25 June 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 25/06/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |









1. हाल ही में किस राज्य ने 'राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022' श्रेणी में पहला पुरस्कार प्राप्त किया है?
- ओडिशा
  • ओडिशा सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने एमएसएमई क्षेत्र के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को 'राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022' श्रेणी में पहला पुरस्कार प्राप्त किया है।
  • 'राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022' श्रेणी में बिहार दूसरे, और हरियाणा तीसरे स्थान पर हैं |
  • MSME: Ministry of Micro, Small, and Medium Enterprises
  • HQ: New Delhi
  • Minister of MSME: Narayan Rane

2. हाल ही में जारी "ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022" में कौनसा शहर पहले स्थान पर है?
वियना
  • "ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022" में ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना पहले स्थान पर है |
  • "ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022" में भारत के तरफ से दिल्ली 112वें और मुंबई 117वें स्थान पर है |
  • सीरिया की राजधानी दमिश्क, "ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022" में सबसे निचले पायदान पर है |
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के द्वारा "ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स" जारी किया जाता है |

3. हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) की 7वीं वर्षगांठ मनाई गई है, इस योजना का शुभारंभ कब किया गया था?
- 2015
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) के 7 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है |
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) को 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया था |
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्री: हरदीप सिंह पुरी

4. हाल ही में नीति आयोग के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
परमेश्वरन अय्यर

5. हाल ही में किसे इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
तपन कुमार देका
  • तपन कुमार देका को अरविंद कुमार के जगह पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है जो 30 जून 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं |
  • IB: Intelligence Bureau
  • Established: 1887
  • HQ: New Delhi
  • Motto: जागृतम अहर्निशं (Always Alert)
  • IB Chief: Aravind Kumar (Next-'Tapan Deka' from 30 June 2022)

6. हाल ही में अनुसंधान और विश्लेषण विंग (Research and Analysis Wing-RAW) के निदेशक का कार्यकाल अगले 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है, उनका नाम क्या है?
सामंत गोयल
  • अनुसंधान और विश्लेषण विंग (Research and Analysis Wing-RAW) के वर्तमान निदेशक सामंत गोयल का कार्यकाल अगले 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है |
  • RAW: Research and Analysis Wing
  • Established: 21 September 1968
  • HQ: New Delhi
  • Motto: धर्मो रक्षति रक्षित: (Dharmo Raksati Raksitah)
  • Raw Chief: Samant Goel

7. हाल ही में किसे इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
अनिल खन्ना
  • इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के अध्यक्ष पद से नरिंदर ध्रुव बत्रा के इस्तीफा के बाद अनिल खन्ना को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • IOA: Indian Olympic Association
  • Established: 1927
  • HQ: New Delhi
  • President: Anil Khanna (as acting President)

8. हाल ही में किस बैंक के द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षा पर आए खर्च को पूरा करने के लिए "कैंपस पावर" प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है?
आईसीआईसीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा वैसे विद्यार्थी जो भारत या विदेशों में अपने पढ़ाई पूरा करने जा रहे हैं उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए "कैंपस पावर" प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है |
  • ICICI Bank (Industrial Credit & Investment Corporation of India)
  • HQ: Mumbai
  • Established: 1994
  • MD & CEO: Sandeep Bakshi 
  • Tagline: हम हैं ना, ख्याल आपका

9. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस' (International Day of Seafarers) मनाया गया है?
25 जून
  • वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था में नाविकों द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 जून को ''अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस'' मनाया जाता है |
  • 'अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस' का विषय (Theme): "आपकी यात्रा - तब और अब, अपने साहसिक कार्य को साझा करें" (“Your voyage – then and now, share your adventure”)

10. हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा कौनसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है?
- 'VL-SRSAM'
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक जहाज से चलने वाली हथियार प्रणाली, वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज की सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल, "VL-SRSAM" विकसित की है|
  • वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज की सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल, "VL-SRSAM" का सफल परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर से किया गया है|
  • इस मिसाइल प्रणाली को उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यों पर प्रहार करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • "VL-SRSAM" का रेंज 40 किमी से 50 किमी है|
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy












Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


Get more General Knowledge(GK) Click Here


To Read Daily Vocabulary Click Here


Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts