Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 27/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी

१. हाल ही में आयोजित छठे वार्षिक एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के गवर्नर मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किनके द्वारा किया गया?
निर्मला सीतारमण
  1. छठे वार्षिक एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के गवर्नर मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया |
  2. छठे वार्षिक एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के गवर्नर मीटिंग का आयोजन आभासी रूप से AIIB और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार के संयुक्त प्रयास से किया गया |
  3. छठे वार्षिक एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के गवर्नर मीटिंग का विषय 2021: "इन्वेस्टिंग टुडे एंड ट्रांसफॉर्मिंग टुमारो"
  • AIIB: Asian Infrastructure Investment Bank
  • Formation: 16 January 2016
  • HQ: Beijing, China
  • Members (As of October 2021): 103
  • President: Jin Liqun

2. हाल ही में केंद्रीय उड्डयन मंत्री के द्वारा उड़ान योजना के तहत शिलांग से डिब्रूगढ़ के लिए हवाई यात्रा का शुभारंभ किया गया, वर्तमान में केंद्रीय उड़ान मंत्री कौन है?
ज्योतिरादित्य एम सिंधिया
  1. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा मेघालय के शिलांग से असम के डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा का शुभारंभ किया गया |
  • UDAN: Ude Desh Ka Aam Naagrik
  • UDAN एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास और भारत सरकार की "क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना" (RCS) है, जिसका उद्देश्य "देश के आम नागरिक को सस्ती और व्यापक हवाई यात्रा करने का मौका देना है"
  • नागरिक उड्डयन मंत्री: Shri Jyotiraditya M. Scindia

3. हाल ही में कब से कब तक "राष्ट्रीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह" मनाया गया?
26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021
  1. "राष्ट्रीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह" केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के द्वारा चलाया जा रहा है |
  • CVC: Central Vigilance Commission
  • Formation: February 1964
  • HQ: New Delhi
  • Commissioner: Suresh N. Patel

4. हाल ही में किस दिन "श्रव्य-दृश्य विरासत के लिए विश्व दिवस" मनाया गया?
- 27 अक्टूबर
  1. "श्रव्य-दृश्य विरासत के लिए विश्व दिवस" का विषय: "Your Window to the World"
  2. "श्रव्य-दृश्य विरासत के लिए विश्व दिवस" पहली बार यूनेस्को द्वारा वर्ष 2005 में शुरू किया गया था |
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
  • HQ: Paris, France
  • Director-General: Audrey Azoulay

5. हाल ही में किस बैंक के द्वारा 'QR Code साउंड बॉक्स' लॉन्च किया गया है?
- AU Small Finance Bank
  1. 'QR Code साउंड बॉक्स' सुविधा के द्वारा व्यापारियों को प्रत्येक ट्रांजैक्शन का ऑडियो नोटिफिकेशन प्राप्त होगा |
  • AU Small Finance Bank
  • Established: 1996
  • HQ: Jaipur
  • Chairman: Sharad Goklani
  • अध्यक्ष और CTO (Chief Transaction Officer): शरद गोकलानी

6. हाल ही में किस भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक को कनाडा सरकार में रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है?
अनीता आनंद
  • Canada
  • Capital: Ottawa
  • Currency: Canadian Dollar
  • Prime Minister: Justin Trudeau

7. हाल ही में किस बंदरगाह पर भारत का पहला 'रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम' का उद्घाटन किया गया है?
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट
  • प्रभावी लंबी दूरी की समुद्री संचार प्रदान करने के लिए एक बहुत ही आवश्यक समाधान को देखते हुए भारत का पहला 'रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम' का उद्घाटन किया गया है |
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है |

8. हाल ही में किसे 'जर्मन बुक ट्रेड 2021 का शांति पुरस्कार' प्रदान किया गया है?
त्सित्सी डैटंगारेम्बगा
  • त्सित्सी डैटंगारेम्बगा जिंबॉब्वे की जानी-मानी लेखिका और फिल्म निर्माता है जिन्होंने अपने देश और दुनिया भर में हिंसा के कार्य पर एक नया ज्ञानोदय के लिए योगदान दिया है |
  • त्सित्सी डैटंगारेम्बगा, 'जर्मन बुक ट्रेड 2021 का शांति पुरस्कार' अश्वेत महिला हैं |

9. हाल ही में किस दिन भारतीय सेना द्वारा "75वां इन्फेंट्री दिवस" मनाया गया?
27 अक्टूबर
  1. 27 अक्टूबर को ही एक विशेष भारतीय विश्व विमान "परशुराम" के द्वारा भारतीय सेना जम्मू कश्मीर श्रीनगर एयरबेस पर उतरी और जनता और असाधारण साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना के बुरे मंसूबों को विफल किया |
  • Chief of Defense Staff: General Bipin Rawat
  • Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral Karambir Singh

10. HDFC Ltd ने ग्राहकों को सस्ती होम लोन उपलब्ध कराने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
- इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक
  • IPPB: India Post Payments Bank
  • IPPB Established: 2018
  • IPPB HQ: New Delhi
  • IPPB Tagline: आपका बैंक आपके द्वार
  • IPPB Chairman: Pradip Kumar Bisoi
  • IPPB MD & CEO: J. Venkatramu

11. हाल ही में स्मॉल मीडियम बिजनेस (SMB) नियोबैंक FloBiz ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- मनोज बाजपेई
  • पद्मश्री से सम्मानित जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेई को स्मॉल मीडियम बिजनेस (SMB) नियोबैंक FloBiz ने अपने प्रमुख उत्पाद myBillBook के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है |
  • स्मॉल मीडियम बिजनेस (SMB) नियोबैंक FloBiz अपने प्रमुख उत्पाद myBillBook से जीएसटी बिलिंग और अकाउंटिंग की सुविधा प्रदान करती है |

12. हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने किस नाम से दुनिया का पहला त्वरित सलाह ऐप लॉन्च किया है?
- CUNSULT
  • CUNSULT एक पहली वैश्विक सुविधा है जिससे सूचना सलाह परामर्श और मार्गदर्शन की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा |
  • CUNSULT ऐप मे 65 क्षेत्रों के विशेषज्ञों से संपर्क करने की सुविधा है जिसमें ज्ञान चाहने वालों और ज्ञान देने वालों को जोड़ने की भी सुविधा है |
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री: नितिन गडकरी

13. हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को सस्ती दर पर इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करने के लिए कौनसी योजना का शुरुआत किया है?
- 'गो-ग्रीन'
  1. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के श्रमिकों का ईंधन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से सस्ती दरों पर इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने के लिए 'गो ग्रीन योजना' का शुरूआत किया है |
  • Gujrat
  • Capital: Gandhinagar
  • CM: Bhupendra Patel
  • Governor: Acharya Devvrat



Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts