Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners by Tar Education

Join us via



1. 2032 का ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने किसे नामित किया है?
- ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया

  • Australia
  • Capital: Canberra
  • Currency: Australian Dollar
  • PM: Scott Morrison
2. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करने के लिए मंजूरी दीया, यह किस राज्य में है?
उत्तर प्रदेश
  • इस एयरपोर्ट की शुरुआत होने से उत्तर प्रदेश में कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हो जाएगा
  • UP Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel
4. किस राज्य सरकार ने राज्य में पुष्प प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का घोषणा किया है?
- कर्नाटक

  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • CM: B.S.Yediyurappa
  • Governor: VajuBhai Vala
5. हाल ही में जारी पुस्तक "बेयर नेसेसिटीज: हाउ टू लिव ए जीरो वेस्ट लाइफ" के लेखक कौन है?
- टिम डी रिडर

6. दूध की खरीद बिक्री को डिजिटल बनाने के लिए एक स्टार्टअप कंपनी स्टेलप्स ने किसके साथ समझौता किया है?
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)
  • IPPB: India Post Payments Bank
  • IPPB Established : 2018
  • HQ: New Delhi
  • IPPB Tagline : आपका बैंक आपके द्वार
  • IPPB Chairman : Pradip Kumar Bisoi
  • IPPB MD & CEO : J. Venkatramu

7. एडमिरल तरुण सोबती को पूर्वी नौसेना कमान विशाखापट्टनम की फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर फ्लीट का पदभार दिया गया है, वर्तमान में नौसेना प्रमुख कौन है?
- एडमिरल करमबीर सिंह
  • नौसेना दिवस प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है
8. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आसान ऋण वितरण हेतु सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को दिशा निर्देश जारी किया है, वर्तमान में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में कौन सा राज्य शिर्ष पर है?
- उत्तर प्रदेश

9.  जाने-माने क्रिकेटर उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा किया है यह किस देश का क्रिकेट खिलाड़ी है?
- श्रीलंका

  • Capital: 1.Colombo (Executive Capital) 2.Sri Jayawardenepura Kotte (Legislative Capital)
  • Currency: Sri Lankan Rupee
  • PM: Mahindra Rajapaksa
  • President: Gotabaya Rajapaksa

10. हाल ही में जारी पुस्तक "द लास्ट लाइट ऑफ ग्लोरी डेज: स्टोरीज फ्रॉम नागालैंड" के लेखक कौन है?
- डॉ अविनाओ कीरे

11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एंटी करप्शन चैंपियंस अवार्ड किस भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता को मिला है?
- अंजलि भारद्वाज

12. बायोएशिया 2021 के 18वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
- हैदराबाद

13. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत का शीर्ष व्यापार भागीदार देश कौन रहा?
- चीन

14. भारतीय वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश में अल्पाइन पौधे की नई प्रजाति की खोज की है, इसका क्या नाम दिया गया है?
- क्रेमैनथोडियम इंडिकम

15. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी वर्षगांठ 24 फरवरी 2021 को मनाई गई, इस योजना की शुरुआत कब हुई थी?
- 24 फरवरी 2019, गोरखपुर से
  • केंद्रीय कृषि मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर
  • यह योजना शत प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है
  • किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की राशि ₹2000 की तीन किस्तों में दी जाती है
  • वित्त वर्ष 2021-22 में इस योजना के लिए ₹65000 करोड़ आवंटित किए गए हैं
16. घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आईटी हार्डवेयर की मूल्य श्रृंखला में निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार ने उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कौन है?
- श्री रविशंकर प्रसाद

17. हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला डिजिटल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया?
- केरल
  • विश्वविद्यालय का नाम: "केरल यूनिवर्सिटी ऑफ डिजिटल साइंसेज, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी"
  • Kerala Capital: Thiruvananthapuram
  • Kerala CM: Pinarayi Vijayan
  • Kerala Governor: Arif Mohammad Khan

18. हाल ही में किस राज्य में एशिया के सबसे बड़े कैटल पार्क "AIIRLAS" का उद्घाटन किया गया है?
- तमिलनाडु

19. हाल ही में किसे फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (FIEO) का अध्यक्ष चुना गया है?
डॉ ए सकथिवेल

20. केंद्रीय रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने रक्षा क्षेत्र के लिए कितनी राशि की खरीद की मंजूरी दी है?
- 13700 करोड़

21. हाल ही में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
- विजय सांपला

22. विभिन्न भुगतान प्रणाली को और सुगम बनाने के लिए हाल ही में किस बैंक ने "नम्मा चेन्नई स्मार्ट कार्ड" लॉन्च किया है ?
- ICICI Bank

23. हाल ही में जॉर्जियाई संसद ने जॉर्जिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया है?
- Irakli Garivashvili

  • Georgia
  • Capital: Tbilisi
  • Currency: Georgian Lari

24. किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने मेलबर्न, आस्ट्रेलिया में फिलिप आईलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी पहली WTA युगल खिताब जीता है?
- अंकिता रैना

25. महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु किस राज्य सरकार ने 'EBC नेस्टम' कल्याण योजना को मंजूरी दिया है?
- आंध्र प्रदेश

  • Andhra Pradesh
  • CM: Y. S. JaganMohan Reddy
  • Capital: 1. Amaravati 2. Visakhapatnam 3. Kurnool
  • Governor: Biswabhusan Harichandan

Download PDF



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts