Daily Current Affairs PDF, Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education


Join us via


Daily Current Affairs: 17/09/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |



वीडियो क्लास थोड़ी देर में अपलोड की जाएगी


1. हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने किस हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया है?
- कुशीनगर हवाई अड्डा
  1. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया है |
  2. अब इससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों और बौद्ध तीर्थयात्रियों को लाभ होगा |
  3. उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ स्थल है जहां गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था |
  • CBIC: Central Board of Indirect Taxes and Customs
  • Established: 01 January 1964
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Pranab Kumar Das

2. 15वें पूर्वी एशिया शिखर बैठक के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक की मेजबानी किस देश के द्वारा किया गया?
- भारत
  • भारत के केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अध्यक्षता में आभासी तरीके से 15वें पूर्वी एशिया शिखर बैठक के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई |
  • Theme 2021: We Care, We Prepare, We Prosper
  • इस बैठक का उद्देश्य आसियान देशों के प्रयास से ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण के लक्ष्य को प्राप्त करना है |

3. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा टेलीकॉम क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) की सीमा कितने प्रतिशत कर दिया गया है?
- 100%
  1. FDI: Foreign Direct Investment
  2. केंद्र सरकार के द्वारा टेलीकॉम क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) की सीमा  49% से बढ़ाकर 100% कर दिया गया है |
  • TRAI: Telecom Regulatory Authority of India
  • Established: 20 February 1997
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: PD Vaghela

4. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में एनसीसी (NCC) के लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है?
- बैजयंत पांडा
  1. बैजयंत पांडा की अध्यक्षता में बनाई गई एनसीसी के लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति राष्ट्र निर्माण की दिशा में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान करने के लिए एनसीसी कैडेटों को सशक्त बनाने के लिए सुझाव देगी |
  2. एनसीसी (NCC) के लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति में सदस्य के रूप में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और क्रिकेटर एमएस धोनी सहित 15 सदस्य शामिल होंगे |
  • NCC: National Cadet Corps
  • Established: 1948
  • HQ: New Delhi
  • Director General: Tarun Kumar Aich

5. हाल ही में कौन भारत की ओर से पहला यूरो मूल्यवर्ग का ग्रीन-बॉन्ड जारी करने वाला पहला गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बन गया है?
- पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)
  • NBFC: Non-Banking Financial Company
  • पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) विद्युत मंत्रालय के अधीन एक भारतीय वित्तीय संस्थान है |
  • पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: रविंदर सिंह ढिल्लों

6. हाल ही में किस दिन 'विश्व रोगी सुरक्षा दिवस' मनाया गया?
- 17 सितंबर
  1. Theme 2021: 'सुरक्षित मातृ एवं नवजात देखभाल' (Safe maternal and newborn care)
  2. स्वास्थ्य सेवा को सुरक्षित बनाने के लिए और रोगी सुरक्षा के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करने प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को 'विश्व रोगी सुरक्षा दिवस' मनाया जाता है |
  3. विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा पहली बार वर्ष 2019 में 'विश्व रोगी सुरक्षा दिवस' मनाया गया था |
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

7. हाल ही में जाने-माने पूर्व फुटबॉलर और मोहन बागान फुटबॉल क्लब के कप्तान का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- भबानी रॉय

8. हाल ही में भारत सरकार ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
- इटली
  • Italy
  • Capital: Rome
  • Currency: Italian Lira
  • PM: Mario Draghi

9. हाल ही में किस देश में आयोजित 'SCO पीसफुल मिशन 2021' में भारतीय सेनाओं की टुकड़ी ने भाग लिया?
- रूस
  • यह एक बहुपक्षीय संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास है जो 13 सितंबर से 25 सितंबर 2021 तक रूस के ओरेनवर्ग में आयोजित किया जा रहा है |
  • 'SCO पीसफुल मिशन 2021' अभ्यास शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है |

10. हाल ही में किस नाम से दुनिया का पहला 'क्रिप्टो क्रिकेट प्लेटफॉर्म' लांच किया गया है?
- CricketCrazy.io
  • सिंगापुर में स्थित ब्लॉक चयन आधारित प्लेटफार्म 'क्रिकेट फाउंडेशन' ने CricketCrazy.io नामक दुनिया का पहला क्रिकेट NFT (Non Fungible Token) लॉन्च किया है |
  • 'क्रिकेट फाउंडेशन' ने वीवीएस लक्ष्मण, लांस क्लूजनर, वसीम अकरम सहित लगभग 120 क्रिकेटरों के साथ साझेदारी किया है |
  • इसका उद्देश्य क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जोड़ना और सेवानिवृत्त क्रिकेटरों के लिए वित्त के अवसर पैदा करना है |

11. हाल ही में मेघालय सरकार द्वारा नागरिकों को सरकार के शासन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए कौन सी पहल की शुरुआत किया गया है?
- MyMeg
  • Meghalaya
  • Capital: Shillong
  • CM: Conrad K. Sangma
  • Governor: Satya Pal Malik

12. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कौन सी योजना का शुरूआत किया गया है?
- UP Matra Bhumi Yojana
  1. 'UP Matra Bhumi Yojana' के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, आंगनवाड़ी, व्यामशाला, ओपन जिम, अग्निशमन सेवा स्टेशन, स्मार्ट गांव के लिए सीसीटीवी, अंतिम संस्कार स्थलों का विकास, सोलर लाइट की स्थापना आदि का विकास किया जाएगा |
  • Uttar Pradesh
  • Capital: Lucknow
  • CM: Yogi Aditya Nath
  • Governor: Anandiben Patel




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts