Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via


Daily Current Affairs 20-02-2021

1. हाल ही में भारत और इंडोनेशिया की नौसेनाओं ने अरब सागर में किस नाम से अभ्यास किया ?
- 'PASSEX'
  • Indonesia
  • Capital: Jakarta
  • Currency: Indonesian Rupiah
  • President: Joko Widodo
2. हाल ही में DRDO ने राजस्थान के पोखरण में किस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
- HELINA
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy
3. हाल ही में तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है यह किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी है ?
- श्रीलंका
  • Capital: 1.Colombo (Executive Capital) 2.Sri Jayawardenepura Kotte (Legislative Capital)
  • Currency: Sri Lankan Rupee
  • PM: Mahindra Rajapaksa
  • President: Gotabaya Rajapaksa

4. स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने किसके साथ समझौता किया है ?
- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाऊंडेशन

5. गरीब परिवारों को फ्री इंटरनेट सुविधा देने के लिए केरल सरकार ने कौन सी योजना प्रारंभ की है ?
- 'KFON'
  • Kerala
  • CM: पीनारायी विजयन
  • Capital: Thiruvanthapuram
  • Governor: Arif Mohammad Khan

6. साल का पहला ग्रैंड स्लेम, ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला वर्ग में फाइनल विजेता कौन बनी है ?
- नाओमी ओसाका (जापान)
  • उपविजेता: Jennifer Brady (अमेरिका)

7. 82वी  एकल ओमेंस सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का एकल खिताब किसने जीता है ?
- मनिका बत्रा

8. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के द्वारा पुस्तक 'मावरिक ए मसीहा: ए पॉलीटिकल बायोग्राफी ऑफ एन. टी. रामा राव' का विमोचन किया गया, इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
- रमेश कुंडला (एक वरिष्ठ पत्रकार)

9. 6वा मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस 19 फरवरी 2021 को मनाया गया इस योजना की शुरुआत कब हुई थी ?
- 19 फरवरी 2015

10. प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला विश्व पैंगोलिन दिवस इस वर्ष किस तिथि को मनाया गया ?
- 20 फरवरी
  • प्रत्येक वर्ष फरवरी के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है
11. हाल ही में किस दिन 'सामाजिक न्याय का विश्व दिवस' मनाया गया ?
- 20 फरवरी

12. हाल ही में जारी पुस्तक 'स्टार स्ट्रक: कन्फेशंस आफ ए TV एग्जीक्यूटिव' के लेखक कौन है ?
- पीटर मुखर्जी, स्टार इंडिया नेटवर्क पूर्व CEO

13. प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हाल ही में कौन सी एक अभियान शुरू की गई है?
- Go Electric

14. हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 का अध्यक्ष किसे बनाया गया है जोकि इस वर्ष 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाना है ?
- सीको हाशिमोतो, जापान का पूर्व खेल मंत्री

15. हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 'वायना नेटवर्क' के साथ भागीदारी कर MSME को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ?
- महाबैंक चैनल फाइनेंसिंग योजना
  • Bank of Maharashtra
  • HQ: Pune
  • MD & CEO: A.S.Rajiv
16. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज के लिए 25 शहरों का चयन किया है, वर्तमान में आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौन है ?
- श्री हरदीप सिंह पुरी



Download Daily Current Affairs PDF


Daily Current Affairs & PDF Click Here


Weekly Current Affairs Click Here



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts