02 February 2022 Daily Current Affairs PDF Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 02/02/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में जारी 'आईसीसी विमेंस ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग' में किसने पहला स्थान प्राप्त किया है?
एलिसा हीली
  • ऑस्ट्रेलिया के 'एलिसा हीली' 'आईसीसी विमेंस ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग' में पहला स्थान प्राप्त किया है |
  • 'आईसीसी विमेंस ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग' में भारतीय महिला बल्लेबाज मिताली राज दूसरे स्थान पर है |
  • ICC: International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Geoff Allardyce

2. हाल ही में किसे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुन लिया गया है?
एंटोनियो कोस्टा
  • एंटोनियो कोस्टा, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के लिए 26 नवंबर 2015 को पद ग्रहण किए थे और पुनः अगले कार्यकाल के लिए उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया है |
  • Portugal
  • Capital: Lisbon
  • Currency: Euro
  • PM: Antonio Costa
  • President: Marcelo Rebelo de Sousa

3. हाल ही में कहां दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग जहाज लांच करने का घोषणा किया गया है?
दुबई
  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग जहाज लांच करने का घोषणा किया गया है |
  • United Arab Emirates (UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham
  • Crown Prince: Sheikh Mohamad Bin Zayed Al Nahyan

4. हाल ही में जाने-माने फिल्म निर्माता और अभिनेता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
अमिताभ दयाल
  • 51 वर्षीय अभिनेता और फिल्म निर्माता 'अमिताभ दयाल' का स्वास्थ्य संबंधी कारणों से निधन हो गया है |

5. हाल ही में किस दिन "विश्व आर्द्रभूमि दिवस" दिन मनाया गया है?
2 फरवरी
  • "विश्व आर्द्रभूमि दिवस" का विषय (Theme) 2022: "वेटलैंड एक्शन फॉर पीपल एंड नेचर"
  • दिन का उद्देश्य लोगों और हमारे ग्रह के लिए आर्द्रभूमि द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है |

आर्द्रभूमि क्या हैं?

  • आर्द्रभूमि एक ऐसा स्थान है जहाँ पौधों और जानवरों की प्रजातियों की सघन विविधता पाई जाती है और यह जैव विविधता में भी समृद्ध है और जो शोधकर्ताओं के अनुमान के अनुसार घट रही है। ये भूमि क्षेत्र हैं जो हमेशा या मौसमी रूप से संतृप्त या जलमग्न होते हैं।

6. डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस प्रदाता "Tata Sky" को अब किस नाम से जाना जाएगा?
- 'TATA PLAY'
  • "Tata Sky", टाटा संस, द वाल्ट डिजनी कंपनी और सिंगापुर की कंपनी 'टेमासेक होल्डिंग्स' की संयुक्त उद्यम है |

 7. उत्तर-पूर्वी भारतीय क्षेत्र के स्वर्णिम विकास के लिए कौसी योजना का घोषणा किया गया है?
- PM-DeVINE
  • यूनियन बजट 2022-23 में  उत्तर-पूर्वी भारतीय क्षेत्र के स्वर्णिम विकास के लिए "PM-DeVINE" योजना का घोषणा किया गया है |
  • "PM-DeVINE" योजना के अंतर्गत आरंभ में 1500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है |

8. हाल ही में कहां वार्षिक ''स्पितुक गस्टर फेस्टिवल 2022'' मनाया गया है?
- लद्दाख
  • ''स्पितुक गस्टर फेस्टिवल", लद्दाख की संस्कृति और पारंपरिक विरासत का वार्षिक उत्सव है |
  • Ladakh
  • Capital: Leh
  • Lt. Governor: Radha Krishna Mathur

9. हाल ही में किसे रक्षा खुफिया एजेंसी (Defence Intelligence Agency) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
लेफ्टिनेंट जनरल जी.ए.वी. रेड्डी
  1. लेफ्टिनेंट जनरल जी.ए.वी. रेड्डी, 'लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस ढिल्लों' का स्थान लेंगे |
  2. रक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख रक्षा मंत्री और रक्षा स्टाफ की प्रमुखों के खुफिया सलाहकार होते हैं |
  • Chief of Defense Staff: ?
  • Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral R. Hari Kumar

10. हाल ही में परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल 'ह्वासोंग-12' का सफल परीक्षण किस देश के द्वारा किया गया है?
उत्तर कोरिया
  • उत्तर कोरिया के द्वारा 4500 किलोमीटर की अनुमानित लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल 'ह्वासोंग-12' का सफल परीक्षण किया गया है |
  • विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर कोरिया के द्वारा इस तरह के परमाणु सक्षम मिसाइलों का परीक्षण विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती है |
  • North Koria
  • Capital: Pyongyang
  • Currency: North Korean won
  • Administrator: Kim Jong-un

11. हाल ही में आईपीएल की कौनसी टीम भारत की पहली "यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइज" बन गई है?
चेन्नई सुपर किंग्स
  • आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7600 करोड मार्केट शेयर के साथ भारत की पहली "यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइज" बन गई है |
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में चार बार फाइनल मुकाबले जीत के साथ 'चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)' दूसरी सबसे सफल टीम है |
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर जीत दर्ज किया था |
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है |

12. हाल ही में किस देश ने अपना पहला "योगा उत्सव" मनाया है?
सऊदी अरब
  • सऊदी अरब के द्वारा अपना पहला "योगा उत्सव" का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में किया गया है |
  • सऊदी अरब ने देश में 'योगा' को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ समझौता भी किया है |
  • Saudi Arabia
  • Capital: Riyadh
  • Currency: Saudi Riyal








Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts