Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 29-06-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में किसे "फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है?
- पी. साईनाथ
  1. पी. साईनाथ एक प्रख्यात पत्रकार है
  2. फुकुओका जापान का एक शहर है
  3. फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार, प्रत्येक वर्ष एशियाई संस्कृतियों को बढ़ावा देने के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को जापान सरकार के द्वारा दिया जाता है
  • Japan
  • Capital: Tokyo
  • Currency: Japanese Yen
  • PM: Yoshihide Suga

2. हाल ही में किसे 'केंद्रीय जांच ब्यूरो' (CBI) का विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
- प्रवीण सिन्हा
  • इस एजेंसी में 'विशेष निदेशक' दूसरा सबसे बड़ा पद होता है
  • CBI: The Central Bureau of Investigation
  • Established: 01 April 1963
  • HQ: New Delhi
  • Director: Subodh Kumar Jaiswal

3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के द्वारा 'ICC Men's T20 World Cup 2021'  का आयोजन कहां करने का घोषणा किया गया है?
- UAE
  • ICC-International Cricket Council
  • HQ: Dubai, United Arab Emirates
  • Established: 15June1909
  • Chairman: Greg Barclay
  • CEO: Manu Sawhney

4. हाल ही में किस राज्य के कृषि वैज्ञानिकों ने अमरूद का एक विशेष किस्म 'काला अमरूद' विकसित करने का दावा किया है?
- बिहार
  1. भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अमरूद इस अनोखे किस्म को विकसित किया है
  • Bihar
  • Capital: Patna
  • CM: Nitish Kumar
  • Governor: Phagu Chauhan

5. हाल ही में किस मेट्रो को "आउटस्टैंडिंग सिविल इंजीनियरिंग अचीवमेंट अवार्ड" प्रदान किया गया है?
- दिल्ली मेट्रो
  1. यह पुरस्कार दिल्ली मेट्रो को 'जापान सोसायटी आफ सिविल इंजिनियर्स' के द्वारा दिया गया है
  2. यह पुरस्कार दिल्ली मेट्रो को उच्च गुणवत्ता, अवसंरचना विकास योजनाओं के लिए प्रदान किया गया है
  3. 'E. Sreedharan' को मैट्रो मैन के नाम से जाना जाता है
  • DMRC: Delhi Metro Rail Corporation
  • Established: 03 May 1995
  • Service Started: 24 December 2002
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Mangu Singh

6. हाल ही में किस दिन है "राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस" मनाया गया?
- 29 जून
  • भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर 'पीसी महालनोविस' के जयंती पर प्रत्येक वर्ष 29 जून को 'राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस' के रूप में मनाया जाता है
  • Theme 2021: 'End Hunger, Achieve Food Security and Improved Nutrition and Promote Sustainable Agriculture'

7. हाल ही में कौनसा देश भारत के साथ 'अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन' पर फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला देश बन गया है?
- डेनमार्क
  • ISA: International Solar Alliance
  • Established: 30 November 2015
  • HQ: Gurugram, India
  • President: Ajay Mathur
    :
  • विश्व का पहला ऊर्जा द्वीप डेनमार्क के द्वारा ही बनाया गया है
  • Denmark
  • Capital: कोपनहेगन
  • Currency: डेनिश क्रोन

8. हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कौनसी परमाणु सक्षम अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
- Agni Prime
  1. इस मिसाइल की मारक क्षमता 1000-2000 किलोमीटर है
  2. इसका सफल परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप के प्रक्षेपण परिसर से किया गया
  3. इस मिसाइल को 'DRDO' के द्वारा विकसित किया गया है
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

9. हाल ही में किस राज्य ने अपना पहला "ट्रांसजेंडर आईडी" निर्गत किया है?
- उत्तराखंड


10. हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा को और बेहतर करने के लिए कौनसा कार्यक्रम शुरू किया है?
- SALT
  • SALT: Supporting Andhra's Learning Transformation
  • Andhra Pradesh
  • CM: Y. S. JaganMohan Reddy
  • Capital: 1. Amaravati 2. Visakhapatnam 3. Kurnool
  • Governor: Biswabhusan Harichandan

11. हाल ही में किस भारतीय तीरंदाज ने 'तीरंदाजी विश्व कप' में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाई है?
- दीपिका कुमारी

12. हाल ही में कौन डोपिंग टेस्ट में फेल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं?
अंशुला राव
  • डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण अंशुला राव को 4 वर्ष के लिए क्रिकेट खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया है
  • अंशुला राव मध्य प्रदेश से ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर हैं

13. हाल ही में किसे 'इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन' (IFUNA) के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है?
- शंभू नाथ श्रीवास्तव
  • शंभू नाथ श्रीवास्तव इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश है
  • IFUNA: Indian Federation of United Nations Associations
  • IFUNA, संयुक्त राष्ट्र और इसकी विशेष एजेंसियों के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन है

14. हाल ही में जारी पुस्तक "पॉलिसी मेकर्स जर्नल: फ्रॉम न्यू दिल्ली टू वॉशिंगटन डीसी" किसके द्वारा लिखी लिखा गया है?
- कौशिक बसु
  • कौशिक बसु जाने-माने भारतीय अर्थशास्त्री हैं
  • कौशिक बसु 2012 से 2016 तक विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री थे और इससे पहले भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में भी उन्होंने योगदान दिया है

15. क्रोएशिया के ओसिजेक में आयोजित 'ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप 2021' में किस भारतीय शूटर ने स्वर्ण पदक जीता है?
- राही सरनोबत
  • ISSF: The International Shooting Sport Federation
  • Established: 1907
  • HQ: Munich, Germany
  • President: Vladimir Lisin

16. हाल ही में जारी पुस्तक 'Kashmiri Century: Portrait of a Society in Flux' किसके द्वारा लिखा गया है?
- खेमलता वाखलू
  • खेमलता वाखलू एक लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता हैं
  • इस पुस्तक में उन्होंने कश्मीर की खूबसूरत घाटी में रहने वाले निर्दोष और मेहनती लोगों पर के बारे में बताया है

17. देश का पहला एक विशेष "भारत वाटिका" का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है?
- उत्तराखंड
  1. उत्तराखंड के हल्द्वानी मे इस 'भारत वाटिका' में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विशेष वृक्ष लगाए लगाये जायेंगे

18. हाल ही में किस देश ने 'अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन' (ISA) से जुड़ने का घोषणा किया है?
- ग्रीस
  • ISA: International Solar Alliance
  • Established: 30 November 2015
  • HQ: Gurugram, India
  • President: Ajay Mathur

19. हाल ही में किस दिन "अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस" (International Day of Tropics) मनाया गया?
- 29 जून
  1. Theme 2021: 'State of the Tropics Reports 2021' is The Digital Divide in the Tropics
  2. अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस जागरूकता को बढ़ावा देने और लोगों के उन चुनौतियों के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है जिनका सामना उष्णकटिबंधीय क्षेत्र 12 महीनों के दौरान करते हैं
  3. कटिबंध पृथ्वी का एक क्षेत्र है जिसे कर्क रेखा (23°27 N) और मकर रेखा (23°27 S) के बीच के क्षेत्र के रूप में परिभाषित किया गया है उष्ण कटिबंध अनिवार्य रूप से वे क्षेत्र हैं जो मोटे तौर पर विश्व के मध्य में स्थित है
  4. यह दिवस प्रत्येक वर्ष 29 जून को संयुक्त राष्ट्र के पहल पर मनाया जाता है
  • United Nations (UN)
  • Established: 24 October 1945
  • HQ: New York
  • Secretary General: Antonio Guterres



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts