Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education



Join us via

Daily Current Affairs: 20/01/2022

नमस्कार दोस्तों, Target All Rounder के Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किसे 'IFFCO' के नए चेयरमैन के रूप में चुना गया है?
दिलीप संघानी
  1. दिलीप संघानी को 'IFFCO' के 17वें चेयरमैन के रूप में चुना गया है |
  2. भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO), जिसे इफको के नाम से भी जाना जाता है, एक बहु-राज्य सहकारी समिति है जो उर्वरकों के निर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है।
  • IFFCO: Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited
  • Established: 03 November 1967
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Dileep Sanghani

2. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किस देश को उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर निर्यात करने के लिए समझौता किया है?
मॉरीशस
  1. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के द्वारा उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर "ALH MK III" को निर्यात करने के लिए मॉरीशस के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है |
  • HAL: Hindustan Aeronautics Limited
  • Established: 23 December 1940
  • Head Quarter: Bengaluru
  • Chairman: R. Madhavan
  • :
  • Mauritius
  • Capital: Port Louis
  • Currency: Mauritian Rupee
  • PM: Pravind Jugnauth

3. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के द्वारा कौनसा मोबाइल ऐप लांच किया गया है?
- 'Saa₹thi'
  1. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के द्वारा लांच किया गया ऐप 'Saa₹thi' का उद्देश्य निवेशकों के बीच प्रतिभूति बाजार की बुनियादी अवधारणाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
  • SEBI: Securities and Exchange Board of India
  • Established: 12 April 1992
  • HQ: Mumbai
  • Chairperson: Ajay Tyagi

4. हाल ही में पहली "ब्रिक्स शेरपा बैठक 2022'' का आयोजन किस देश के अध्यक्षता में किया गया?
चीन
  1. "ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021" का आयोजन भारत की अध्यक्षता में किया गया था |
  2. ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसके सदस्य- ब्राजील, रूस, भारत, चीन, और साउथ अफ्रीका है |
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China

5. हाल ही में कौन "कॉर्न फेरी टूर" जीतने वाले तीसरी सबसे युवा भारतीय मूल के किशोर गोल्फर बन गए हैं?
अक्षय भाटिया
  • सैंडल्स एमराल्ड की खाड़ी में आयोजित "कॉर्न फेरी टूर" जीतने वाले 'अक्षय भाटिया' तीसरी सबसे युवा भारतीय मूल के किशोर गोल्फर बन गए हैं |

6. हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने वर्ष 2022 के अंत तक सन्यास लेने का घोषणा कर दिया है?
सानिया मिर्जा
  • जाने-माने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इस वर्ष के अंत तक टेनिस खेल प्रतिस्पर्धा से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया है |

7. हाल ही में इंडोनेशिया की संसद ने वर्तमान राजधानी जकर्ता को बदलकर नई राजधानी कहां बनाने का घोषणा किया है?
- नुसंतारा (Nusantara)
  • इंडोनेशिया ने डूबते जकार्ता को नई राजधानी नुसंतारा से बदलने का प्रस्ताव पेश किया है जिसकी शुरुआती प्रक्रिया 2022 से 2024 तक पूरी कर ली जाएगी और पूर्ण रूप से वर्ष 2045 तक पूरा कर लिया जाएगा
  •  |
  • Indonesia
  • Capital: Jakarta
  • Currency: Indonesian Rupiah
  • President: Joko Widodo

8. हाल ही में किस देश में भारत सरकार की सहायता से बने "सोशल हाउसिंग यूनिट प्रोजेक्ट" का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है?
मॉरीशस
  1. भारत सरकार के सहयोग से मॉरीशस में बने "सोशल हाउसिंग यूनिट प्रोजेक्ट" का उद्घाटन श्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ के द्वारा किया गया है |
  • Mauritius
  • Capital: Port Louis
  • Currency: Mauritian Rupee
  • PM: Pravind Jugnauth

9. हाल ही में किसे नए थल सेना उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
मनोज पांडे
  • केंद्र सरकार के द्वारा जनरल मनोज पांडे को नए थल सेना उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • Chief of Defense Staff:?
  • Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral R. Hari Kumar

10. हाल ही में किस राज्य के 'पेंच टाइगर रिजर्व' में "कॉलरवाली" नाम से प्रसिद्ध शेरनी का निधन हो गया है?
मध्य प्रदेश
  1. मध्य प्रदेश के 'पेंच टाइगर रिजर्व' में "कॉलरवाली" नाम से प्रसिद्ध शेरनी का निधन हो गया है |
  2. वन विभाग के द्वारा "कॉलरवाली" नाम से प्रसिद्ध शेरनी का आधिकारिक नाम 'T-15' रखा गया था परंतु आस-पड़ोस की लोगों के द्वारा प्यार से इसका नाम "कॉलरवाली" रखा गया था |
  3. यह शेरनी अपने जीवन काल में कुल 29 शावकों को जन्म दिया है |
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: मंगूभाई छगनभाई पटेल

11. हाल ही में कौन यूरोपीय संघ (EU) संसद के सबसे युवा प्रमुख बन गए हैं?
रोबर्टा मेट्सोला
  • रोबर्टा मेट्सोला (Malta), 43 वर्ष की उम्र में यूरोपीय संघ (EU) संसद के सबसे युवा प्रमुख बन गई है |
  • यूरोपीय संघ (ईयू) 27 सदस्य राष्ट्रों का एक राजनीतिक और आर्थिक संघ है जो मुख्य रूप से यूरोप में स्थित हैं।







Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Go to Home

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts