Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 28/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा "Pegasus use in India" की जांच के लिए किनकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है?
- आर.वी. रवींद्रन
  1. सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा "Pegasus use in India" की जांच के लिए आर.वी. रवींद्रन के अध्यक्षता में तीन अन्य सदस्यों (नवीन कुमार चौधरी, प्रभाहरण पी, आश्विन अनिल गुमास्ते) के साथ कमेटी का गठन किया गया है |

पेगासस (Pegasus) यूज इन इंडिया मामला क्या है?

भारत में, पेगासस परियोजना की जांच में आरोप लगाया गया कि पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं, राजनीतिक रणनीतिकारों और रणनीतिकारों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, अल्पसंख्यक नेताओं, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, धार्मिक नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, चुनाव आयुक्तों जैसे प्रशासकों और केंद्रीय के प्रमुखों पर किया गया था। जांच ब्यूरो (सीबीआई) इनमें से कुछ फोन का बाद में विश्लेषण किया गया और पुष्टि की गई कि पेगासस स्पाइवेयर द्वारा लक्षित किया गया है।

पेगासस (Pegasus) स्पाइवेयर इनीशिएटिव क्या है?

पेगासस प्रोजेक्ट 17 मीडिया संगठनों द्वारा शुरू की गई एक सहयोगी खोजी पत्रकारिता पहल थी। पेगासस एनएसओ ग्रुप द्वारा विकसित एक स्पाइवेयर है, जो एक इजरायली प्रौद्योगिकी और साइबर-आर्म्स फर्म है जिसे मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर गुप्त रूप से तैनात किया जा सकता है, जो एंड्रॉइड और आईओएस के अधिकांश संस्करण चलाते हैं। पेगासस टेक्स्ट मैसेज पढ़ने, कॉल्स को ट्रैक करने, पासवर्ड इकट्ठा करने, लोकेशन ट्रैकिंग, टारगेट डिवाइस के माइक्रोफोन और कैमरे तक पहुंचने और ऐप्स से जानकारी हासिल करने में सक्षम है। चूंकि पेगासस को इजरायल सरकार द्वारा साइबर हथियारों के रूप में वर्गीकृत किया गया है, केवल राष्ट्रीय सरकारें ही इजरायल सरकार के प्राधिकरण के बाद स्पाइवेयर खरीद सकती हैं। पेगासस प्रोजेक्ट पहल ने पत्रकारों, विपक्षी राजनेताओं, कार्यकर्ताओं और व्यवसायियों पर सरकारों द्वारा पेगासस स्पाइवेयर के उपयोग की जांच की।

2. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कौनसी टीचर प्रोग्राम लॉन्च किया गया है?
- ITEP
  • ITEP: Integrated Teacher Education Programme
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा शुरू किए गए ITEP प्रोग्राम एक 4 वर्षीय टीचिंग प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत B.A; B.ed/Sc; B.ed/B.com जैसे महत्वपूर्ण डिग्री को पूरा किया जा सकेगा जो शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है |
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री: श्री धर्मेंद्र प्रधान

3. हाल ही में भारत सरकार ने चेन्नई में शहरी बाढ़ प्रबंधन के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ कितने रुपए का ऋण समझौता किया है |
- $251 मिलियन
  • ADB: Asian Development Bank
  • Established: 1966
  • HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
  • President: Masatsugu Asakawa

4. हाल ही में किनकी अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का गठन किया गया है?
विवेक देवराय
  • प्रधानमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का गठन प्रत्येक 2 वर्ष के लिए किया जाता है और और यह एक स्वतंत्र निकाय है जिसे सितंबर 2017 में शुरू किया गया था |

5. हाल ही में किस दिन "अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन दिवस" मनाया गया?
- 28 अक्टूबर
  • प्रत्येक वर्ष वैश्विक स्तर पर एनीमेशन की कला का जश्न मनाने के लिए और कलाकारों को वह जानने के लिए "अंतरराष्ट्रीय एनिमेशन दिवस" मनाया जाता है |

6. हाल ही में एशिया की पहली कंटेनर-बेस्ड मोबाइल हॉस्पिटल का उद्घाटन कहां किया गया?
भारत
  • अपने देश भारत के दिल्ली और चेन्नई में दो कंटेनर-बेस्ट मोबाइल हॉस्पिटल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया के द्वारा किया गया |
  • कंटेनर-बेस्ट मोबाइल हॉस्पिटल का लाभ विषम परिस्थिति में रेलवे और हवाई सुविधा के द्वारा कहीं भी स्वास्थ्य आपातकाल में उठाया जा सकता है |
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: मनसुख मांडवीया

7. हाल ही में केंद्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय के द्वारा युवाओं का उद्यमशीलता में सहभागीता बढ़ाने के लिए कौनसा प्रोग्राम लॉन्च किया गया है?
- SAMBHAV
  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री: श्री नारायण राने

8. हाल ही में केंद्रीय उड्डयन मंत्री के द्वारा कृषि उत्पाद तथा कृषि कटाई और हवाई परिवहन का बेहतर एकीकरण और अनुकूलन के लिए कौनसी पहल का शुरुआत किया गया है?
- Krishi UDAN 2.0
  • मुख्य रूप से किसानों का आय दोगुनी करने और कृषि उत्पाद तथा कृषि कटाई और हवाई परिवहन का बेहतर एकीकरण और अनुकूलन के उद्देश्य 'Krishi UDAN 2.0' से शुरू किया गया है |
  • केंद्रीय उड्डयन मंत्री: श्री ज्योतिरादित्य एम्. सिंधिया

9. हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कौनसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है?
- 'Agni-5'
  1. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल का सफल परीक्षण उड़ीसा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया |
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

10. हाल ही में महाराष्ट्र में कृषि व्यवसाय नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ कितने रुपए का ऋण समझौता किया गया है?
- $100 मिलियाना
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • Formation: 01 May 1960
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari
  • :
  • ADB: Asian Development Bank
  • Established: 1966
  • HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
  • President: Masatsugu Asakawa

11. हाल ही में कहां भारत का सबसे बड़ा सुगंधित उद्यान (Aromatic Garden) का उद्घाटन किया गया है?
नैनीताल
  1. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान शाखा के द्वारा 3 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान का उद्घाटन किया गया है |
  • Uttarakhand
  • Capital: 1. Dehradun(winter) 2. Gairsain(Summer)
  • Formation: 09 November 2000
  • Chief Minister: पुष्कर सिंह धामी

12. हाल ही में महान गांधीवादी और शांति के राजदूत के नाम से प्रचलित व्यक्तित्व का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- एस. एन. सुब्बाराव

13. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) के रूप में किसे नियुक्त करने की स्वीकृति दिया गया है?
बलदेव प्रकाश
  • J&K Bank
  • Established: 01 October 1938
  • HQ: Srinagar
  • MD & CEO: Baldev Prakash
  • :
  • RBI: Reserve Bank of India
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalization: 01 January 1949
  • Governor: शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

14. हाल ही में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में किसे दोबारा से चुन लिया गया है?
शौकत मिर्जियोयेव
  • Uzbekistan
  • Capital: Tashkent
  • Currency: Uzbekistani Som
  • President: Shaukat Mirziyoyev

14. हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम (NRCP) के अंतर्गत कुत्तों से होने वाली रेबीज के उन्मूलन के लिए क्या समय सीमा रखी है?
- 2030
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: श्री मनसुख मांडवीया

15. हाल ही में 'London & Partners, and Dealroom.co' द्वारा जारी रिपोर्ट "5 इयर्स ऑन: ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड्स सींस द पेरिस एग्रीमेंट" के शीर्ष 10 देशों में भारत का स्थान क्या है?
- 9वां
  • 'London & Partners, and Dealroom.co' द्वारा जारी रिपोर्ट "5 इयर्स ऑन: ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड्स सींस द पेरिस एग्रीमेंट" के शीर्ष 10 देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले स्थान पर है |

16. हाल ही में निजी क्षेत्र के यस बैंक द्वारा किस नाम से अपनी तरह का एक नई फैमिली सेविंग अकाउंट लॉन्च किया गया है?
- Yes Family
  • Yes Bank
  • Established: 2004
  • HQ: Mumbai
  • MD & CEO: Prasant Kumar
  • Tagline: Experience our Expertise

17. हाल ही में किस भारतीय ने "यूनेस्को मार्शल आर्ट्स एजुकेशन प्राइज 2021" जीता है?
- Kung Fu Nuns
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
  • HQ: Paris, France
  • Director-General: Audrey Azoulay

18. हाल ही में किस मोटर व्हीकल कंपनी के द्वारा "इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड 2020" जीता गया है?
- TVS Motor

19. हाल ही में किस दिन "जम्मू और कश्मीर परिग्रहण दिवस" मनाया गया?
26 अक्टूबर
  • 26 अक्टूबर 1947 को ही जम्मू-कश्मीर के अंतिम महाराजा हरि सिंह के द्वारा परिग्रहण पत्र पर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग स्वीकार करते हुए हस्ताक्षर किया गया |

20. हाल ही में गोवा सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क स्तन कैंसर जांच के लिए कौनसी पहल का शुरुआत किया गया है?
- 'स्वास्थ्य महिला, स्वस्थ गोवा'
  • Goa
  • Capital: Panji
  • CM: Pramod Sawant
  • Governor: पी एस श्रीधारण पिल्लई

21. हाल ही में कौन अपनी स्वयं की वन्यजीव कार्य योजना पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
महाराष्ट्र
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • Formation: 01 May 1960
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari





Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts