Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via


Daily Current Affairs 19-02-2021

1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी के रूप में किसका नीलामी हुआ है ?
- क्रिस मॉरिस(साउथ अफ्रीका)
  • राजस्थान रॉयल्स के द्वारा
  • 16.25 करोड़ रुपए में

2. केरल राज्य द्वारा सांप के काटने के इलाज में मदद करने के लिए किस नाम से एक मोबाइल एप लांच किया गया है ?
- 'स्नेपेडिया'

  • Kerala
  • CM: पीनारायी विजयन
  • Capital: Thiruvanthapuram
  • Governor: Arif Mohammad Khan


3. किस ब्रांड को 2021 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL T20) का टाइटल प्रायोजक (Title Sponsor) बनाया गया है ?
- Vivo
  • First IPL Played in 2008
  • BCCI: Board of Control for Cricket in India
  • Established: 04 December 1928
  • President: Saurav Ganguly
  • Secretary: Jai Shah

4. हाल ही में किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के अवर-महासचिव (Under Secretary-General) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
- उषा राव मोनेरी
  • UNDP: United Nations Development Programme 
  • Established: 22 Nevember 1965
  • HQ: New York
  • President: Achim Steiner

5. बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट ने किस नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अनुवाद सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है जो अंग्रेजी से बांग्ला में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और निर्णयों का अनुवाद करेगा ?

- Amar Vasha

  • Bangladesh
  • Capital : Dhaka
  • PM : Sheikh Hasina
  • President : Abdul Hamid


6. भारतीय वायु सेना के एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया द्वारा पुस्तक 'द एपिक बैटल ऑफ़ लोंगेवाला' की विमोचन की गई इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
- भरत कुमार


7. हाल ही में जॉर्जिया के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दीया इनका नाम क्या है ?
- जियोर्गी गखारिया
  • Jorigia
  • Capital: Tbilisi
  • Currency: Georgian Lari


8. हुंडई मोटर्स ने किस नाम से ट्रांसफार्मर जैसा रोबो लॉन्च किया है जो पृथ्वी सहित अन्य ग्रहों पर चुनौतीपूर्ण जगहों पर जाने में सक्षम होगा ?
- 'TiGER X-1'


9. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के द्वारा 2021 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कितने प्रतिशत का अनुमान लगाया है ?
- 10.2%


10. हाल ही में भारत सरकार द्वारा एक्जिमबैंकमें कितनी राशि निवेश करने की घोषणा की गई है ?
- 1500 करोड़

  • हाल ही में एक एक्जिमबैंक द्वारा सिएरा लियोन गणराज्य को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लाइन आफ क्रेडिट दिया है
  • Exim Bank : Export-Import Bank
  • Established: 1982
  • Exim Bank HQ : Mumbai
  • Chairman : कमेंट सेक्शन में जाकर आप इसका उत्तर दें



11. भारतीय जैज़  के गॉडफादर के रूप में जाना जाने वाले 'आशीष घटक' ने किस नाम से पुस्तक लिखा हैं ?
- "लुईज बैंक: ए सिम्फनी ऑफ़ लव"


12. हाल ही में उड़ीसा सरकार द्वारा विशेषकर दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए किस तीर्थ स्थल के लिए 200 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा किया गया है ?
- समलेश्वरी तीर्थ स्थल
  • Odisha
  • Capital : Bhubaneswar
  • CM :Naveen Patnaik
  • Governor : Ganeshi Lal

13. केंद्र सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र को और गति देने के लिए PLI (Production Linked Incentive) योजना को मंजूरी दी है जिस पर 5 वर्ष के लिए कुल परिव्यय 12195 करोड़ रुपए है, वर्तमान में TRAI के अध्यक्ष कौन हैं ?
- PD Vaghela
  • TRAI: Telecom Regulatory Authority of India
  • Established: 20 February 1997
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: PD Vaghela

14. Flipkart द्वारा अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी 'होस्पिकैश' देने हेतु किस इंश्योरेंस कंपनी कंपनी के साथ साझेदारी किया गया है ?
- ICICI Lombard

  • FlipKart HQ: Bengaluru
  • CEO: कल्याण कृष्णमूर्ति

15. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पीरामल समूह को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHFL) का अधिग्रहण करने का मंजूरी दिया है, वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर कौन है ?
- शक्तिकांत दास (25th)

  • RBI HQ : Mumbai
  • Established : 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Deputy Governor : 1.महेश कुमार जैन 2.विभु प्रसाद कानूनगो 3.माइकल देवव्रत पात्रा 4.एम राजेश्वर राव



16. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (UNFAO) और आर्बर डे फाउंडेशन ने भारत के किस शहर को '2020 ट्री  सिटी ऑफ वर्ल्ड' की मान्यता दी है ?
- हैदराबाद


17. हाल ही में ब्रिटेन मीट्स इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वित्त वर्ष 2019-20 में यूनाइटेड किंग्डम से $1422 मिलियन का FDI ( Foreign Direct Investment)  अंतर्वाह(Inflow) दर्ज किया है इसमें कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
- महाराष्ट्र


18. हाल ही में UNDP (यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम) द्वारा किस संस्था को ट्रांसबाउंड्री पर्यावरण से जुड़े अपराधों से निपटने हेतु 'एशिया पर्यावरण परिवर्तन पुरस्कार 2020'  दिया गया है ?
- वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB)
  • WCCB: Wildlife Crime Control Bureau)

19. हाल ही में पंजाब के किस जिले में पंजाब की पहली सौर आधारित जलापूर्ति परियोजना शुरू की गई ?
- जालंधर

  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM : Captain Amarinder Singh
  • Governor : V.P. Singh Badnore

20. हाल ही में जारी पुस्तक 'इंडियन इकोनॉमिज ग्रेटेस्ट क्राइसिस: इंपैक्ट ऑफ़ कोरोनावायरस एंड द रोड अहेड' किसके द्वारा लिखा गया है ?
- अरुण कुमार


Daily Current Affairs PDF Download


Daily Current Affairs Click Here


Weekly Current Affairs Click Here


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts