Railway RRB Group D Exam 17-18-2022 All Questions asked in shift 1



 



न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
Who discovered the neutron?
- जेम्स चैडविक
  • इलेक्ट्रॉन की खोज : इसकी खोज जे जे थोमसन ने 1897 में की थी, इनमें इकाई ऋणावेश (1.602×10−19C) होता है और इसका द्रव्यमान 9.109×10−31 किलोग्राम  होता है।
  • प्रोटोन के खोज कर्ता रदरफोर्ड को कहा जा सकता है, इसमें इकाई धनावेश (1.602×10−19C)  होता है और इसका द्रव्यमान  1.67262 × 1027 kgहोता है।

संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए रेड लिस्ट कौनसी संस्था जारी करती है?
Which organization issues the Red List for Threatened Species?
    - IUCN
  • IUCN: International Union For Conservation of Nature
  • Founded: 05 October 1948
  • HQ: Gland, Switzerland
  • Director-General: Bruno Oberle

वेद समाज की स्थापना कहां हुई थी?
Where was the Veda Samaj established?
- मद्रास (चेन्नई), तमिलनाडु
  • वेद समाज की स्थापना केशवचंद्र सेन ने 1864 में मद्रास में की।
  • ब्रह्म समाज: 1830 में ब्रह्म समाज को राजा राममोहन और द्वारकानाथ टैगोर ने स्थापित किया था।
  • आर्य समाज: आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आन्दोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई में मथुरा के स्वामी विरजानन्द की प्रेरणा से की थी।

किस शहर में पहला परागण पार्क खोला गया है?
In which city the first pollination park has been opened?
- हल्द्वानी

निम्नलिखित में से किस राज्य से पेरियार नदी होकर बहती है?
Through which of the following states does the Periyar River flow?
- केरल

लूसांग त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?
In which state Lusang festival is celebrated?
- सिक्किम

ओम के नियम का सूत्र क्या होता है?
What is the formula for Ohm's law?
- V= IR
V= Voltage
I= Current
R= Resistance

ओणम त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?
In which state Onam festival is celebrated?
- केरल

किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज्य व्यवस्था लागू की गई थी?
In which state the Panchayati Raj system was first implemented?
- राजस्थान
2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में

भारत के वर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है?
Who is the present Chief Economic Adviser of India?
- वी अनंत नागेश्वरण
वी अनंत नागेश्वरण, के. वी. सुब्रमण्यम के जगह पर नियुक्त किए गए हैं

पुस्तक "बापू द अनफॉरगेटेबल" किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के द्वारा लांच की गई है?
The book "Bapu the Unforgettable" has been launched by the Deputy Chief Minister of which state/UT?
- दिल्ली, मनीष सिसोदिया (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री)
  • Delhi
  • Chief Minister: Arvind Kejriwal
  • Lieutenant Governor: Vinai Kumar Saxena
  • Delhi Police Commissioner: Sanjay Arora
  • Lokayukta: Harish Chanra Mishra

भारतीय संविधान का 50वां संशोधन किस वर्ष में किया गया था?
In which year was the 50th amendment of the Indian Constitution done?
- 1984

योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Who was the first chairman of the Planning Commission?
- पं. जवाहरलाल नेहरू

स्पाइरोगाइरा पादप जगत की किस समूह से संबंधित है?
Spirogyra belongs to which group of plant kingdom?
- थैलोफाइटा

भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते हैं?
Where are tropical evergreen forests found in India?
- केरल
इसके अलावा भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन असम, बंगाल, केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों, मैसूर के पठार, अंडमान के दीपों में भी मिलते हैं |

जनवरी 2022 तक की जानकारी के अनुसार इसरो के अध्यक्ष कौन हैं?
Who is the chairman of ISRO as of January 2022?
- ऐस. सोमनाथ

आपतन कोण और परावर्तन कोण का मान कितना होता है?
What is the value of angle of incidence and angle of reflection?
- 30 डिग्री (दोनों का कोणीय मान बराबर होता है)

टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस भारतीय खिलाड़ी ने एकमात्र स्वर्ण पदक जीता है?
Which Indian player has won the lone gold medal in Tokyo Olympics 2020?
- नीरज चोपड़ा (भाला फेंक खेल प्रतिस्पर्धा में)

विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र क्या होता है?
What is the chemical formula of bleaching powder?
- CaOCL2

न्यूलैंड तालिका में पहला और अंतिम तत्व कौन सा होता है?
- पहला - हाइड्रोजन (H)
   दूसरा - थोरियम (TH)
    कूल= 56

भारतीय रेलवे की सबसे लंबी मालगाड़ी का नाम क्या है?
What is the name of the longest freight train of Indian Railways?
- बासुकी

सिनेमा के पर्दे पर कैसा प्रतिबिंब बनता है?
How is the image formed on the screen of the cinema?
- वास्तविक और उल्टा

राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन कहां किया गया है?
Where is the Commonwealth Games 2022 held?
- बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम
  • भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा इस खेल में इस वर्ष 22 स्वर्ण, 16 रजत, और 23 कांस्य पदक सहित कुल 61 पदक जीते गए हैं |
  • वर्ष 2026 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
    a) रक्त एक प्रकार का संयोजी उत्तक है
    b) अस्थि एक प्रकार का संयोजी उत्तक है
Ans. दोनों सही है

विटामिन D का वैज्ञानिक नाम क्या है?
What is the scientific name of Vitamin D?
- Calciferol

टाइफाइड किसके कारण होता है?
What causes typhoid?
- जीवाणु

जल्लीकट्टू भारत के किस राज्य का पारंपरिक बैल उत्सव है?
Jallikattu is the traditional bull festival of which Indian state?
- तमिलनाडु

विश्व का पहला परमाणु बिजलीघर किस देश में स्थापित किया गया था?
In which country was the world's first nuclear power station established?
- रूस

रक्त के थक्के जमने से संबंधित कौनसा विटामिन है?
Which vitamin is related to blood clotting?
- K

यूनेस्को का मुख्यालय कहां है?
Where is the headquarters of UNESCO?
- पेरिस
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945
  • HQ: Paris, France
  • Director-General: Audrey Azoulay

AIDS का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of AIDS?
- Acquired Immune Deficiency Syndrome
  • HIV: Human immunodeficiency virus

नवंबर 2021 के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल कौन हैं?
Who is the Governor of Karnataka as of November 2021?
- थावरचंद गहलोत
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • Formation: 01 November 1956
  • CM: Basavaraj Bommai
  • Governor: Thawar Chand Gehlot

मस्तिष्क के कितने मुख्य भाग होते हैं?
How many main parts of the brain are there?
- 3
  • संरचनात्मक रूप से, मस्तिष्क में तीन मुख्य भाग होते हैं। फोर ब्रेन (Fore Brain), मिड ब्रेन (Mid Brain) और हिंद (Hind Brain) ब्रेन।

जठर ग्रंथि द्वारा स्रावित प्रोटीन पाचक एंजाइम का नाम क्या है?
What is the name of the protein-digesting enzyme secreted by the gastric gland?
- पेप्सिन

जानवरों के लिए पहली वैक्सीन कौनसी बनी थी?
What was the first vaccine made for animals?
- Carnivak
  • रूस के द्वारा

विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?
When is World Wetlands Day observed?
- 2nd January

राष्ट्रीय आपातकाल किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है?
The national emergency is imposed under which article?
- 352
  • राष्ट्रीय आपातकाल अनुच्छेद 352
  • राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद 356
  • वित्तीय आपातकाल अनुच्छेद 360

भारत में सबसे पहली बार बोरीबंदर और थाने के बीच कुल कितनी किलोमीटर के लिए ट्रेन चलाई गई थी?
For the first time in India, how many kilometers was the train run between Bori Bunder and Thane?
- 34 km (1853 में लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल में)

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नया नाम क्या रखा गया है?
What is the new name of Rajiv Gandhi Khel Ratna Award?
- मेजर ध्यान चंद पुरस्कार

किस समिति के सुझाव पर भारतीय रेलवे में 1978 में विद्युतीकरण की परियोजनाएं शुरू हुई थी?
Electrification projects in Indian Railways were started in 1978 on the suggestion of which committee?
- जे. आर. समिति

स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग भारत के कितने प्रमुख महानगरों को जोड़ता है?
The Golden Quadrilateral Highway connects how many major metropolitan cities of India?
- 4

भारत के प्रथम लोकपाल कौन थे?
Who was the first Lokpal of India?
- पिनाकी चंद्र घोष
  • भारत के वर्तमान लोकपाल न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती है

भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी कहां स्थित है?
Where is the Indian Railways National Academy located?
- वडोदरा

भारत की सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौनसी है?
Which is the largest peninsular river in India?
- गोदावरी

भारत के राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय कौन संगठन जारी करता है?
Which organization issues the national per capita income of India?
- NSO (राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय)

राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी ने टॉलस्टॉय फार्म की शुरुआत कब किया था?
When did the Father of the Nation Shri Mahatma Gandhi start Tolstoy Farm?
- 1910

आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है?
What is called a suicide bag?
- लाइसोसोम

नमक सत्याग्रह किस वर्ष शुरू हुआ था?
In which year was the Salt Satyagraha started?
- 1930

भारत का पहला परमाणु रिएक्टर कौनसा था और किस देश की सहायता से स्थापित किया गया था?
Which was the first nuclear reactor of India and was established with the help of which country?
- अप्सरा, यूनाइटेड किंगडम

निम्नलिखित में से कौन सा विखंडन द्वारा प्रजनन करता है?
Which of the following reproduces by fission?
- अमीबा

जब विद्युत धारा एक तार में प्रवाहित की जाती है तो उस तार में उत्पन ऊष्मा स्तर की.....?.......पर निर्भर करता है?
When an electric current is passed through 14, the heat produced in that wire depends on the level of?
- लंबाई और मोटाई

आर्या राजेंद्रन कहां की सबसे युवा मेयर बनी हैं?
Arya Rajendran has become the youngest mayor of?
- तिरुवंतपुरम (केरल)

जीवों को कितने जगत में बांटा गया है?
Into how many kingdoms are living beings divided?
- 5

निम्नलिखित में से कौन सा गति का समीकरण नहीं है?
Which of the following is not an equation of motion?
A) S= UT+1/2 at2
B) V-U= at
C) 2as= V2-U2
D) S= V-U

कार्बन का परमाणु द्रव्यमान क्या है?
What is the atomic mass of carbon?
- 12

वह प्रक्रमण जिसमें उष्मा किसी वस्तु के गर्म सिरे से ठंडे सीरे की ओर स्थानांतरित होता है वह.....?..... कहलाता है|
The process in which heat is transferred from the hot end of an object to the cold end is called?
- चालन

नींबू के रस का पीएच मान क्या होता है?
What is the pH value of lemon juice?
- 2.2 (2 और 3 के बीच होता है)

किसी निकाय का द्रव्यमान पृथ्वी पर 12 है तो चंद्रमा पर इस वस्तु का भार कितना होगा?
If the mass of a body is 12 on the earth, then what will be the weight of this object on the moon?
- 19.6
W=mg
=> 12x9.8x1/6
=> 19.6

भारत का चंद्रयान-2 को किस प्रक्षेपण यान से अंतरिक्ष में भेजा गया था?
India's Chandrayaan-2 was sent into space by which launch vehicle?
- GSLV MK III M-1

USB का पूर्ण रूप क्या होता है?
What is the full form of USB?
- Universal Serial Bus

4 मीटर प्रति सेकंड के वेग से स्थानांतरित होने वाली 0.5 किलोग्राम वजन वाली गेंद की गतिज ऊर्जा कितनी होगी?
What will be the kinetic energy of a ball weighing 0.5 kg moving with a velocity of 4 meters per second?
- 4 जुल
KE= 1/2xMV2
=> 1/2x0.2x4x4
=> 4

निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य का लोक नृत्य है?
Which of the following is a folk dance of the state of Haryana?
- लूर

भारत के साथ कुल कितने देश स्थलीय सीमा साझा करते हैं?
How many countries share a terrestrial border with India?
- 7
  • 7 पड़ोसी देश – पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मालदीव हैं।
  • भारत के पड़ोसी देशों में से 3 देश यथा – पाकिस्तान, बांग्लादेश व म्यांमार ऐसे भी हैं जिनकी स्थल और समुद्री दोनों सीमाएं भारत से मिलती हैं।

















Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts