया है?
- पीयूष गोयल
  • पीयूष गोयल, वर्तमान में निम्न मंत्रालय को संभाल रहे हैं:-
  1. Minister of Commerce and Industry
  2. Minister of Consumer Affairs
  3. Minister of Food and Public Distribution
  4. Minister of Textiles

7. हाल ही में किस राज्य ने "मथरू कवचम" अभियान शुरू करने का घोषणा किया है?
- केरल
  • इस अभियान के तहत राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा
  • Kerala
  • Capital: Thiruvananthapuram
  • CM: Pinarayi Vijayan
  • Governor: Arif Mohammad Khan

8. हाल ही में भारत सरकार ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
- डेनमार्क
  • Denmark
  • Capital: कोपनहेगन
  • Currency: डेनिश क्रोन

9. हाल ही में कौन सबसे तेज '14 ODI  शतक' बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है?
- बाबर आजम
  1. बाबर आजम, पाकिस्तान की क्रिकेट खिलाड़ी है जो 81वें  पारी में इस मुकाम को पूरा किया
  2. बाबर आजम, हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका), विराट कोहली (भारत), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा अपने नाम किया है
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:…?...

10. इटली की एक बड़ी चश्मे की कंपनी 'Vogue Eyewear' ने किसे भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- तापसी पन्नू
  • तापसी पन्नू जाने-माने बॉलीवुड अभिनेत्री हैं

11. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दिया है?
- Mastercard
  1. मास्टरकार्ड एक पेमेंट नेटवर्क प्रोसेसर और कार्ड सर्विस प्रदाता है
  2. मास्टरकार्ड द्वारा डाटा संग्रहण पर निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण आरबीआई ने यह कदम उठाया है
  • MasterCard
  • Established: 16 December 1966
  • HQ: New York, USA
  • Chairman: Ajay Banga
  • CEO: Michael Miebach
  • :
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

12. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
- 28%

13. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस योजना को जारी रखने की मंजूरी दि है?
- आयुष मिशन
  • राष्ट्रीय आयुष मिशन को अगले 5 वर्ष तक जारी रखने का अनुमति केंद्र सरकार ने दे दी है
  • आयुष मिशन आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसे भारत में प्रचलित चिकित्सा प्रणालियों का संक्षिप्त रूप है। ये प्रणालियाँ निश्चित चिकित्सा दर्शन पर आधारित हैं और बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर स्थापित अवधारणाओं के साथ स्वस्थ जीवन जीने के तरीके का प्रतिनिधित्व करती हैं।
  • राष्ट्रीय आयुष मिशन 15 सितंबर 2014 में लांच किया गया था
  • राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जा रहा है
  • केंद्रीय आयुष मंत्री: सर्बानंद सोनोवाल

14. लद्दाख ने राज्य को पूर्ण ऑर्गेनिक बनाने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है?
- सिक्किम
  1. लद्दाख प्रशासन ने वर्ष 2025 तक राज्य को पूर्ण रूप से ऑर्गेनिक बनाने का फैसला किया है
  2. Ladakh's Lt Governor: RK Mathur
  • Sikkim
  • Capital: Gangtok
  • CM: Prem Singh Tamang
  • Governor: Ganga Prasad

15. हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला 'कमर्शियल मॉड्यूलर स्मॉल रिएक्टर' स्थापित करने का घोषणा किया है?
- चीन
  1. इस 'कमर्शियल मॉड्यूलर स्मॉल रिएक्टर' को 'Linglong One' के नाम से जाना जा रहा है
  2. इसमें 125 मेगा वाट उर्जा उत्पन्न करने का क्षमता है जो 1 बिलियन किलोवाट आवर तक बढ़ाया जा सकता है
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts