29 January 2022 Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education





Join us via

Daily Current Affairs: 29/01/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में किस एयरलाइंस कंपनी ने अपना नाम परिवर्तन कर "Capital A" कर दिया है?
एयर एशिया
  1. मलेशिया की एयरलाइंस कंपनी 'AirAsia Group Bhd' के द्वारा अपना नाम परिवर्तन कर "Capital A" कर दिया गया है |
  2. हालांकि कंपनी के द्वारा अपना ब्रांड नाम 'AirAsia' ही जारी रखने का फैसला किया गया है |
  • AirAsia
  • Founded: 20 December 1993
  • Commenced Operations: 18 November 1996
  • HQ: Kuala Lumpur, Malaysia

2. हाल ही में किस दिन लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती मनाई गई है?
28 जनवरी
  • लाला लाजपत राय का जन्म 1865 में पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था |
  • वह तीन टिकडी 'लाल बाल पाल' में से एक थे अन्य दो, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल थे |
  • लाला लाजपत राय को 'पंजाब केसरी और लायन ऑफ़ पंजाब' की उपाधि भी दी गई थी |

3. हाल ही में भारत सरकार के द्वारा देश के 150 गांवों को "विलेजेज ऑफ एक्सीलेंस" में परिवर्तन करने के लिए किस देश के साथ समझौता किया गया है?
इजरायल
  • देश के 12 राज्यों के 150 गांवों को डिजिटल और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए इजरायल के साथ समझौता किया गया है |
  • Israel
  • Capital: Jerusalem
  • Currency: Israeli New Shekel
  • PM: Naftali Bennett
  • President: इसाक हर्ज़ोग

4. हाल ही में लोकसभा सचिवालय के द्वारा सभी के लिए संसद का लाइव प्रोसीडिंग्स उपलब्ध कराने के लिए कौनसी मोबाइल एप लांच किया गया है?
- Digital Sansad App
  • सभी के लिए संसद का लाइव प्रोसीडिंग्स उपलब्ध कराने के लिए 'Digital Sansad App' लांच किया गया है | 'Digital Sansad App' के द्वारा संसद के सभी सदस्य गण अपनी नोटिस का वर्तमान स्थिति और हाउस बुलेटिन इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
  • भविष्य में इस एप्लीकेशन पर संसद के सभी सदस्य अपनी हाजिरी, अपनी प्रश्न और सभी सूचनाओं की स्थिति प्राप्त कर सकेंगे |
  • लोकसभा अध्यक्ष: श्री ओम बिरला

5. हाल ही में कहां दुनिया का सबसे बड़ा 'Canal Lock' का उद्घाटन किया गया है?
नीदरलैंड
  • नीदरलैंड के एमस्टरडम बंदरगाह पर दुनिया का सबसे बड़ा 'Canal Lock' का उद्घाटन किया गया है |
  • दुनिया के सबसे बड़े इस 'Canal Lock' को आधुनिक मालवाहक जहाजों को एमस्टरडम के बंदरगाह तक पहुंचने के लिए अनुमति देने के लिए बनाया गया है |
  • Netherland
  • Capital: Amsterdam
  • Currency: Euro
  • PM: Mark Rutte

6. हाल ही में 'ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022' का महिला एकल खिताब किसने जीता है?
- एश्ले बार्टी
  • ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने महिला टेनिस खिलाड़ी 'एश्ले बार्टी' ने अमेरिका की 'डेनाइल कोलिंस' को हराकर 'ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022' महिला एकल खिताब को जीत लिया है |

7. हाल ही में किसे भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है?
डॉ वी अनंत नागेश्वरन
  • डॉ वी अनंत नागेश्वरन, निवर्तमान कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम का जगह लेंगे जो अपने 3 साल के कार्यकाल को पूरा कर फिर से अध्ययन के क्षेत्र में लौटने का फैसला किया है |
  • केंद्रीय वित्त मंत्री: निर्मला सीतारमण
  • केंद्रीय वित्त सचिव
  • वित्त सचिव: टी.वी. सोमनाथ

8. हाल ही में कहां भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) का उद्घाटन किया गया है?
गुरुग्राम
  • हरियाणा के गुरुग्राम में 100 पॉइंट वाला भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) का उद्घाटन किया गया है |
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: बंडारू दत्तात्रेय

9. हाल ही में कहां 'नई बैंक नोट छपाई लाइन' स्थापित करने का घोषणा किया गया है?
नासिक और देवास
  • SPMCIL ने नासिक और देवास में नई बैंक नोट छपाई लाइनें स्थापित करने का घोषणा किया है |
  • SPMCIL, भारत सरकार के स्वामित्व वाली मिनीरत्न कंपनी, मुद्रा और बैंक नोट, सुरक्षा पेपर, गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर आदि के निर्माण / उत्पादन करती है।
  • SPMCIL: Security Printing and Minting Corporation of India Limited

10. हाल ही में किस दिन 'डेटा गोपनीयता दिवस' (Data Privacy Day) मनाया गया है?
28 जनवरी
  • 'डेटा गोपनीयता दिवस' (Data Privacy Day) का विषय (Theme) 2022: 'प्राइवेसी मैटर्स'
  • 'डेटा गोपनीयता दिवस' (Data Privacy Day) का उद्देश्य व्यक्तियों को संवेदनशील बनाना और गोपनीयता प्रथाओं और सिद्धांतों का प्रसार करना है |

11. हाल ही में जारी पुस्तक "द $10 ट्रिलियन ड्रीम" किनके द्वारा लिखा गया?
- सुबह चंद्र गर्ग
  • भारत के पूर्व सचिव सुभाष चंद्र के द्वारा लिखित पुस्तक "द $10 ट्रिलियन ड्रीम" का विमोचन किया गया है |

12. हाल ही में 'पेटीएम मनी' के द्वारा निवेश और मार्केट ट्रैक करने के लिए कौनसी इंटेलीजेंट मैसेंजर एप लॉन्च किया गया है?
- पॉप (PoP)
  • 'पेटीएम मनी', पेटीएम के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है |
  • PayTm
  • Established: 2009
  • HQ: Noida
  • Chairman: Vijay Shekhar Sharma
  • CEO: Varun Sridhar







Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts