Join us via
Daily Current Affairs: 26-06-2021
नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़, AIR News, पीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |
1. हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा करदाताओं की समस्याओं का समाधान और अपील के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया गया है?
- 'iTAT e-dwar'
- iTAT: Income Tax Appellate Tribunal
- 'iTAT e-dwar', कानून और न्याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद के द्वारा लांच किया गया
- CBDT: Central Board of Direct Taxes
- Formation: 1944
- HQ: New Delhi
- Chairman: Jagannath Bidyadhar Mohapatra
2. हाल ही में किसे मंगोलिया का सर्वोच्च पुरस्कार 'The Order of Polar Star' से सम्मानित किया गया है?
- आर.के. सभरवाल
- आर.के. सभरवाल, 'इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड' के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं
- मंगोलिया में पहली तेल रिफाइनरी लगाने में आर.के. सभरवाल के योगदान के लिए यह पुरस्कार उन्हें दिया गया
- साथ ही प्रोफेसर शशिबाला को भारत और मंगोलिया के बीच सांस्कृतिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए 'The Order of Polar Star' से सम्मानित किया गया है
- Mongolia
- Capital: Ulaanbaatar
- Currency: Mongolian togrog
- PM:
- President: Ukhnaa Khurelsukh
3. हाल ही में 'यातना पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस' (International Day in Support of Victims of Torture) किस दिन मनाया गया?
- 26 जून
- विभिन्न समस्याओं तथा असामाजिक तत्वों के द्वारा यातनाओं से पीड़ित लोगों के लिए यूनाइटेड नेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 जून को यह दिवस मनाया जाता है
4. हाल ही में 'DRDO' के द्वारा स्वदेश निर्मित 'पिनाका रॉकेट' का सफल परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से किया गया, वर्तमान में DRDO का अध्यक्ष कौन है?
- जी सतीश रेडी
- DRDO: Defence Research & Development Organisation
- Established: 1958
- HQ: New Delhi
- Chairman: G. Satheesh Reddy
5. हाल ही में "नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 26 जून
- Theme 2021: 'Share Drug Facts to Save Lives'
6. हाल ही में किस शैक्षणिक संस्थान के द्वारा स्वदेश निर्मित सबसे सस्ता Covid-19 टेस्ट कीट लॉन्च किया गया है?
- IIT Delhi
- इस टेस्ट किट के द्वारा मात्र ₹50 खर्च करके Covid-19 का पता लगाया जा सकेगा
7. हाल ही में जारी "India Smart Cities Awards 2020" में किस राज्य के द्वारा "सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट राज्य" का पुरस्कार जीता गया है?
- उत्तर प्रदेश
- राज्यों की इस सूची में मध्यप्रदेश दूसरे तथा तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है
- "India Smart Cities Awards 2020" में केंद्र शासित राज्यों की सूची में चंडीगढ़ पहला स्थान प्राप्त किया है
- Uttar Pradesh
- Capital: Lucknow
- CM: Yogi Aditya Nath
- Governor: Anandiben Patel
8. हाल ही में जारी "India Smart Cities Awards 2020" में किस शहर के द्वारा "सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट शहर" का पुरस्कार जीता गया है?
- सूरत और इंदौर
- सूरत और इंदौर के द्वारा यह पुरस्कार संयुक्त रूप से जीता गया है
- "India Smart Cities Awards 2020" में केंद्र शासित राज्यों की सूची में चंडीगढ़ पहला स्थान प्राप्त किया है
9. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का कौनसा वर्जन लॉन्च किया गया है?
- Windows 11
- Microsoft: MS
- Microsoft CEO & Chairman: Satya Nadella
- Established: 04 April 1975
- Head Quarter: Redmond, Washington, USA
10. हाल ही में LIC के द्वारा अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं देने के लिए कौनसी पोर्टल लॉन्च किया गया है?
- e-PGS
- LIC: Life Insurance Corporation of India
- Established: 01 September 1956
- HQ: Mumbai
- Chairman: M R Kumar
11. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 'कर प्रशासन' को मजबूत करने के लिए "टैक्स इंस्पेक्टर विदाउट बॉर्डर्स" लांच किया गया है?
- भूटान
- Bhutan
- Capital: Thimphu
- Currency: Bhutanese Ngultrum
- PM: Lotay Tshering
12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 33 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करने के लिए "वन महोत्सव" मना रहा है?
- दिल्ली
- Delhi
- Chief Minister: Arvind Kejriwal
- Lieutenant Governor: Anil Baijal
13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पशु कल्याण के लिए 'Cattle War Room' स्थापित किया है?
- कर्नाटक
- इसके तहत राज्य के पशु पालकों और डेयरी किसानों की उत्पादकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाएगा
- Karnataka
- Capital: Bengaluru
- CM: B.S.Yediyurappa
- Governor: VajuBhai Vala
14. हाल ही में कौनसा राज्य भारत का पहला 'रेबीज-मुक्त' राज्य बन गया है?
- गोवा
- Goa
- Capital: Panji
- CM: Pramod Sawant
- Governor: Bhagat Singh Koshyari (Additional Charge)
15. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय MSMEs दिवस' मनाया गया?
- 27 जून
- MSMEs, विकास लक्ष्यों को पूरा करने में अहम योगदान निभाते हैं
- विभिन्न अर्थशास्त्रियों के अनुसार वैश्विक GDP का 50% MSMEs से ही पूरा होता है
- लगभग 70% रोजगार MSMEs से ही प्राप्त होते हैं
16. हाल ही में जारी 'वर्ल्डस मोस्ट एक्सपेंसिव सिटी रिपोर्ट' के अनुसार विश्व का कौनसा शहर कामगारों के लिए सबसे महंगा शहर बन गया है?
- अश्गाबात
- अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान की राजधानी है
- इस सूची में मुंबई 78वें, दिल्ली 117वें, और कोलकाता 181वें स्थान पर है
17. हाल ही में 'ब्रांड फाइनेंस' के द्वारा जारी "होटल्स 50 2021" रिपोर्ट के अनुसार कौनसा भारतीय होटल विश्व का सबसे शक्तिशाली होटल बन गया है?
- "Taj"
- 'Hotel Taj', मुंबई में स्थित है
18. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 'जेन गार्डन' का उद्घाटन कहां किया गया?
- अहमदाबाद
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा के दौरान 'जेन गार्डन' और 'कैजेन एकेडमी' का उद्घाटन किया गया जो भारत और जापान के रिश्ते को मजबूत करने के लिए कला और संस्कृति को बढ़ावा देगा
- Japan
- Capital: Tokyo
- Currency: Japanese Yen
- PM: Yoshihide Suga
Read in English>>
Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs
Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें
To Read Daily Vocabulary Click Here
Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card Click Here
Post a Comment
Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...