Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 29/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में कहां "सेब उत्सव" (Apple Festival) मनाया गया?
- श्रीनगर
  • जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के द्वारा श्रीनगर में पहली बार "सेब उत्सव" (Apple Festival) का उद्घाटन किया गया |
  • किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और कृषि सुधारों के बारे में इस उत्सव में चर्चा किया गया |
  • प्रतिवर्ष जम्मू-कश्मीर से लगभग 2.2 मिलियन मेट्रिक टन सेब का उत्पादन किया जाता है जो राष्ट्रीय उत्पादन का लगभग 87% है |

2. हाल ही में किस दिन "अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस" मनाया गया?
- 29 अक्टूबर
  • प्रत्येक वर्ष 29 अक्टूबर को इंटरनेट की प्रयोग इसके फायदे और 1969 में पहली बार इंटरनेट के उपयोग की याद में "अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस" मनाया जाता है |
  • सबसे पहले वर्ष 1969 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी 'Charley Kline' ने इंटरनेट के माध्यम से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में मैसेज भेजा था |
  • पहला "अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस" 29 अक्टूबर 2005 को मनाया गया था |

3. हाल ही में स्वदेश निर्मित कौनसी भारतीय तटरक्षक जहाज राष्ट्र को समर्पित किया गया है?
- सार्थक (SARTHAK)
  1. भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक के नटराजन के द्वारा भारतीय तटरक्षक गस्ती जहाज 'SARTHAK' का अनावरण गोवा से किया गया जिसे गुजरात के पोरबंदर क्षेत्र में रखा जाएगा |
  • Indian Coast Guard
  • Established: 01 February 1977
  • ICG Day: 01 February
  • महानिदेशक: K Natrajan
  • मुख्यालय:  नई दिल्ली

4. हाल ही में किस दिन "विश्व सोरायसिस दिवस" मनाया गया?
- 29 अक्टूबर
  • "विश्व सोरायसिस दिवस" का विषय 2021: Uniting for action
  • प्रत्येक वर्ष 29 अक्टूबर को सोरायसिस और वात रोग से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति और इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए "विश्व सोरायसिस दिवस" मनाया जाता है |

5. हाल ही में किसे "नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्राट्रक्चर एंड डेवलपमेंट" (NaBFID) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
- के.वी. कामथ
  • के.वी. कामथ जाने-माने भारतीय बैंकर हैं और 'न्यू डेवलपमेंट बैंक' (NDB) के पहले प्रमुख बनाए गए थे |

6. हाल ही में जारी "राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2020" में किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है?
कर्नाटक
  1. "राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2020" में राजस्थान दूसरे स्थान पर है |
  2. केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री: श्री राज कुमार सिंह (R K Singh)
  • Karnataka
  • Capital: Bengaluru
  • Formation: 01 November 1956
  • CM: Basavaraj Bommai
  • Governor: थावरचंद गहलोत
  • :
  • Rajasthan
  • Capital: Jaipur
  • Formation: 30 March 1949
  • CM: Ashoke Gehlot
  • Governor: Kalraj Mishra

7. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने देसी स्टार्टअप्स द्वारा मोबाइल ऐप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- Google
  1. वैश्विक स्तर पर भारतीय स्टार्टअप्स की पहचान बढ़ाने और वर्ल्ड क्लास मोबाइल ऐप लांच करने के उद्देश्य से केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने Google के साथ समझौता किया है |
  2. इस समझौते के तहत केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और Google मिलकर 'Appscale Academy' कार्यक्रम शुरू करेंगे |
  3. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री: श्री अश्वनी वैष्णव
  • Google
  • Established: 04 September 1998
  • HQ: Mountain View, California, United States
  • CEO: Sundar Pichai (Indian)😎

8. हाल ही में मोबाइल पेमेंट कंपनी Google Pay ने स्वास्थ्य बीमा बेचने के लिए किस बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है?
- SBI General Insurance

9. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक का नाम बदलकर नया नाम क्या रखने का घोषणा किया है?
- Meta
  • Facebook
  • Established: February 2004
  • HQ: Menlo Park, California, United States
  • CEO: Mark Zuckerberg

10. हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपनी पुस्तक "एम्स में एक जंग लड़ते हुए" की एक प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया?
श्री रमेश पोखरियाल निशंक
  • श्री रमेश पोखरियाल निशंक जब COVID-19 संक्रमित होने के कारण एम्स, दिल्ली में भर्ती थे तब इस पुस्तक को लिखे थे |
  • वर्तमान केंद्रीय शिक्षा मंत्री: श्री धर्मेंद्र प्रधान



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts