Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 21/10/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में किस दिन "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया गया?
21 अक्टूबर
  1. ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों की देहांत को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है |
  2. पुलिस कर्मियों की याद में भारत का पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2018 में उद्घाटन किया गया |
  • IB: Intelligence Bureau
  • Established: 1887
  • HQ: New Delhi
  • Motto: जागृतम अहर्निशं (Always Alert)
  • IB Chief: Aravind Kumar
  • :
  • RAW: Research and Analysis Wing
  • Established: 21 September 1968
  • HQ: New Delhi
  • Motto: धर्मो रक्षति रक्षित: (Dharmo Raksati Raksitah)
  • Raw Chief: Samant Goel
  • :
  • CBI: The Central Bureau of Investigation
  • Established: 01 April 1963
  • HQ: New Delhi
  • Director: Subodh Kumar Jaiswal
  • :
  • Chief of Defense Staff: General Bipin Rawat
  • Chief of Army Staff: General Manoj Mukund Narwane
  • Chief of the Air Force: Air Marshal Vivek Ram Chaudhari
  • Chief of Naval Staff: Admiral Karambir Singh

2. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किस बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक
  1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है |
  • PayTm Payments Bank
  • Established: 2017
  • HQ: Noida
  • Chairman: Vijay Shekhar Sharma
  •  :
  • Paytm
  • Established: 2009
  • HQ: Noida
  • Chairman: Vijay Shekhar Sharma
  • CEO: Varun Sridhar

3. हाल ही में भारत में आयोजित होने वाले 'रशियन फिल्म फेस्टिवल' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
इम्तियाज अली
  • भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने निर्देशक-निर्माता इम्तियाज अली को भारत में आयोजित होने वाले 'रशियन फिल्म फेस्टिवल' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है |

4. हाल ही में भारत में बनाई गई विश्व की पहली नैनो यूरिया (लिक्विड) की पहली खेप किस देश को भेजा गया है?
श्रीलंका
  1. नैनो यूरिया (लिक्विड) विश्व की पहली ऐसी उत्पाद है जो स्वदेश रूप से भारत में IFFCO के द्वारा बनाया गया है |
  • Sri Lanka
  • Capital: 1. Colombo (Executive Capital) 2. Sri Jayawardenepura Kotte (Legislative Capital)
  • Currency: Sri Lankan Rupee
  • PM: Mahindra Rajapaksa
  • President: Gotabaya Rajapaksa

5. संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच करने का घोषणा किया है?
- TRUTH Social
  1. संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "TRUTH Social" लॉन्च करने का घोषणा किया है जिस पर बाद में वीडियो ऑन डिमांड सेवा भी प्रदान किया जाएगा |
  • US President: Joe Biden (46th)
  • US Capital: Washington DC

6. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहां भारत का एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया गया?
- कुशीनगर
  1. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उत्तर प्रदेश का नौवां हवाई अड्डा का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया |
  2. अब इससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों और बौद्ध तीर्थयात्रियों को लाभ होगा |
  3. उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ स्थल है जहां गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था |
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel

7. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
सरनजीत सिंह
  • 'Hockey India' replaced 'Indian Hockey Federation' (1925-2008)
  • Hockey India Established: 2009
  • HQ: New Delhi
  • President: Gyanendro Nigombam

8. हाल ही में जाने-माने क्रिकेटर 'जेम्स पैटिंसन' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा किए हैं वह किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
- ऑस्ट्रेलिया
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:?

9. हाल ही में जारी पुस्तक "द स्टार्स इन माय स्काई: दोज हू ब्राइटन माई फिल्म जर्नी" किसके द्वारा लिखा गया है?
दिव्या दत्ता
  • फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिव्या दत्ता के द्वारा पुस्तक "द स्टार्स इन माय स्काई: दोज हू ब्राइटन माई फिल्म जर्नी" किसके द्वारा लिखा गया है |

10. हाल ही में जारी 'वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021' के रिपोर्ट में भारत का रैंक क्या है?
- 79वां
  • 'वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021' में डेनमार्क पहले स्थान पर है |
  • 'वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021' में पाकिस्तान 130वे स्थान पर है |

11. डिजिटल भुगतान स्टार्टअप 'RupiFi' ने छोटे और मध्यम उद्यमों (SME) को क्रेडिट सहायता प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- Muthoot Finance
  • 15 मिलियन छोटे और मध्यम उद्यमियों (SME) को क्रेडिट सहायता प्रदान करने के लिए 'Muthoot Finance' के साथ समझौता किया है |




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts