Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 01-06-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में किस देश की वैज्ञानिकों ने Covid-19 इंफेक्शन का पता लगाने के लिए मधुमक्खियों का प्रयोग करना शुरू किया है?
- नीदरलैंड
  • Netherland
  • Capital: Amsterdam
  • Currency: Euro
  • PM: Mark Rutte

2. हाल ही में 'OECD' के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का विकास दर कितने रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.9%
  • OECD: Organization for Economic Co-operation and Development
  • HQ: Paris, France

3. हाल ही में "विश्व दूध दिवस" किस दिन मनाया गया?
- 1 जून
  • Theme 2021: 'पोषण पर संदेस और डेयरी क्षेत्र मे स्थिरता'

4. हाल ही में किसे "राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग" (NHRC) का अगला प्रमुख नियुक्त करने का घोषणा किया गया है?
- अरुण मिश्रा
  • NHRC: National Human Rights Commission
  • Established: 12 October 1993
  • HQ: New Delhi
  • President: Arun Mishra

5. हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा प्रत्येक महीने महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू  किया गया है?
- 'Udaan'
  • Punjab
  • Capital: Chandigarh
  • CM: Captain Amarinder Singh
  • Governor: V.P. Singh Badnore

6. हाल ही में किस दिन "वैश्विक अभिभावक दिवस" मनाया गया?
- 1 जून
  • Theme 2021: "Appreciate all parents through the world"

7. हाल ही में तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) के द्वारा किस भारतीय को सम्मानित किया गया है?
- डॉक्टर हर्षवर्धन
  1. डॉ हर्षवर्धन वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

8. हाल ही में 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) के द्वारा भारत में Covid-19 वेरिएंट्स का क्या नाम दिया गया है?
- 'Kappa' and 'Delta'
  • WHO: World Health Organization
  • Established: 7 April 1948
  • HQ: Geneva Switzerland
  • President: Tedros Adhanom

9. हाल ही में 'IIT Ropar' के द्वारा किस नाम से देश का पहला स्वदेशी 'Temperature Data Logger' का निर्माण किया है?
- AmbiTAG
  • इस उपकरण के द्वारा वास्तविक समय में किसी भी वैक्सीन या शरीर का अंग या पूरे विश्व से कहीं से भी लाएं गए कोई भी वस्तु का तापमान का पता लगाया जा सकता है की प्रयोग करने लायक है या नहीं

10. दुबई में आयोजित एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किस भारतीय बॉक्सर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है?
- संजीत कुमार

11. हाल ही में किस कंपनी ने 'फेस्टिवल ऑफ मीडिया ग्लोबल' ( FOMG) का 'एजेंसी ऑफ द ईयर अवार्ड' जीता है?
- Mindshare
  • Mindshare, एक ग्लोबल मीडिया एजेंसी है जिसका मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंग्डम में है

12. हाल ही में किसे 'Magma Fincorp' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- अदार पूनावाला
  • अदार पूनावाला, वर्तमान में 'सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' के CEO भी है


13. हाल ही में जारी पुस्तक 'All you Need Is Josh: Stories of Courage and Conviction in 21st-Century India' किसके द्वारा लिखा गया है?
- सुप्रिया पॉल

14. Covid-19 से प्रभावित बच्चों की देखभाल के लिए 'NCPCR' के द्वारा कौन सा पोर्टल लांच किया गया है?
- 'Bal Swaraj'
  • NCPCR: National Commission for Protection of Child Rights
  • Established: 2007
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: Priyanka Kanoongo

16. हाल ही में किस लेखक को "इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021" से सम्मानित किया गया है?
- नितिन राकेश और जेरी विंड
  • यह पुरस्कार उनकी पुस्तक "Transformation in Times of Crisis" के लिए दिया गया है

17. 'CWUR's का "वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021-22" में किस यूनिवर्सिटी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
- Harvard University
  • भारत की तरफ से इस सूची में IIM, Ahmedabad शीर्ष स्थान हासिल किया है और विश्व स्तर पर 415वें स्थान पर है

18. हाल ही में किस कंपनी के द्वारा विश्व का पहला "नैनो यूरिया" किसानों के लिए लांच किया गया है?
- IFFCO
  • IFFCO: Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited
  • Established: 03 November 1967
  • HQ: New Delhi
  • Chairman: B.S. Nakai

19. हाल ही में किस देश ने अब प्रत्येक परिवार में अधिकतम 3 बच्चों को जन्म देने की स्वीकृति दे दी है?
- चीन
  1. इस निर्णय से पहले चीन में वर्ष 2016 तक केवल 1 बच्चों को जन्म देने का अधिकार था तथा उसके बाद अधिकतम 2 बच्चों को जन्म देने का अधिकार दिया गया था
  • China Capital: Beijing
  • Currency: Yuan or Renminbi
  • President: Xi Jinping

20. हाल ही मे किस टेनिस खिलाडी पर 15000 डॉलर का जुर्मना लगाया गया है?
- नाओमी ओसाका
  • नाओमी ओसाका, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया और अनिवार्य संवाददाता सम्मेलन मे भाग लेने से इंकार कर दिया था इसी कारन यह जुर्मना लगाया गया है
  • नाओमी ओसाका, जापान से विश्व की नंबर दो टेनिस खिलाडी हैं



Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts