Daily Current Affairs PDF by Tar Education

Join us via



Daily Current Affairs 14-15 February 2021

1. प्रसिद्ध मांडू महोत्सव हाल ही में किस राज्य में शुरू किया गया ?

- मध्य प्रदेश

MP Capital : Bhopal

CM : Shivraj Singh Chauhan

Governor : Anandiben Patel


2. लोकसभा द्वारा हाल ही में मध्यस्था और सुलह(Arbitration and Conciliation) संशोधन विधेयक पारित किया गया वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष कौन है ?

- Om Birla


3. कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम(UNEP) के साथ समझौता करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?

- बिहार

* UNEP : United Nations Environment Programme

* UNEP Established : 05June1972

* UNEP HQ : Nairobi, Kenya 


4. पहली बार रोबोट की मदद से --?-- रामायण महाकाव्य की कहानियां दर्शाएगा ?

- थोलपावाक्कुथु

* थोलपावाक्कुथु : यह केरल का एक कठपुतली शैली है

* Kerala Capital : Thiruvananthapuram

* Kerala CM : Pinarayi Vijayan

* Kerala Governor : Arif Mohammad Khan


5. फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा कौन सी पुस्तक प्रकाशित होने वाली है ?

- मैपिंग लॉग


6. टाटा मोटर्स ने हाल ही में किसे अपना MD & CEO नियुक्त किया है ?

- Marc Llistosella

* Tata Motors HQ : Mumbai


7. हाल ही में चीन का कौन सा अंतरिक्ष यान मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया ?

- तियानवेन-1

* हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का होप मंगलयान भी मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया था


8. हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा महात्मा गांधी नेशनल फैलोशिप(MGNF) शुरू किया गया है ?

- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय(MSDE)

* MSDE : Ministry of Skill Development and Entrepreneurship

* MSDE Minister : Dr. Mahendranath Pandey


9. कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(CREDAI) ने कंस्ट्रक्शन श्रमिकों के लिए बैंक खाता खोलने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB)

* IPPB Established : 2018

* IPPB Tagline : आपका बैंक आपके द्वार

* IPPB Chairman : Pradip Kumar Bisoi

* IPPB MD & CEO : J. Venkatramu


10. हाल ही में कहां 11th राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

- पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के द्वारा

* Capital : West Bengal

* CM : Mamata Banerjee

* Governor : Jagdeep Dhankhar


11. भारत सरकार द्वारा नेपाल में तीन सांस्कृतिक विरासत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नेपाल को कितने राशि देने का घोषणा किया गया है ?

- 142 मिलियन डॉलर

Nepal Capital : Kathmandu

President : Vidyadevi Bhandari


12. हाल ही में भारत और ट्यूनीशिया व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 'भारत ट्यूनीशिया व्यापार परिषद' शुरू किया है

* ट्यूनीशिया राजधानी : ट्यूनिस

* मुद्रा : ट्यूनीशियन दिनार


13. वस्त्र मंत्री ने हाल ही में वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की वर्तमान में वस्त्र मंत्री कौन है ?

- स्मृति ईरानी


14. स्वदेशी मैपिंग पोर्टल और भू-स्थानिक सेवाओं के निर्माण के लिए ISRO और MapmyIndia ने समझौता किया

* ISRO : Indian Space Research Organisation

* HQ : Begaluru

* Chairman : K. Sivan


15. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वदेश निर्मित कौन सा टैंक सेना को सौंपा ?

- अर्जुन Mk-1A टैंक


16. IIT मुंबई ने धन जुटाने हेतु किस नाम से एक अभियान शुरू किया है ?

- 'चेरिस IIT बॉम्बे 2021'


17. मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली है ?

- पुलगोरु वेंकट संजय कुमार 

* Manipur Capital : Imphal

* CM : N. Biren Singh

* Governor : Najma Heptulla


18. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश द्वारा 28 फरवरी तक कोविड मुक्त बनने के लिए एक अभियान की शुरुआत किया है ?

- पुडुचेरी

Puducherry Capital : Puducherry

CM : V. Narayanasamy

Lieutenant Governor : Kiran Bedi


19. वित्त मंत्रालय ने तीन सरकारी बीमा कंपनियों में 3000 करोड़ रुपए निवेश करने का घोषणा किया है यह इंश्योरेंस कंपनियां कौन-कौन सी है ?

- १. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड २. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ३. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

* वित्त मंत्री : निर्मला सीतारमण


20. मीडिया वर्ग के जाने-माने हस्ती पीटर मुखर्जी के द्वारा हाल ही में कौन सी पुस्तक लिखी गई है ?

- स्टारस्ट्रक: कंफ़ेशंस ऑफ़ टीवी एग्जीक्यूटिव


21. हाल ही में इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?

- मारियो ड्रैगी(Mario Draghi)

* Italy Capital : Rome

* Currency : Euro


Please Share This Article with other Aspirants🙏🙏


Daily Current Affairs PDF Download


Weekly Current Affairs Click Here


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here


Get more General Knowledge(GK) Click Here


Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts