Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 02/08/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में कौन दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं?
- पी वी सिंधु
  1. पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में कांस्य पदक तथा रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता है और किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी के द्वारा ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाले पीवी सिंधु पहली महिला बन गई हैं |
  2. पुरुष वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी सुशील कुमार ने ओलंपिक में 2 पदक हासिल किया है |
  • IOC: International Olympic Committee
  • Established: 23 June 1894
  • HQ: लॉज़ेन (Lausanne), Switzerland
  • President: Thomas Bach

2. हाल ही में किसे नए 'लेखा महानियंत्रक' (CGA) के रूप में नियुक्त किया गया है?
- दीपक दास
  • CGA: Controller General of Accounts
  • दीपक दास ने 25वें क्रम के लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला |
  • लेखा महानियंत्रक के रूप में दीपक दास, सोमा रॉय बर्मन का जगह लिए है |
  •  वर्तमान में भारत के कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) GC मुर्मू है |

3. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भुगतान समाधान के लिए कौनसी सेवा लांच किया?
- e-RUPI
  1. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह एक कैशलेस तथा कांटेक्टलेस समाधान है |
  2. अब उपयोगकर्ता बिना ऐप, इंटरनेट बैंकिंग के बाउचर को QR Code या SMS स्ट्रिंग आधारित सुविधा के अनुसार भुना सकेंगे
  3. e-RUPI, NPCI, स्वास्थ्य मंत्रालय वित्तीय सेवा विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का संयुक्त प्रयास है |
  • NPCI (National Payments Corporation of India)
  • यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक एसोसिएशन का एक संयुक्त प्लेटफार्म है
  • Established: 2008
  • MD & CEO: Dilip Asbe

4. 'डिफेंस एक्सपो 2022' का आयोजन कहां करने का घोषणा किया गया है?
- गांधीनगर
  1. गुजरात के गांधीनगर में पहली बार डिफेंस एक्सपो 2022 में आयोजित की जाएगी
  2. Theme 2021: 'India as a Defence Manufacturing Hub'
  • Gujrat Capital: Gandhinagar
  • CM: Vijay Rupani
  • Governor: Acharya Devvrat

5. हाल ही में जाने-माने क्रिकेटर इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा किया है वह किस देश के खिलाड़ी हैं?
- श्रीलंका
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO:…?...

6. हाल ही में किसे 'लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार' के लिए नामित किया गया है?
- साइरस पूनावाला
  • सिरम इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष साइरस पूनावाला को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है |
  • यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक के पुण्यतिथि पर प्रदान किया जाता है |

7. हाल ही में म्यांमार के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
- मिन आंग हलिंग
  1. पहले से चल रहे स्टेट काउंसलर 'आंग सान सू की' के नेतृत्व वाली सरकार को सेना के द्वारा हटाने के बाद 'मिन आंग हलिंग' ने खुद को म्यांमार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया
  2. म्यांमार में सैन्य सरकार के खिलाफ आम जनता के द्वारा कड़ी विरोध प्रदर्शन किए गए थे |
  • Myanmar (Burma)
  • Capital: Naypyitaw
  • Currency: Myanmar Kyat

8. हाल ही में इतालवी लग्जरी ब्रांड "बुलगारी" ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- प्रियंका चोपड़ा
  • "बुलगारी", वैश्विक स्तर पर अपने रत्न आभूषण, चमड़े के सामान, घड़ियां और अन्य एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है
  • प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ सद्भावना दूत भी है तथा इन्हें डैनी काये हयूमैनेटेरियन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है |

9. हाल ही में किस दिन 'वर्ल्ड लंग कैंसर दिवस' मनाया गया?
- 1 अगस्त
  • प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त को फेफड़ों के कैंसर के कारण तथा इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'विश्व लंग कैंसर दिवस' मनाया जाता है |

10. मिरेकल मॉम के नाम से प्रसिद्ध जाने-माने धाविका का निधन हो गया है उनका नाम क्या है?
- मन कौर
  • मन कौर, वर्ष 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में अपना पहला पदक जीता था तथा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पदक अपने नाम किया |

11. हाल ही में कब 'विश्व स्तनपान सप्ताह' मनाया गया?
- 1 -7 अगस्त
  1. Theme: Protect Breastfeeding : A Shared Responsibility
  2. प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में माताओं तथा शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'विश्व स्तनपान सप्ताह' मनाया जाता है |
  3. इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकालीन कोर्स UNICEF) तथा WABA के द्वारा किया जाता है |

  • UNICEF: United Nation Children’s Fund
  • Established: 11 December 1946
  • HQ: New York
  • President: …?...
  • :
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom


12. हाल ही में 'हंगेरियन ग्रैंड प्रिक्स 2021' किसने जीता है?
- इस्टेबैन ओकॉन
  • इस्टेबैन ओकॉन, फ्रांस का रेसिंग ड्राइवर हैं |
  • इस प्रतियोगिता में सेबेस्टियन वेटल और लुईस हैमिल्टन जैसे बड़े खिलाड़ियों को पराजित कर इस्टेबैन ओकॉन ने यह खिताब अपने नाम किया है |

13. हाल ही में किस दिन "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" मनाया गया ?
- 1 अगस्त
  • 1 अगस्त को ही 'तीन तलाक' के खिलाफ कानून के लागू होने के अवसर पर प्रत्येक वर्ष पूरे देश में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस मनाया जाता है |
  • अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री: श्री मुख्तार अब्बास नकवी






Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts