Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 02-06-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में किसे "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड" (CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
- जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा
  • CBDT: Central Board of Direct Taxes
  • Formation: 1944
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Jagannath Bidyadhar Mohapatra

2. हाल ही में 'SBI Economists' द्वारा जारी रिपोर्ट "Ecowrap' के अनुसार भारत का विकास दर वित्त वर्ष 2021-22 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 7.9%
  • इसके पूर्व भी यही एजेंसी भारत का विकास दर 10.4% का अनुमान लगाया था, इस परिणाम में बदलाव Covid-19 के प्रभाव के कारण देखा गया है

3. हाल ही में कौन सी कंपनी " एक राष्ट्र एक मानक योजना" से जुड़ने वाला भारत का पहली संस्था बन गयी है?
- RDSO
  • RDSO: Research and Standards Organisation
  • RDSO, भारतीय रेलवे का ही एक प्रभाग है

4. हाल ही में किसे 'कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री' (CII) का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
- T.V. Narendra
  • वे उदय कोटक का जगह लेंगे जो कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ है
  • CII, के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में पवन मुंजाल को नियुक्त किया गया है

5. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
- शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक
  1. इस बैंक के पास जमा कर्ताओं की पूंजी लौटाने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है और आय के कोई संभावनाएं भी नहीं दिख रही हैं इस कारण यह कदम आरबीआई द्वारा उठाया गया है
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

6. रेटिंग एजेंसी 'मूडीज' के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.3%
  • मूवीज, एक अमेरिकन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है

7. हाल ही में किसे 'इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन' (IBF) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- विक्रमजीत सेन
  • विक्रमजीत सेन, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं

8. हाल ही में किसे ' भारतीय नौसेना का उप-प्रमुख' नियुक्त किया गया है?
- एडमिरल रवनीत सिंह
  • Indian Navy
  • स्थापना: 26 जनवरी 1950
  • नौसेना प्रमुख: Karambir Singh
  • नौसेना दिवस: 4 दिसंबर

9. हाल ही में किसे चिली में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
- Subrata Babhattacharjee
  • Chile
  • Capital: Santiago
  • Currency: Chilean Peso

10. हाल ही में 'विश्व स्वास्थ्य सभा' के द्वारा किस दिन को "विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस" के रूप में मनाने का फैसला किया है?
- 30 जनवरी

11. हाल ही में किस दिन "विश्व रक्त कैंसर दिवस" मनाया गया?
- 28 मई
  • "विश्व कैंसर दिवस" 4 फरवरी को मनाया जाता है

12. हाल ही में किसे आइसलैंड में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
- B. Shyam
  • Iceland
  • Capital: Reykjavik
  • Currency: Icelandic Krona

13. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किस समुदाय को 10% 'EWS' कोटा का लाभ देने का फैसला किया है?
- मराठा समुदाय
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

14. हाल ही में जारी पुस्तक "1232 km: The Long Journey Home" किसके द्वारा लिखा गया है?
- विनोद कापरी

15. हाल ही में किसे "राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग" (NHRC) का अगला प्रमुख नियुक्त करने का घोषणा किया गया है?
- अरुण मिश्रा
  • NHRC: National Human Rights Commission
  • Established: 12 October 1993
  • HQ: New Delhi
  • President: Arun Mishra


16. हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा प्रत्येक महीने महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू  किया गया है?

- 'Udaan'
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts