Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs: 25-06-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए  |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |






1. हाल ही में किस दिन 'अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस' मनाया गया?
- 25 जून
  • Theme 2021: 'Seafarers: at the core of shipping's future'
  • यह दिवस 'अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन' (International Maritime Organisation) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार, विश्व अर्थव्यवस्था में नाविकों द्वारा दिए गए अद्वितीय योगदान को उजागर करने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 जून को मनाया जाता है

2. हाल ही में किस बैंक ने भारत के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए "आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन" लॉन्च किया है?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • SBI: State Bank of India
  • HQ: Mumbai
  • Established: 01 July 1955
  • Chairman: Dinesh Kumar Khara

3. हाल ही में 'नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' (NSDC) किसके साथ मिलकर युवाओं के लिए कौशल विकास और उद्यमिता के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए "डिजिटल स्किल चैंपियंस प्रोग्राम" लॉन्च किया?
- WhatsApp
  • WhatsApp
  • Established: 2009
  • HQ: 
  • Menlo Park, California, United States
  • CEO: Will Cathcart

4. हाल ही में केंद्र सरकार किस राज्य में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ करने के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौता किया है?
- मिजोरम
  1. इस ऋण समझौते के तहत $32 मिलियन मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए खर्च किया जाएगा
  • Mizoram
  • Capital: Aizawl
  • CM: Zoramthanga
  • Governor: P.S. Sreedharan Pillai

5. हाल ही में किसे जांबिया के लिए नए भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
- अशोक कुमार
  • Zambia
  • Capital: Lusaka
  • Currency: Zambia Kwacha

6. किस राज्य सरकार ने आगामी टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने का घोषणा किया है?
- हरियाणा
  1. टोक्यो ओलंपिक 2021 अगले महीने जापान के टोक्यो में आयोजित किया जाएगा
  • Haryana
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Manohar Lal Khattar
  • Governor: Satyadev Narayan Arya

7. हाल ही में किसे इराक के लिए नया भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है?
- L. Prashant Pise
  • Iraq
  • Capital: Baghdad
  • Currency: Iraqi Dinar
  • President: Barham Salih

8. हाल ही में 'S&P ग्लोबल रेटिंग एजेंसी' के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान गया है?
- 9.5%
  • S&P ग्लोबल रेटिंग, एक अमेरिकन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी और वित्तीय सेवा प्रदाता है

9. हाल ही में उड़ीसा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से कौनसी सबसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
- Nirbhay
  1. स्क्रूज मिसाइल को 'DRDO' के द्वारा निर्मित किया गया है
  2. क्रूज मिसाइल 'Nirbhay', 1500 किलोमीटर की दूरी तथा 200 किलोग्राम न्यूकिलियर युद्धपोत ले जाने में सक्षम है
  • DRDO: Defence Research & Development Organisation
  • Established: 1958
  • HQ: New Delhi 
  • Chairman: G. Satheesh Reddy

10. हाल ही में जारी पुस्तक 'इट्स ए वंडरफुल लाइफ' किसके द्वारा लिखा गया है?
- रस्किन बॉन्ड
  • रस्किन बॉन्ड, ब्रिटिश मूल के प्रसिद्ध भारतीय लेखक हैं


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

 

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts