Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 08/09/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |


वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी

1. हाल ही में किस हवाई अड्डे को 'CII नेशनल एनर्जी लीडर अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
- दिल्ली एयरपोर्ट
  • CII: Confederation of Indian Industry
  • कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के 22वें एनर्जी एफिशिएंसी सम्मेलन में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) को 'नेशनल एनर्जी लीडर' और 'एक्सीलेंट एनर्जी एफिशिएंट यूनिट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |

2. हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) होम लोन उत्पाद को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB)
  • IPPB Established : 2018
  • HQ: New Delhi
  • IPPB Tagline : आपका बैंक आपके द्वार
  • IPPB Chairman : Pradip Kumar Bisoi
  • IPPB MD & CEO : J. Venkatramu

3. हाल ही में गुजरात सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने के लिए किस इ-कॉमर्स कंपनी के साथ समझौता किया है?
- अमेजन
  • Amazon
  • Established: 05 July 1994
  • HQ: Bellevue, Washington, United States
  • CEO: Andy Jassy

4. हाल ही में संस्कृति मंत्री के द्वारा बुजुर्गों के लिए कौनसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?
- बुजुर्गों की बात देश के साथ
  • संस्कृति मंत्री: जी किशन रेड्डी
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बुजुर्गों और युवाओं के बीच बातचीत को बढ़ाना है जिनकी उम्र 95 वर्ष या उससे अधिक है और जिन्होंने आजादी से पहले भारत में लगभग 18 वर्ष जीवन यापन किए हैं |

5. हाल ही में TRIFED और विदेश मंत्रालय के सहयोग से दुनिया भर के भारतीय मिशनों और दूतावासों में कितने आत्मनिर्भर भारत कॉर्नर की स्थापना करने का घोषणा किया गया है?
- 75
  • TRIFED: Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India
  • अगले 3 महीने में इन सभी आत्मनिर्भर भारत कॉर्नर को खोलने का समय सीमा रखा गया है |
  • पहला आत्मनिर्भर भारत कॉर्नर बैंकॉक (थाईलैंड) के भारतीय दूतावास में 15 अगस्त 2021 को खोला गया था |

6. हाल ही में 'प्रशांत वायु सेना प्रमुखों का संगोष्ठी 2021' (PACS-21) का आयोजन कहां हुआ है?
- Hawaii
  • 'प्रशांत वायु सेना प्रमुखों का संगोष्ठी 2021' (Pacific Air Chiefs Symposium) का आयोजन 30 अगस्त से 2 सितंबर 2021 तक किया गया |
  • इसमें भारतीय दल का नेतृत्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया द्वारा किया गया |

7. हाल ही में G-20 के लिए भारत का शेरपा किसे नियुक्त किया गया?
- पीयूष गोयल
  • पीयूष गोयल वर्तमान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हैं |
  • एक शेरपा राज्य या सरकार के प्रमुख का व्यक्तिगत प्रतिनिधि होता है जो एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन, विशेष रूप से वार्षिक G-7 और G-20 शिखर सम्मेलन तैयार करता है।
  • G20 शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन इटली की अध्यक्षता में 30 से 31 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा |
  • G20 शिखर सम्मेलन 2023 का अध्यक्षता भारत के द्वारा पहली बार किया जाएगा |
  • G20 विश्व के 20 शक्तिशाली राष्ट्रों का संगठन है |

8. हाल ही में 'शिक्षक पर्व 2021' का शुभारंभ किन के द्वारा किया गया?
- श्री नरेंद्र मोदी
  • Theme: Quality and Sustainable Schools: Learning from School in India
  • 'शिक्षक पर्व 2021' आयोजन शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 7 से 17 सितंबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है |
  • वर्तमान शिक्षा मंत्री: श्री धर्मेंद्र प्रधान

9. हाल ही में किस दिन 'अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' मनाया गया?
- 8 सितंबर
  1. Theme 2021: Literacy for a Human-centered Recovery: Narrowing the Digital Divide
  2. 'अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' का य 55वा संस्करण है |
  3. वर्ष 1966 में यूनेस्को के 14वें सभा में इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया और पहला अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 1967 में मनाया गया |
  • UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural organization
  • Established: 16 November 1945, First session: 04 November 1946
  • HQ: Paris, France
  • Director General: Audrey Azoulay

10. हाल ही में किसे एक्जिम बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
- हर्ष भूपेंद्र बंगारी
  • Exim Bank: Export-Import Bank
  • Established: 1982
  • Exim Bank HQ: Mumbai
  • MD: Harsha Bhupendra Bangari

11. हाल ही में किसे आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
- G.S. Pannu

12. हाल ही में किस दिन "बेल पोला महोत्सव 2021" मनाया गया?
- 6 सितंबर
  • "बेल पोला महोत्सव" को 'मवेशियों का त्यौहार' के रूप में ही जाना जाता है |
  • यह महोत्सव विशेषकर किसानों द्वारा कृषि कार्य में बैलों और सांढ़ो के महत्व को पहचानने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है |

13. हाल ही में किस देश के द्वारा 'भू-अवलोकन उपग्रह Gaofen-502 का सफल परीक्षण किया गया?
- चीन
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts