Join us via
Daily Current Affairs 04-06-2021
नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में किसने "International Booker Prize 2021" जीता है?
- David Diop
- यह पुरस्कार पुस्तक "Frightening At Night All Blood is Black" के लिए प्रदान किया गया है
- David Diop, इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले फ्रेंच नोवलिस्ट है
- International Booker Prize, प्रत्येक वर्ष वैसे पुस्तक के लिए दिया जाता है जो किसी अन्य भाषा से अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया हो और यूनाइटेड किंग्डम या आयरलैंड में पब्लिश किया गया हो
2. हाल ही में चीन के द्वारा "कृतिम सूर्य" परीक्षण किया गया है, इसका नाम क्या है?
- EAST
- इस कृतिम सूर्य के द्वारा 120 मिलियन डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया
- चीन के अंतरिक्ष एजेंसी का नाम: CNSA (China National Space Administration)
- EAST: Experimental Advanced Superconducting Tokamak
- China Capital: Beijing
- Currency: Yuan or Renminbi
- President: Xi Jinping
3. हाल ही में सामाजिक न्याय मंत्री के द्वारा बुजुर्ग लोगों की देखरेख और सहायता के लिए कौनसी प्रोजेक्ट लॉन्च करने का घोषणा किया गया है?
- SAGE
- SAGE: Senior Care Ageing Growth Engine
- सामाजिक न्याय मंत्री: श्री थावरचंद गहलोत
4. हाल ही में किस भारतीय शिक्षक को "वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइजर" नियुक्त किया गया है"
- रंजीत सिंह दीसले
- रंजीत सिंह दीसले, बालिकाओं के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने और QR Based टेक्स्ट बुक उपलब्ध कराने के लिए "ग्लोबल टीचर प्राइज 2020" से सम्मानित किया गया था
5. हाल ही में नीति आयोग के द्वारा जारी "SDG India Index 2020-21" के अनुसार कौनसा राज्य पहला स्थान प्राप्त किया है?
- केरल
- SDG: Sustainable Development Goal
- यह सूचकांक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय मापदंडों की प्रगति का मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जाता है
- इस सूची में सबसे नीचे बिहार है
- केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में चंडीगढ़ पहले तथा दिल्ली दूसरे स्थान पर है
- NITI Aayog: The
National Institution for Transforming India
- Established: 01 January 2015
- Chairman: PM of India
- Vice Chairman: Rajiv Kumar
- CEO: Amitabh Kant
6. हाल ही में किस दिन "इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रन विक्टिम ऑफ अग्रेसन" मनाया गया?
- 4 जून
- यह दिवस बच्चों की सुरक्षा और अधिकार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 4 जून को मनाया जाता है
7. हाल ही में मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
- अनिरुद्ध जगन्नाथ
- Mauritius
- Capital: Port Louis
- Currency: Mauritian Rupee
- PM: Pravind Jugnauth
8. हाल ही में अफ्रीकन यूनियन ने किस देश की सदस्यता रद्द कर दिया है?
- माली
- माली के सैन्य बल द्वारा जनता द्वारा चुनी गई सरकार को डराने धमकाने और तख्तापलट करने के कारण यह फैसला लिया गया है
- Mali: Bamako
- Currency: West African CFA Franc
9. हाल ही में किसे भारतीय वायु सेना (IAF) का उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है?
- Vivek Ram Chaudhari
- Indian Air Force (IAF)
- Established: 8 October 1932
- IAF Chief/Air Chief Marshal: RKS Bhadauria
10. हाल ही में गोवा सरकार के द्वारा नीति आयोग की तर्ज पर कौनसा 'Planning Body' बनाया गया है?
- GIFT
- GIFT: Goa Institution for Future Transformation
- Goa
- Capital: Panji
- CM: Pramod Sawant
- Governor: Bhagat Singh Koshyari (Additional Charge)
11. हाल ही में भारतीय मूल की किस लड़की को एप्पल का "WWDC21 Swift Student Challenge" पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
- Abhinaya Dinesh
- यह पुरस्कार उन्हें कोडिंग से संबंधित जटिल समस्याओं को हल करने के लिए प्रदान किया गया है
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
To Read Daily Vocabulary Click Here
Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...