Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 26/08/2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में कपड़ा मंत्रालय के द्वारा वस्त्र उद्योग में कौशल की कमी को पूरा करने हेतु कौनसी योजना शुरू किया गया है?
- समर्थ योजना
  1. समर्थ योजना के द्वारा वस्त्र उद्योग में कौशल की कमी को पूरा करने तथा क्षमता निर्माण के लिए समर्थ योजना शुरू किया गया है |
  2. वर्तमान वस्त्र/कपड़ा मंत्री: श्री पीयूष गोयल
  • श्री पीयूष गोयल के पास निम्न मंत्रालय भी हैं:
  • Minister of Commerce and Industry
  • Minister of Consumer Affairs
  • Minister of Food and Public Distribution
  • Minister of Textiles

2. हाल ही में किसे BSF का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
- पंकज कुमार सिंह
  • BSF: Boarder Security Force
  • Formed: 01 December 1965
  • HQ: New Delhi
  • Director General: Pankaj Kumar Singh
  • Motto: जीवन पर्यंत कर्तव्य (Duty Unto Death)

3. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के द्वारा कौनसा काउंटर टेररिज्म अभ्यास का आयोजन किया गया है?
- Gandiv
  1. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के द्वारा कौनसा काउंटर टेररिज्म अभ्यास का आयोजन 22 से 28 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है |
  • NSG: National Security Guard
  • Established: 22 September 1986
  • HQ: New Delhi
  • Director General: M. A. Ganpati

4. हाल ही में किसे ITBP का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
- संजय अरोड़ा
  • ITBP: Indo-Tibetan Border Police
  • Formed: 24 October 1962
  • HQ: New Delhi
  • Director General: Sanjay Aroda
  • Motto: शौर्य-दृढ़ता-काम निष्ठा

5. हाल ही में कहां दुनिया के सबसे बड़े 'ऑब्जरवेशन व्हील' का अनावरण करने का घोषणा किया गया है?
- दुबई
  1. संयुक्त अरब अमीरात की दुबई में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ऊंची ऑब्जरवेशन व्हील का अनावरण किया जाएगा |
  2. इस ऑब्जरवेशन व्हील को 'ऐन दुबई' के नाम से जाना जाएगा जिसकी ऊंचाई 250 मीटर (820 फीट) है और यह ब्लू टावर द्वीप पर स्थित है |
  • United Arab Emirates (UAE)
  • Capital: Abu Dhabi
  • Currency: UAE Dirham

6. हाल ही में केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर राष्ट्रीय डेटाबेस के लिए कौनसा पोर्टल लॉन्च किया है?
- ई-श्रम पोर्टल
  • श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के द्वारा ई-श्रम पोर्टल और इसका लोगो लॉन्च किया गया जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की लक्षित पहचान की जाएगी |

7. हाल ही में IBSA राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की उद्घाटन बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?
- अजीत डोभाल
  1. IBSA राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की उद्घाटन बैठक की मेजबानी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल (NSA) के द्वारा किया गया |
  2. IBSA राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की उद्घाटन बैठक ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन के तहत किया गया |
  • IBSA: India, Brazil, South Africa
  • BRICS: A group of Brazil, Russia, India, China, and South Africa
  • Established: June 2006
  • HQ: Shanghai, China

8. हाल ही में वित्त मंत्री के द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए कौनसी पहल का अनावरण किया गया?
- EASE 4.0
  1. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सेवाओं में सुधार के लिए 'EASE 4.0' के चौथे संस्करण का अनावरण किया गया |
  2. इसके साथ ही 2020-21 के लिए PSB सुधार एजेंडा 'EASE 3.0' की वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की गई जिसमें भारतीय स्टेट बैंक बैंक, ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शीर्ष सम्मान जीते |
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

9. सरकार द्वारा देश में स्टार्टअप की मदद करने के लिए कौनसी योजना शुरू की गई है?
- SAMRIDH
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा देश में सॉफ्टवेयर उत्पाद स्टार्टअप के लिए अपने उत्पादों तथा अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु 'SAMRIDH' योजना का शुरूआत किया |
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री: श्री अश्विनी वैष्णव
  • श्री अश्विनी वैष्णव: रेल मंत्री, संचार मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्री प्रौद्योगिकी

10. हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा गावों ओडीएफ प्लस बनाने हेतु कौनसा अभियान शुरू किया गया है?
- SUJALAM
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा गांव स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन के द्वारा गावों को खुले में शौच मुक्त (ODF Plus) बनाने हेतु 'SUJALAM' नामक 100 दिनों का अभियान शुरू किया गया है |
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री: श्री गजेंद्र सिंह शेखावत
  • ODF: Open Deification

11. हाल ही में BharatPe के द्वारा ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कौनसी ऐप लॉन्च किया गया है?
- '12% क्लब'
  • BharatPe के द्वारा यूजर को निवेश करने और 12% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए '12% क्लब' नाम से P2P लैंडिंग ऐप लॉन्च किया गया है |
  • इस ऐप के द्वारा यूजर्स अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं तथा 10 लाख रुपए तक की जमानत मुक्त ऋण सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं |
  • BharatPe: BharatPe एक वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है जो व्यापारियों को भारत में कई भुगतान ऐप के माध्यम से UPI भुगतान एकत्र करने के लिए एक-स्टॉप समाधान प्रदान करता है, व्यापारी इस सरल QR Code के लिए साइन अप करने के बाद तुरंत अपने बैंक खातों में भुगतान प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं।
  • P2P: Peer to Peer

12. हाल ही में किसे ICICI Bank के एमडी एंड सीईओ नियुक्त किया गया है?
- संदीप बक्शी
  1. संदीप बक्शी को ICICI Bank के एमडी एंड सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है |
  • ICICI Bank (Industrial Credit & Investment Corporation of India)
  • HQ: Mumbai
  • Established: 1994
  • MD & CEO: Sandeep Bakshi

13. हाल ही में  NCDEX द्वारा कौनसा भारत का पहला कृषि क्षेत्रीय सूचकांक लॉन्च किया गया है?
- GUAREX
  • NCDEX: National Commodity and Derivatives Exchange Limited
  • Established: 15 December 2003
  • HQ: Mumbai

14. हाल ही में किस दिन 'इंटरनेशनल डॉग डे' मनाया गया?
- 26 अगस्त
  • कुत्तों के सुरक्षा और संरक्षण देने तथा कुत्ते को गोद लेने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 अगस्त को 'इंटरनेशनल डॉग डे' मनाया जाता है |




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts