Join us via
Daily Current Affairs 05-06-2021
नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में सिक्किम सरकार ने राज्य की सड़क व्यवस्था मजबूत करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
- ADB
- Sikkim
- Capital: Gangtok
- CM: Prem Singh Tamang
- Governor: Ganga Prasad
- ADB: Asian Development Bank
- Established: 1966
- HQ: Mandaluyong, Manila, Philippines
- President: Masatsugu Asakawa
2. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में प्रमुख दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया गया है, वर्तमान में 'SLR' दर क्या है?
- 18%
- प्रमुख दरें इस प्रकार हैं:-
- Repo Rate: 4%
- Reverse Repo Rate: 3.35%
- Bank Rate & MSF (Marginal Standing Facility) : 4.25%
- CRR (Cash Reserve Ratio): 4%
- SLR (Statutory Liquidity Ratio): 18%
- RBI HQ: Mumbai
- Established: 1 अप्रैल 1935
- Nationalisation: 01 January 1949
- Governor : शक्तिकांत दास(25th)
- Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar
3. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.5%
4. हाल ही में "विश्व पर्यावरण दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 5 जून
- Theme 2021: 'Reimagine. Recreate. Restore.'
5. विदेशों से सीधे भारतीय ग्राहकों के खातों में पैसा अंतरण करने के लिए किस बैंक ने 'SWIFT gpi Instant' नामक सुविधा की शुरुआत किया है?
- ICICI Bank
- SWIFT: Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
- ऐसी सुविधा देने वाला ICICI Bank, विश्व का दूसरा और एशिया प्रशांत का पहला बैंक बन गया है
- ICICI Bank (Industrial Credit & Investment Corporation of India)
- HQ: Mumbai
- Established: 1994
- MD & CEO: Sandeep Bakshi
6. लद्दाख के उपराज्यपाल के द्वारा विद्यार्थियों को 'डिजिटल लर्निंग' के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कौनसा योजना लांच किया गया है?
- YounTab
- Ladakh's Lt Governor: RK Mathur
7. हाल ही में किस देश ने मौसम पूर्वानुमान, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन में सहायता के लिए सैटेलाइट 'Fengyun-4B' लॉन्च किया है?
- चीन
- Space Agency Name of China: CNSA (China National Space Administration)
- China Capital: Beijing
- Currency: Yuan or Renminbi
- President: Xi Jinping
8. हाल ही में भारत के किस एयरपोर्ट को "ग्रीन अवार्ड" प्राप्त हुआ है?
- हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
- यह अवार्ड 'एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल' (ACI) के द्वारा प्रदान किया जाता है
9. हाल ही में किस राज्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए 'Vehicle for Surface water supply schemes' लॉन्च किया है?
- पंजाब
- Punjab
- Capital: Chandigarh
- CM: Captain Amarinder Singh
- Governor: V.P. Singh Badnore
10. हाल ही में 'NABARD' के द्वारा किस राज्य के "ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट" के लिए 254 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है?
- उड़ीसा
- NABARD: National Bank for Agriculture and Rural Development
- Established: 12 July 1982
- HQ: Mumbai
- Chairman: Govinda Rajulu Chintala
11. हाल ही में किस खिलाड़ी ने 'बेलग्रेड ओपन' का खिताब अपने नाम किया है?
- नोवाक जोकोविच
- यह उनके कैरियर का 83वा खिताब है
- नोवाक जोकोविच, विश्व का नंबर वन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी हैं
12. हाल ही में साहित्य अकैडमी से सम्मानित जाने-माने तेलुगू लेखक और कवि का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- कालीपटनम रामाराव
१३. Covid-19 के कारण कौनसा ग्रैंड प्रिक्स 2021 के लिए रद्द कर दिया गया है?
- सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स
14. केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा 'निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण' (IEPFA) की लघु फिल्मों की छह मॉड्यूल किस शीर्षक से लांच किया गया है?
- 'हिसाब की किताब'
15. टाइम्स पत्रिका की "50 मोस्ट डिजायरेबल मैन" की सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
- स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
To Read Daily Vocabulary Click Here
Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...