Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 31 October to 01 November 2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


 1. हाल ही में किस दिन "राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाया गया?
31 अक्टूबर
  • भारतीय समाज को एकता की गांठ में बांधने वाले और लौह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है |
  • सबसे पहली बार "राष्ट्रीय एकता दिवस" वर्ष 2014 में मनाया गया था |
  • लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे |
  • लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में उनके प्रतिमा को विश्व के सबसे लंबी 182 मीटर (597 फीट) गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में बनाया गया है जिसे "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" के नाम से जाना जाता है |

2. हाल ही में किस कंपनी ने दिग्गज कंपनी "एप्पल" को पछाड़कर विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है?
माइक्रोसॉफ्ट
  1. माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण 2.2% बढ़कर $2.49 ट्रिलियन हो गया है |
  • Microsoft: MS
  • Microsoft CEO & Chairman: Satya Nadella
  • Established: 04 April 1975
  • Head Quarter: Redmond, Washington, USA
  • :
  • Apple Inc.
  • Founded: 01 April 1976
  • Founder: Steve Jobs, Steve Woznaik, Ronald Wayne
  • HQ: California
  • Chairman: Arther D. Levinson
  • CEO: Tim Cook

3. हाल ही में किस दिन "विश्व शहर दिवस" मनाया गया?
31 अक्टूबर
  • प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शहरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "विश्व शहर दिवस"  मनाया जाता है |
  • "विश्व शहर दिवस"  का विषय (Theme) 2021: "Better City, Better Life"

4. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर कितने प्रतिशत करने का फैसला किया है?
- 8.5%

5. हाल ही में कहां विश्व का सबसे बड़ा हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया है?
- साउथ कोरिया
  1. साउथ कोरिया के सियोल में 78.96 किलो वाट क्षमता वाली विश्व का सबसे बड़ा हैड्रोजन फ्यूल सेल पावर प्लांट का उद्घाटन किया गया है |
  • South Korea
  • Capital: Seoul
  • Currency: South Korean Won
  • PM: Kim Boo-kyum
  • President: Moon Jae-in

6. हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को शहरी परिवहन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वर्तमान में DMRC के अध्यक्ष कौन है?
- मंगू सिंह
  • DMRC: Delhi Metro Rail Corporation
  • Established: 03 May 1995
  • Service Started: 24 December 2002
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Mangu Singh

7. हाल ही में किस ट्रेन को भारत का पहला आईएमएस (IMS) सर्टिफाइड ट्रेन का दर्जा दिया गया है?
चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
  • IMS: Integrated Management Systems
  • IMS Certification with ISO 9001:2015, ISO 14001:2015 & ISO 45001:2018 Certifications  आने वाला चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस पहला आईएमएस (IMS) सर्टिफाइड ट्रेन बन गया है |
  • भारत में सबसे पहली ट्रेन बॉम्बे के बोरी बंदर स्टेशन से थाने स्टेशन के बीच 34 किलोमीटर दूरी के लिए 16 अप्रैल 1853 में चलाई गई थी |
  • रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में हुई थी |
  • भारत के पहले रेल मंत्री: जॉन मथाई
  • वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री: Shri Ashwini Vaishnaw

8. हाल ही में 1 नवंबर को किस राज्य के द्वारा अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया गया है?
- केरल
  1. 1 नवंबर 1956 को केरल राज्य का स्थापना हुआ था |
  2. केरल राज्य के द्वारा अपना 65वां स्थापना दिवस को "केरल पिराई" के रूप में मनाया जा रहा है |
  • Kerala
  • Capital: Thiruvananthapuram
  • CM: Pinarayi Vijayan
  • Governor: Arif Mohammad Khan

9. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा "मुख्यमंत्री आवासीय अधिकारी योजना" का शुभारंभ किया गया है?
मध्य प्रदेश
  1. "मुख्यमंत्री आवासीय अधिकारी योजना" के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने वैसे परिवार जिनके पास ना घर न जमीन है उनको घर सहित जमीन देने का फैसला किया गया है |
  • Madhya Pradesh
  • MP Capital: Bhopal
  • CM: Shivraj Singh Chauhan
  • Governor: मंगूभाई छगनभाई पटेल

10. हाल ही में किस दिन "विश्व शाकाहारी दिवस" मनाया गया?
- 1 नवंबर
  • विश्व भर में शाकाहारी भोजन के लाभ, स्वस्थ जीवन में इसके योगदान, स्वस्थ जीवन में शाकाहारी भोजन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को "विश्व शाकाहारी दिवस" मनाया जाता है |

11. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने और डेयरी क्षेत्र में विकास के लिए गुजरात में कौनसी योजना का शुभारंभ किया गया है?
डेयरी सहकार योजना
  • केंद्रीय गृह मंत्री: श्री अमित शाह
  • Gujrat
  • Capital: Gandhinagar
  • CM: Bhupendra Patel
  • Governor: Acharya Devvrat

12. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाने-माने क्रिकेटर एलन डेविडसन का निधन हो गया है वह किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी थे?
ऑस्ट्रेलिया
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:?

13. हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) में मानद आजीवन सदस्यता के लिए 18 अन्य क्रिकेटरों सहित किन दो भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया गया है?
हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ
  • मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) लंदन में 1787 में स्थापित एक क्रिकेट क्लब है। काफी प्रभावशाली और पुराने होने के कारण, क्लब के निजी सदस्य क्रिकेट के विकास के लिए समर्पित हैं। यह सेंट जॉन्स वुड, NW8, लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में स्थित है।





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts