Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via



1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस कब मनाया गया ?

- 15 फरवरी

  • यह दिवस प्रत्येक वर्ष बच्चों के लिए समर्पित एक संस्था चाइल्डहुड कैंसर इंटरनेशनल(CCI) द्वारा मनाया जाता है


2. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का 73 वर्ष में निधन हो गया उनका संबंध किस राजनीतिक पार्टी से था ?

- कांग्रेस


3. हाल ही में जारी पुस्तक "Covid एंड पोस्ट Covid रिकवरी डॉक्टरीज 6- पॉइंट प्लान" किसके द्वारा लिखा गया है ?

- डॉक्टर विशाखा शिवदासानी


4. हाल ही में जारी पुस्तक "सरस्वतीज गिफ्ट" किसके द्वारा लिखा गया है ?

- कविता केन


5. इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) का किंग्स इलेवन पंजाब टीम का नाम बदलकर अब किस नाम से किया गया है ?

- पंजाब किंग्स


6. हाल ही में जारी पुस्तक अशोक सूत्र"(ASOCA: A Sutra) के लेखक कौन हैं ?

- एलन सीली


7. हाल ही में जाने-माने क्रिकेटर "फाफ डु प्लेसिस" ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है यह  किस देश की क्रिकेटर हैं ?

- दक्षिण अफ्रीका


8. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार की सुरक्षा बढ़ाने हेतु भारत, ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट 2021 में शामिल हुआ


9. हाल ही में सैंक्चुअरी लाइफटाइम सर्विस अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?

- S, Thiyodor Bhaskaran

  • यह पुरस्कार उन्हें वन्य जीव संरक्षण के लिए उनके योगदान के लिए दिया गया


10. सरकार ने व्हाट्सएप की तर्ज पर एक नया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप किस नाम से लांच किया है ?

- संदेश(Sandes)


11. हाल ही में किस ई-कमर्स कंपनी ने "ग्रुप सेफगार्ड इंश्योरेंस" की पेशकश करने के लिए ICICI  लोंबार्ड के साथ साझेदारी की है ?

- FlipKart

  • FlipKart HQ: Bengaluru
  • CEO: कल्याण कृष्णमूर्ति


12. हाल ही में किस देश की सरकार ने इस्लामिक कट्टरपंथी से मुकाबले के लिए एंटी-रेडीकलिज्म बिल को मंजूरी दी है ?

- फ़्रांस

  • France Capital: Paris
  • Currency: Euro, CPF Franc
  • President: Emmanuel Macron


13. IIT Madras और स्टार्टअप कंपनी 'Pi Beam' मिलकर किस नाम से एक चार्जेबल ई-बाइक लॉन्च किया है ?

-PiMo


14. भारत, सिविल स्पेस  गतिविधियों में सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?

- ऑस्ट्रेलिया

Australia Capital: Canberra

Currency: Australian Dollar

PM: Scott Morrison


15. Time पत्रिका की 100 उभरते लीडर्स की सूची में पांच भारतीय मूल के नागरिक को जगह मिला है

  •   1. चंद्रशेखर आजाद(भीम आर्मी के प्रमुख नेता)
  •   2. ऋषि सुनक(यूनाइटेड किंगडम के वित्त मंत्री
  •   3. शिखा गुप्ता
  •   4. अपूर्वा मेहता
  •   5. विजयागद्दे


16. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वी राज्यों में कनेक्टिविटी में सुधार करने हेतु किस राज्य में "महाबाबू ब्रह्मापुत्र" पहल की शुरुआत की ?

- असम

  • Assam Capital: Dispur
  • CM: Sarbananda Sonowal
  • Governor: Prof. Jagdish Mukhi





Daily Current Affairs PDF Download


Weekly Current Affairs Click Here



Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts