Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 14/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में भारतीय नौसेना में कौनसी पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान शामिल किया गया है?
- P-8I
  1. P-8I, अमेरिका के जाने-माने एयरोस्पेस कंपनी 'Boeing' से प्राप्त किया गया है
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • उप-प्रमुख: एडमिरल रवनीत सिंह
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

2. हाल ही में जारी पुस्तक "Urdu Poets and Writers - Gems Deccan" किसके द्वारा लिखा गया है?
- जे. एस. इफ्थेखार
  • इस पुस्तक की एक कॉपी उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा प्राप्त किया गया
  • यह पुस्तक गध और काव्य का संकलन है जो दक्कन क्षेत्र के 51 उत्कृष्ट कवियों और लेखकों के जीवन और उनके कार्यों के बारे में बताता है

3. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने 'विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026' की मेजबानी किस देश को दिया है?
- भारत
  • BWF: Badminton World Federation
  • Established: 05 July 1934
  • HQ: Kuala Lumpur, Malaysia

4. हाल ही में भारतीय भुगतान प्रणाली 'BHIM-UPI' को अपनाने वाला कौन पहला देश बन गया है?
- भूटान
  • भूटान द्वारा 'BHIM-UPI' को अपनाने से दोनों देशों के बीच भुगतान प्रणाली और आसान हो जाएगी इससे दोनों देश के आम लोगों और पर्यटकों को विशेष लाभ होगा
  • 'BHIM-UPI', NPCI के द्वारा संचालित किया जाता है
  • NPCI (Nationa Payments Corporation of India)
  • यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक एसोसिएशन का एक संयुक्त प्लेटफार्म है
  • Established: 2008
  • MD & CEO: Dilip Asbe
:
  • Bhutan
  • Capital: Thimphu
  • Currency: Bhutanese Ngultrum
  • PM: Lotay Tshering


5. हाल ही में कहां भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित करने का घोषणा किया गया है?
- गुजरात
  1. यह सोलर पार्क गुजरात के 'रण आफ कच्छ' में स्थापित किया जाएगा
  2. भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा एकीकृत कंपनी NTPC के द्वारा 4750 मेगा वाट नवीकरणीय ऊर्जा पार्क स्थापित किया जाएगा
  • NTPC: National Thermal Power Corporation
  • Established: 07 November 1975
  • HQ: New Delhi
  • Chairman & MD: Gurdeep Singh

6. हाल ही में नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- शेर बहादुर देउबा
  1. नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने शेर बहादुर देउबा को अगले प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है जिनको 30 दिनों के अंदर वोट आफ कॉन्फिडेंस में बहुमत प्राप्त करना होगा
  2. प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली के दस मई को विश्‍वासमत हारने के बाद नेपाल में संवैधानिक संकट उत्‍पन्‍न हो गया था। वे निचले सदन हाऊस ऑफ रिप्रेंसेंटेटिव में बहुमत हासिल करने में विफल रहे थे|
  • Nepal
  • Capital: Kathmandu
  • Currency: Nepali Rupee
  • PM: Sher Bahadur Deuba
  • President: Vidyadevi Bhandari

7. हाल ही में कहां भारत का पहला "ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट" स्थापित करने का घोषणा किया गया है?
- लद्दाख
  1. Ladakh's Lt Governor: RK Mathur
  2. भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा एकीकृत कंपनी NTPC के द्वारा इसे स्थापित किया जाएगा
  • NTPC: National Thermal Power Corporation
  • Established: 07 November 1975
  • HQ: New Delhi
  • Chairman & MD: Gurdeep Singh

8. हाल ही में कौन टोक्यो ओलंपिक 2021 में पहले भारतीय जिमनास्टिक जज बन गए हैं?
- दीपक काबरा
  • टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच जापान के टोक्यो में किया जा रहा है
  • The Tokyo Olympics are being held in Tokyo, Japan from July 23 to August 8.
  • IOC: International Olympic Committee
  • Established: 23 June 1894
  • HQ: लॉज़ेन (Lausanne), Switzerland
  • President: Thomas Bach

9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण हुए विधवा महिलाओं की सहायता के लिए "COVID-19 विधवा सहायता योजना" का शुरूआत किया है?
- असम
  1. इस योजना के तहत वैसी महिलाएं जिनके पति COVID-19 के कारण अब इस दुनिया में नहीं रहे उनको एकमुश्त ₹250000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी
  • Assam
  • Capital: Dispur
  • CM: Himanta Biswa Sarma
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi

10. हाल ही में किस राज्य में "आषाढ़ बोनालु उत्सव" मनाया गया?
- तेलंगाना
  1. "आषाढ़ बोनालु उत्सव'", प्रत्येक वर्ष हिंदू कैलेंडर के आषाढ़ महीने में तेलंगाना में सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए मनाया जाता है
  • Telangana Capital: Hyderabad
  • CM: K. Chandrasekhar Rao
  • Governor: Tamilisai Saundrajan

11. हाल ही में किस देश ने जल विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए भारत के साथ समझौता किया है?
- नेपाल
  1. नेपाल के संखुवासभा और बिहार के भोजपुर जिले के बीच 679 मेगावाट लोवर अरुण विद्युत परियोजना के लिए नेपाल सरकार ने भारत के साथ 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है
  • Nepal
  • Capital: Kathmandu
  • Currency: Nepali Rupee
  • PM: Sher Bahadur Deuba
  • President: Vidyadevi Bhandari

12. हाल ही में जाने-माने पूर्व WWE रेसलर का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
पॉल ओर्नडोर्फ
  • पॉल ओर्नडोर्फ एक प्रसिद्ध अमेरिकी पेशेवर पहलवान थे
  • पॉल ओर्नडोर्फ एक अन्य उपनाम 'मिस्टर वंडरफुल' से जाने जाते थे

13. हाल ही में जारी पुस्तक "द लॉन्ग गेम हाउ द चाइनीस नेगोशिएट विद इंडिया" किनके द्वारा लिखा गया है?
- विजय केशव गोखले
  1. विजय केशव गोखले पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं
  2. इस पुस्तक में चीन के द्वारा भारत के साथ राजनयिक व्यवस्था, स्थिति के बारे में चर्चा किया गया है
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

14. हाल ही में कौन T20 मैच में 14000 रन पूरा करने वाला विश्व का पहला क्रिकेटर बन गया है?
- क्रिस गेल
  1. क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम के तरफ से खेलते हैं साथ ही भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से खेलते हैं
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:...?...
15. हाल ही में कहां भारत का पहला 'राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र' बनाने का घोषणा किया गया है?
- पटना
  • इसकी स्थापना के लिए विशेषज्ञों की टीम के द्वारा 2018-19 में ही एक सर्वेक्षण किया गया था
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts