Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 23/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में किस दिन 'राष्ट्रीय प्रसारण दिवस' मनाया गया?
- 23 जुलाई
  1. सन 1927 में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के द्वारा मुंबई स्टेशन से देश में पहली बार प्रसारित होने वाली रेडियो प्रसारण के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को 'राष्ट्रीय प्रसारण दिवस' मनाया जाता है
  2. इसी रेडियो स्टेशन को 1936 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में शामिल किया गया और 'ऑल इंडिया रेडियो' का नाम दिया गया तथा 1956 में आकाशवाणी के नाम से जाना जाने लगा
  3. देश की लगभग पूरी आबादी और 99 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र तक आकाशवाणी की पहुंच हैं।

2. हाल ही में किसे तंजानिया के लिए भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
- विनय श्रीकांत प्रधान
  • Tanzania
  • Capital: Dodoma
  • Currency: Tanzanian Shilling
  • PM: Kassim Majaliwa
  • President: Samia Suluhu Hassan

3. हाल ही में दुनिया का पहला '3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज' कहां जनता के लिए खोला गया है?
- एम्स्टर्डम
  1. नीदरलैंड के एम्सटर्डम में 12 मीटर लंबा इस '3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज' का निर्माण किया गया है
  • Netherland
  • Capital: Amsterdam
  • Currency: Euro
  • PM: Mark Rutte

4. हाल ही में किस विश्व विरासत स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से निकाल दिया गया है?
- लिवरपूल
  1. लिवरपूल, इंग्लैंड में इंग्लिश पोर्ट सिटी है
  2. इसके साथ ही यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटाया जाने वाला यह तीसरा स्थल बन गया है
  3. इससे पहले 2007 में ओमान का एक वन्यजीव अभयारण्य तथा 2009 में जर्मनी में ड्रेस्डेन एल्बे घाटी को विश्व विरासत सूची से बाहर किया जा चुका है
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
  • HQ: Paris, France
  • Director General: Audrey Azoulay

5. हाल ही में हॉकी इंडिया के द्वारा कौनसा वेब प्लेटफार्म लांच किया गया है?
- Heroes Connect
  1. इस प्लेटफार्म के द्वारा पूर्व और वर्तमान भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को आगामी बेहतर खेलों के लिए चर्चा करने का मौका देगा
  • 'Hockey India' replaced 'Indian Hockey Federation' (1925-2008)
  • Hockey India Established: 2009
  • HQ: New Delhi
  • President: Gyanendro Nigombam

6. हाल ही में केंद्र सरकार ने भिखारियों के लिए कौनसी योजना लॉन्च किया है?
- SMILE
  • वर्तमान में चल रहे भिखारियों और ट्रांसजेंडर्स के लिए योजनाओं को मिलाकर यह नया योजना "SMILE" शुरू किया गया है
  • इस योजना में भिखारियों के लिए कल्याणकारी उपायों जैसे पुनर्वास, कौशल विकास, चिकित्सा सुविधाओं, शिक्षा, आर्थिक सहायता का प्रावधान है
  • यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री: डॉ वीरेंद्र कुमार

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने संस्कृत विद्वानों के लिए निशुल्क बस यात्रा की सुविधा देने का घोषणा किया है?
- हरियाणा
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: बंडारू दत्तात्रेय

8. जल्द ही जारी होने वाली आत्मकथा "The Stranger in The Mirror" किसके द्वारा लिखा गया है?
- रीता राममूर्ति गुप्ता
  • यह आत्मकथा फिल्म जगत के जाने-माने व्यक्तित्व राकेश ओमप्रकाश मेहरा पर आधारित है जो इस पुस्तक में लेखक भी हैं

9. हाल ही में प्रसिद्ध कर्नाटक शास्त्रीय वायलिन वादक का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- सिक्किल आर भास्करण

10. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने 'पैरा स्पोर्ट कप' में स्वर्ण पदक जीता है?
- रुबीना फ्रांसिस
  • रवीना फ्रांसिस मध्य प्रदेश से संबंध रखते हैं
  • 'पैरा स्पोर्ट कप' निशानेबाजी से संबंधित खेल है

11. हाल ही में किस दिन "Pi Approximation Day" मनाया गया?
- 22 जुलाई
  • प्रत्येक वर्ष 22 जुलाई को 'Pi' के अवधारणा को सम्मानित करने के लिए "Pi Approximation Day" मनाया जाता है
  • π = 22/7 = 3.14

12. हाल ही में किस राज्य के तीन स्मारकों को 'आदर्श स्मारक' के रूप में चुना गया है?
- आंध्र प्रदेश
  • तीन स्मारक इस प्रकार से हैं:-
  • (i) जिला गुंटूर में 'नागार्जुनकोंडा स्मारक' (ii) सालिहुंडम, जिला श्रीकाकुलम में 'बौद्ध अवशेष' और (iii) जिला अनंतपुरम के लेपाक्षी में 'वीरभद्र मंदिर' की पहचान आदर्श स्मारक के रूप में की गई है
  • इन सभी स्मारकों के लिए वाई-फाई, कैफेटेरिया, इंटरप्रिटेशन सेंटर, ब्रेल साइनेज, रोशनी आदि जैसी अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी
  • इसके अलावा, गंदीकोटा के किले को 'Adopt-a-Heritage' योजना में शामिल किया गया है ।






Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts