Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 22/07/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में कौन अदालती सुनवाई को लाइव प्रसारण करने वाला भारत का पहला उच्च न्यायालय बन गया है?
- गुजरात उच्च न्यायालय
  • इसका उद्घाटन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यशवंत विष्णु चंद्रचूद के 101वें जन्म दिवस के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रम्मना के द्वारा किया गया
  • Supreme Court
  • मुख्य न्यायधीश: 'एनवी रमना'
  • सर्वोच्च न्यायालय स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • वर्तमान में भारत में कुल 25 हाई कोर्ट्स है
  • भारत का 25वा हाई कोर्ट आंध्र प्रदेश की अमरावती में स्थापित किया गया है

2. हाल ही में "समर ओलंपिक 2032" का आयोजन कहां किया जाने का घोषणा किया गया है?
- ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2032 का आयोजन किया जाएगा
  • IOC: International Olympic Committee
  • Established: 23 June 1894
  • HQ: लॉज़ेन (Lausanne), Switzerland
  • President: Thomas Bach

3. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कौन सा अभियान शुरू किया गया है?
विक्‍ट्री पंच
  • इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के द्वारा किया गया
  • टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच जापान के टोक्यो में किया जा रहा है
  • IOC: International Olympic Committee
  • Established: 23 June 1894
  • HQ: लॉज़ेन (Lausanne), Switzerland
  • President: Thomas Bach

4. किस राज्य सरकार ने सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय स्थापित करने का फैसला किया है?
- उत्तर प्रदेश
  1. ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत करने और ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है
  2. राज्य में 58,189 ग्राम पंचायतें मौजूद हैं
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

5. हाल ही में DRDO द्वारा कौनसी सर्फेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
- Akash-NG
  1. Akash-NG: Akash New Generation
  2. यह मिसाइल 2.5 महक की चाल से 60 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को पूरा करने के लिए सक्षम है
  3. इसका सफल परीक्षण उड़ीसा तट के एकीकृत टेस्ट रेंज से किया गया
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

6. NSE Foundation ने आकांक्षी जिलों में COVID-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कौन सी पहल की शुरुआत किया है?
- कवच

7. हाल ही में जारी पुस्तक "Bank with A Soul: Equitas" किनके द्वारा लिखा गया है?
- डॉ. सी के गैरयाली
  1. डॉ. सी के गैरयाली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर हैं
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar


8. हाल ही में किस दिन 'विश्व मस्तिष्क दिवस' मनाया गया?
- 22 जुलाई
  • Theme 2021: 'Stop Multiple Sclerosis'
  • इसका उद्देश्य न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, मल्टीपल स्केलेरोसिस के बारे में जागरूकता पैदा करना है

9. हाल ही में प्रख्यात रंगकर्मी, नाट्य लेखक और साहित्यकार का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- उर्मिल कुमार थपलियाल
  • उर्मिल कुमार थपलियाल को 'नागरी नौटंकी' के जनक माना जाता है

10. हाल ही में किसे महिला वर्ग में 'AIFF' का फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 चुना गया है?
- बाला देवी
  • पुरुष वर्ग में संदेश झींगन को 'AIFF' का फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 चुना गया है
  • AIFF: All India Football Federation

11. हाल ही में किसके द्वारा स्वदेश निर्मित 'मैन पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल' (MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
- DRDO
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts