Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via

Daily Current Affairs 24-02-2021




Read in English

1. दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 की घोषणा की गई
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म: तन्हाजी
  • सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म: पैरासाइट
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अक्षय कुमार, फिल्म लक्ष्मी के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: दीपिका पादुकोण, फिल्म छपाक के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स अभिनेता: स्वर्गीय सुशांत सिंह, फिल्म दिल बेचारा के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स अभिनेत्री: कियारा आडवाणी, फिल्म गिल्टी के लिए
2. हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के पूर्व अध्यक्ष राहुल खुल्लर का निधन हो गया, वर्तमान में TRAI के अध्यक्ष कौन हैं?
- Chairman: PD Vaghela
  • TRAI: Telecom Regulatory Authority of India
  • Established: 20 February 1997
  • HQ: New Deldi
३. हाल ही में भारत के विदेश मंत्री मॉरीशस की आधिकारिक यात्रा के दौरान मॉरीशस के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किया गया, वर्तमान में भारत के केंद्रीय विदेश मंत्री कौन है?
- सुब्रमण्यम जयशंकर
  • मॉरीशस के लिए रक्षा परिसंपत्तियों की खरीद हेतु 100 मिलियन डॉलर की लाइन आफ क्रेडिट
  • Mauritius Capital: Port Louis
  • Mauritius Currency: Mauritian Rupee
  • PM: Pravind Jugnauth
4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा CRPF की इतिहास पर "राष्ट्र प्रथम 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा" पुस्तक का विमोचन किया गया, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
डॉ भुवन कुमार झा

5. केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस किस दिन मनाया गया?
- 24 फरवरी

6. हाल ही में जारी पुस्तक 'Because India comes First' के लेखक कौन है?
- राम माधव (लेखक और राजनेता)

7. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 'हुनर हाट' के 26वें संस्करण का उद्घाटन किया, इस वर्ष इस आयोजन का थीम क्या है?
- वोकल फॉर लोकल

8. 30वे 'Adriatic Pearl Boxing Tournament' में 12 पदकों के साथ भारत द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इस तालिका में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा?
- उज़्बेकिस्तान

9. केंद्र सरकार के द्वारा 'असम इंट्रा-ट्रांसमिशन सिस्टम एनहांसमेन्ट प्रोजेक्ट' के लिए किस संस्था के साथ $304 मिलियन का ऋण समझौता किया गया है?
- एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)
  • AIIB: Asian Infrastructure Investment Bank
  • Established: 2016
  • HQ: Beijing
  • President: Jin Liqun
10. DRDO ने हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
- VL-SRSAM (Vertical launch-Short Range Surface to Air Missile)
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy
11. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम जो कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, का नया नाम क्या रखा गया है?
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम

12. भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 की मेजबानी किस राज्य के द्वारा की जा रही है?
- ओडिसा
  • Odisha
  • Capital : Bhubaneswar
  • CM :Naveen Patnaik
  • Governor : Ganeshi Lal
13. हाल ही में ऑनलाइन लर्निंग एप Unacademy का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
- सचिन तेंदुलकर

14. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा है?
- नर्मदापुरम

15. हाल ही में किसे एशियाई विकास बैंक का नया प्रबंध महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
- Woochong Um
  • ADB: Asian Development Bank
  • Established: 19 December 1966
  • HQ: Mandaluyong, Metro Manila,Philippines
  • President: Masatsugu Asakawa
16. हाल ही में अटलांटिक पार करने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन बनी है?
- जैसमीन हैरिसन (21 years, United Kingdom)

17. नागालैंड में शिक्षा में सुधार के लिए भारत सरकार विश्व बैंक के साथ मिलकर कितनी राशि का ऋण समझौता किया है?
- $68 Million
  • World Bank
  • Established: 1944
  • HQ: Washington D.C., US
  • President: David Malpass

18. पुस्तक 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द जर्नी ऑफ एन एक्टर' के लेखक कौन है?
कबीर बेदी (अभिनेता)

19. बिजली क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट(TERI) ने किसके साथ समझौता किया है?
- POSOCO(Power System Operation Corporation)





Download Current Affairs PDF


Daily Current Affairs Click Here


Weekly Current Affairs Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts