03 February 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 03/02/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में किस दिन को चीन में नए वर्ष के रूप में मनाया गया है?
1 फरवरी
  • यह दिवस चाइनीस लूनर कैलेंडर के आधार पर चुना गया है |
  • चीन द्वारा वर्ष 2022 को 'ईयर ऑफ टाइगर' के रूप में मनाया जा रहा है |
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

2. हाल ही में किस भारतीय बैंक के द्वारा आर्थिक संकट से ग्रस्त श्रीलंका को $500 मिलियन का लाइन आफ क्रेडिट (LOC) स्वीकृत किया गया है?
- एक्जिम बैंक

लाइन आफ क्रेडिट (LOC) क्या है?

लाइन आफ क्रेडिट (LOC) एक वित्तीय संस्थान से एक लचीला ऋण है जिसमें एक परिभाषित राशि होती है जिसे आप आवश्यकतानुसार एक्सेस कर सकते हैं और तुरंत या समय के साथ चुका सकते हैं। जैसे ही पैसा उधार लिया जाता है, क्रेडिट लाइन पर ब्याज लगाया जाता है।
  • Exim Bank: Export-Import Bank
  • Established: 1982
  • Exim Bank HQ: Mumbai
  • MD: Harsha Bhupendra Bangari
  • :
  • Sri Lanka
  • Capital: 1. Colombo (Executive Capital) 2. Sri Jayawardenepura Kotte (Legislative Capital)
  • Currency: Sri Lankan Rupee
  • PM: Mahindra Rajapaksa
  • President: Gotabaya Rajapaksa

3. हाल ही में किस राज्य के वन्य जीव अभ्यारण्य को रामसर स्थल के रूप में मान्यता दिया गया है?
गुजरात और उत्तर प्रदेश
  • गुजरात में ''खिजड़िया वन्यजीव अभयारण्य'' और उत्तर प्रदेश में ''बखिरा वन्यजीव अभयारण्य'' को रामसर स्थल घोषित किया गया है।
  • इसके साथ ही अब भारत में 49 रामसर साइट हो गए हैं |

रामसर साइट क्या है?

रामसर साइट एक आर्द्रभूमि स्थल है जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व के लिए नामित किया गया है, जिसे "द कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स" के रूप में भी जाना जाता है, यूनेस्को द्वारा 1971 में स्थापित एक अंतर सरकारी पर्यावरण संधि, जो 1975 में लागू हुई थी। यह आर्द्रभूमियों के संरक्षण, और उनके संसाधनों के विवेकपूर्ण सतत उपयोग के संबंध में राष्ट्रीय कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रदान करता है। रामसर विशेष रूप से जलपक्षी आवास प्रदान करने वाले अंतरराष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमियों की पहचान करता है ।

4. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कौनसी बीमा कंपनी विश्व स्तर पर सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड की सूची में 10वें स्थान पर है?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
  • लंदन आधारित ''ब्रांड फाइनेंस'' के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की बीमा कंपनी "भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)" विश्व स्तर पर सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड की सूची में 10वें स्थान पर है |
  • एलआईसी $8.656 अरब के मूल्य के साथ देश का सबसे मजबूत और सबसे बड़ा ब्रांड है।
  • LIC: Life Insurance Corporation of India
  • Established: 01 September 1956
  • HQ: Mumbai
  • Chairman: M R Kumar

5. रेटिंग एजेंसी "क्रिसिल" के द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का जीडीपी विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 7.8%
  • भारतीय रेटिंग एजेंसी "क्रिसिल" के द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का जीडीपी विकास दर 7.8% रहने का अनुमान लगाया गया है |
  • आर्थिक सर्वेक्षण 2022 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा भारत का जीडीपी विकास दर 8.5% रहने का अनुमान लगाया गया है |

6. हाल ही में किसे रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
जीए श्रीनिवास मूर्ति
  • जीए श्रीनिवास मूर्ति को हैदराबाद में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) का निदेशक नियुक्त किया गया है।

7. मेडिसिन कंपनी 'Zydus Cadila' ने सरकार को Covid-19 कि कौनसी वैक्सीन की आपूर्ति शुरू किया है?
- ZyCoV-D
  • 'Zydus Cadila' ने कहा कि उसने केंद्र सरकार को अपने Covid-19 वैक्सीन 'ZyCoV-D' की आपूर्ति शुरू कर दी है।
  • यह वैक्सीन को निजी बाजार में उपलब्ध कराने की भी योजना बना रहा है।
  • ZyCoV-D एक तीन-खुराक वाला टीका है |

8. हाल ही में किस राज्य के "होयसला मंदिर" को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची के लिए नामित किया गया है?
कर्नाटक
  • कर्नाटक के बेलूर, हेलबिड, सोमनाथपूरा के "होयसला मंदिर" को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची के लिए नामित किया गया है |
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • Formation: 01 November 1956
  • CM: Basavaraj Bommai
  • Governor: Thawar Chand Gehlot
  • :
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
  • HQ: Paris, France
  • Director-General: Audrey Azoulay

9. हाल ही में किस भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी को "लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड 2022" के लिए नामांकित (Nominate) किया गया है?
- नीरज चोपड़ा
  • टोक्यो ओलंपिक 2020-21 के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को "लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड 2022" के लिए नामांकित किया गया।

10. हाल ही में किसे रक्षा खुफिया एजेंसी (Defence Intelligence Agency) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
लेफ्टिनेंट जनरल जी.ए.वी. रेड्डी
  1. लेफ्टिनेंट जनरल जी.ए.वी. रेड्डी, 'लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस ढिल्लों' का स्थान लेंगे |
  2. रक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख रक्षा मंत्री और रक्षा स्टाफ की प्रमुखों के खुफिया सलाहकार होते हैं |
  • Chief of Defense Staff: ?
  • Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral R. Hari Kumar

11. हाल ही में जारी 'आईसीसी विमेंस ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग' में किसने पहला स्थान प्राप्त किया है?
एलिसा हीली
  • ऑस्ट्रेलिया के 'एलिसा हीली' 'आईसीसी विमेंस ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग' में पहला स्थान प्राप्त किया है |
  • 'आईसीसी विमेंस ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग' में भारतीय महिला बल्लेबाज मिताली राज दूसरे स्थान पर है |
  • ICC: International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Geoff Allardyce







Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts