Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 30-06-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |







1. हाल ही में 'नीति आयोग' के वर्तमान सीईओ का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है, उनका नाम क्या है?
- अमिताभ कांत
  • NITI Aayog: The National Institution for Transforming India
  • Established: 01 January 2015
  • Chairman: PM of India
  • Vice Chairman: Rajiv Kumar
  • CEO: Amitabh Kant

2. हाल ही में किस दिन "राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस" मनाया गया?
- 28 जून
  1. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बीमा के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 जून को 'राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस' मनाया जाता है |
  • IRDAI: Insurance Regulatory and Development Authority of India
  • HQ: Hyderabad
  • Established: 1999
  • Chairman: Subhash Chandra Khuntia

3. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश के पंचवर्षीय योजना में 4500 करोड़ रुपए का सहयोग देने का घोषणा किया है?
भूटान
  • Bhutan
  • Capital: Thimphu
  • Currency: Bhutanese Ngultrum
  • PM: Lotay Tshering

4. हाल ही में किस देश को 'फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स' (FATF) के ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है?
- फिलीपींस
  • FATF: Financial Action Task Force
  • FATF, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए किसी देश पर निगरानी रखता है और अवहेलना करने वाले देश को किसी भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान से वित्तीय सहायता या ऋण सुविधा देने से वंचित करता है |
  • FATF ग्रे लिस्ट: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए किसी देश के रणनीतिक कमियों को दूर करने का मौका देता है |
  • FATF ब्लैक लिस्ट: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए किसी देश के रणनीतिक प्रयास में और असफल रहने पर इस लिस्ट में रखा जाता है और किसी भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान से वित्तीय सहायता या ऋण सुविधा देने से वंचित कर दिया जाता है |

5. हाल ही में एशिया का सबसे लंबा 'हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक' का उद्घाटन कहां हुआ है?
- इंदौर
  • इस 'हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक' का नाम "NATRAX" रखा गया है |
  • इस 'हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक', की लंबाई 11.3 किलोमीटर है |
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा किया गया |

6. हाल ही में जारी "वैश्विक साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स 2020" में भारत का रैंक क्या है?
- 10th
  • इस सूची में पहले स्थान पर अमेरिका है
  • 'वैश्विक साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स', इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) के द्वारा जारी किया जाता है |
  • टरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU), संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत ही काम करता है |

7. हाल ही में अमेरिकी प्रशासन द्वारा किसे भारत में अपना अंतरिम राजदूत नियुक्त किया है?
- अतुल केशप
  • अतुल केशप, भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं
  • US President: Joe Biden (46th)
  • US Capital: Washington DC

8. हाल ही में भारत के पहले 'फेंटन कैटेलिटिक रिएक्टर अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र' का उद्घाटन कहा किया गया है?
- गुजरात
  1. अहमदाबाद में इस संयंत्र का उद्घाटन किया गया है |
  2. इस संयंत्र से लगभग 700 औद्योगिक इकाइयों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा |
  • Gujrat Capital: Gandhinagar
  • CM: Vijay Rupani
  • Governor: Acharya Devvrat

9. महिलाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करने के लिए कहां "HAUSLA- Inspiring her growth" प्रोग्राम लॉन्च किया गया है?
- जम्मू-कश्मीर
  • "HAUSLA- Inspiring her growth" प्रोग्राम, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा लॉन्च किया गया
  • Jammu & Kashmir
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)

10. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कौनसी 'मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन इनीशिएटिव' लांच की गई है?
- 'SUKOON'
  • Jammu & Kashmir
  • J&K उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा
  • J & K Capital: 1. Jammu (Winter) 2. Srinagar (Summer)

11. हाल ही में किसानों के लिए अनुकूल और लाभदायक कृषि कार्य के लिए कौन सी मोबाइल ऐप लांच की गई है?
- 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप'
  • 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप', के द्वारा किसानों को मिट्टी का प्रकार, मिट्टी का स्वास्थ्य, मौसम पूर्वानुमान, खाद, बीज, फसल आदि का चुनाव करने में सहायता प्रदान किया जाएगा |
  • केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री: श्री नरेंद्र सिंह तोमर

12. सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप ने किसे भारत के लिए 'हेड ऑफ पेमेंट्स' नियुक्त किया है?
- Manesh Mahatme
  • WhatsApp
  • Established: 2009
  • HQ: Menlo Park, California, United States
  • CEO: Will Cathcart

13. सोशल मीडिया ऐप ट्विटर ने किसे भारत के लिए नए 'शिकायत निवारण अधिकारी' नियुक्त किया है?
- Jeremy Kessel
  • Twitter
  • Established: 21 March 2006
  • HQ: San Francisco, California, USA
  • CEO: Jack Dorsey

14. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के द्वारा पहला 'दिव्यांग अंतरिक्ष यात्री' नियुक्त करने का घोषणा किया है?
- यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)


15. हाल ही में न्याय विभाग द्वारा 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा देने के लिए कौनसी पोर्टल लॉन्च किया गया है?
- 'Enforcing Contracts Portal'
  • यह पोर्टल वाणिज्यिक विवादों के त्वरित समाधान, व्यापार करने में आसानी तथा अनुबंध प्रवर्तन व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है |
  • केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री: श्री रविशंकर प्रसाद

16. हाल ही में "अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस" किस दिन मनाया गया?
30 जून
  • "अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस", 1908 को हुई 'साइबेरियन तुनगुस्का घटना' की वर्षगांठ पर आयोजित किया जाता है |
  • इस घटना को मानव इतिहास में सबसे बड़े विस्फोट के रूप में जाना जाता है, इसमें 80 मिलियन पेड़ गिर गए थे और कुछ लोगों की मौत भी हुई थी

17. हाल ही में किस दिन "अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस" मनाया गया?
- 30 जून
  1. यह दिवस देश की जनता कि रोजमर्रा की जीवन को बेहतर बनाने के लिए सांसदों द्वारा किए गए कार्य की व्याख्या और उनके द्वारा सामना किए गए चुनौतियों पर प्रकाश डालता है
  2. यह दिवस पहली बार वर्ष 2018 में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के द्वारा मनाया गया था
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres

18. हाल ही में किस भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म को 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में बेस्ट बायोग्राफिकल फिल्म अवार्ड प्राप्त हुआ है?
- 'Decoding Shankar'
  • यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म जाने-माने भारतीय संगीतकार शंकर महादेवन के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर प्रसिद्ध संगीतकार बनने तक के सफर पर आधारित है

19. हाल ही में किस देश ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जल विद्युत बांध स्थापित किया है?
- चीन
  1. इस बांध का नाम 'बैहेतन बांध' रखा गया है, इस बांध की लंबाई 289 मीटर (954 फुट) है |
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping




Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts