Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 23/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने किस देश को ग्रे लिस्ट की सूची में बरकरार रखने का फैसला किया है?
पाकिस्तान
  1. साथ ही फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने 3 नए देश तुर्की, जॉर्डन और माली को भी ग्रे लिस्ट में शामिल किया है |
  • FATF: Financial Action Task Force
  • FATF, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए किसी देश पर निगरानी रखता है और अवहेलना करने वाले देश को किसी भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान से वित्तीय सहायता या ऋण सुविधा देने से वंचित करता है |
  • FATF ग्रे लिस्ट: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए किसी देश के रणनीतिक कमियों को दूर करने का मौका देता है |
  • FATF ब्लैक लिस्ट: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए किसी देश के रणनीतिक प्रयास में और असफल रहने पर इस लिस्ट में रखा जाता है और किसी भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान से वित्तीय सहायता या ऋण सुविधा देने से वंचित कर दिया जाता है |

2. हाल ही में किस दिन "अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस" मनाया गया?
23 अक्टूबर
  • वैश्विक स्तर पर प्रत्येक वर्ष 23 अक्टूबर को हिम तेंदुआ के सुरक्षा, संरक्षण और उनके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए "अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस" मनाया जाता है |
  • सबसे पहली बार "अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस" 23 अक्टूबर 2014 को मनाया गया था |

3. किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में किस राज्य में "जश्न-ए-जफरान" का उद्घाटन किया गया?
जम्मू-कश्मीर
  • राज्य में केसर की खेती और कटाई से किसानों की आय में वृद्धि और समृद्धि का जश्न मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के द्वारा "जश्न-ए-जफरान" का उद्घाटन किया गया |
  • जम्मू-कश्मीर उप-राज्यपाल: श्री मनोज सिन्हा
  • केंद्रीय कृषि मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर

4. हाल ही में भारत सरकार द्वारा जयनगर-कुर्था क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक किस देश को सौंपा गया?
नेपाल
  1. भारत में बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक 34.9 किलोमीटर लंबी क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक नेपाल सरकार को सौंपा गया |
  • Nepal
  • Capital: Kathmandu
  • Currency: Nepali Rupee
  • PM: Sher Bahadur Deuba
  • President: Vidyadevi Bhandari

5. हाल ही में जारी पुस्तक "द ओरिजिन स्टोरी ऑफ इंडियाज स्टेट्स" किसके द्वारा लिखा गया है?
- वीएस श्रीनिवासन
  • वेंकटराघवन सुभा श्रीनिवासन द्वारा लिखित पुस्तक "द ओरिजिन स्टोरी ऑफ इंडियाज स्टेट्स" में भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना के बारे में बताया गया है |

6. हाल ही में किस दिन "तिल दिवस" (Mole Day) मनाया गया?
- 23 अक्टूबर
  • रसायन विज्ञान से संबंधित शब्द तिल (Mole) के बारे में छात्रों के बीच इसकी समझ और अवधारणाओं में रुचि बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 23 अक्टूबर को "तिल दिवस" (Mole Day) मनाया जाता है |

7. हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री इजराइल के पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे वर्तमान में केंद्रीय विदेश मंत्री कौन है?
एस जयशंकर
  • Israel
  • Capital: Jerusalem
  • Currency: Israeli New Shekel
  • PM: Naftali Bennett
  • President: इसाक हर्ज़ोग

8. 52वे भारतीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2021 में पहली बार 'सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' से किसे सम्मानित करने का घोषणा किया गया है?
- मार्टिन स्कोरसेस & इस्तवान ज़ाबो (Martin Scorsese & Istvan Zabo)
  • भारतीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2021 का आयोजन 20 से 28 नवंबर 2021 तक गोवा में किया जाएगा |
  • पहली बार दी जाने वाली 'सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' अमेरिकी निर्देशक मार्टिन स्कोरसेस और हंगेरियन निर्देशक इस्तवान ज़ाबो को दिया जा रहा है |
  • 52वे भारतीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2021 का फोकस देश BRICS देशों को रखा गया है |
  • भारतीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का आयोजन गोवा सरकार, भारतीय फिल्म उद्योग फिल्म समारोह निदेशालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार के संयुक्त प्रयास द्वारा किया जाता है |

9. हाल ही में स्मार्टफोन कंपनी 'Realme' ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है?
के.एल. राहुल
  • जाने-माने भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल को स्मार्टफोन कंपनी 'Realme' ने अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है |

10. हाल ही में जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी 'एडिडास' ने किस भारतीय अभिनेत्री को अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
दीपिका पादुकोण

11. हाल ही में दक्षिण कोरिया ने अपना पहला स्वदेश निर्मित अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किया है उसका नाम क्या है?
- नूरी (Nuri)
  • South Korea
  • Capital: Seoul
  • Currency: South Korean Won
  • PM: Kim Boo-kyum
  • President: Moon Jae-in

12. फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) रैंकिंग 2021 में भारत का रैंक क्या है?
- 106th
  • फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) रैंकिंग 2021 में बेल्जियम पहले स्थान पर है |
  • FIFA: Federation International de Football Association
  • Established: 21 May 1904
  • HQ: Zurich, Switzerland
  • President: Gianni Infantino




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts