Daily Current Affairs PDF,Daily current affairs in Hindi English one liners Daily GK updates GK Today by Tar Education

Join us via





Daily Current Affairs 06-05-2021

नमस्कार दोस्तों, Tar Education में आप सभी का स्वागत है | जैसा कि हम सब जानते हैं आज के इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है | किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे करंट अफेयर्स आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती नही बन जाए इसलिए आप सभी को निरंतर करंट अफेयर्स से अपडेट रहना चाहिए |
यहां हम आपके लिए दैनिक स्तर पर विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़AIR Newsपीआईबी, द हिंदू, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, बीबीसी, ANI, डीडी न्यूज़, लोकसभा & राज्यसभा टीवी जैसे महत्वपूर्ण न्यूज़ प्लेटफार्म से कड़ी मेहनत करके आप सभी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी करंट अफेयर्स एकत्रित करके और साथ में अतिरिक्त जानकारियां सम्मिलित करके दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, और वार्षिक, करंट अफेयर्स पेश कर रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, एसएससी, बीमा, यूपीएससी, डिफेंस, और अन्य सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक है |
करंट अफेयर्स की इस आर्टिकल हो आप यहां पढ़ने के बाद इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इसी आर्टिकल के अंत में दिया गया है | साथ ही करंट अफेयर पढ़ने के बाद सभी प्रश्नों को Daily Quiz के रूप में सॉल्व भी कर सकते हैं
अब आप इस आर्टिकल का वीडियो    यूट्यूब पर भी देख सकते है जो सबसे अलग अंदाज में है |
हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास आप सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगा और हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है |





1. हाल ही में भारत का पहला "ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर" का उद्घाटन कहां किया गया?
- मुंबई
  1. यह सेंटर विशेषकर विकलांग लोगों और वैसे लोग जिनके पास खुद का वाहन नहीं है, के लिए खोला गया है
  • Maharashtra
  • Capital: Mumbai
  • CM: Uddhav Thackeray
  • Governor: Bhagat Singh Koshyari

2. '11वा दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021' में किस फिल्म को 'Best Film (Jury)' अवार्ड दिया गया है?
- 'Jungle Cry' 

3. हाल ही में किस दिन "इंटरनेशनल नो डाइट डे" मनाया गया?
- 6 मई
  • यह दिवस स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और डाइटिंग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है

4. हाल ही में किसने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है?
- MK Stalin
  1. M.K. Stalin is the head of DMK Party
  2. DMK: Dravida Munnetra Kazhagam
  • Tamil Nadu
  • Capital: Chennai
  • CM: MK Stalin
  • Governor: Banwarilal Purohit

5. हाल ही में कौन सी विश्व की सबसे बड़ी विमान ने अपनी दूसरी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरी कर ली है?
- स्ट्रेटोलॉन्च रोच
  • इसका सफल उड़ान दक्षिण कैलिफोर्निया रेगिस्तान में पूरा किया गया
  • इसे अमेरिकन एयरोस्पेस कंपनी स्ट्रेटोलॉन्च के द्वारा बनाया गया है

6. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा पत्रकारों के लिए "गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना" की शुरुआत की गई है?
- ओडिशा
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal

7. हाल ही में कहां दुनिया का सबसे लंबा 'पैदल यात्री पुल' बनकर तैयार हुआ है?
- पुर्तगाल
  • Portugal
  • Capital: Lisbon
  • Currency: Euro
  • PM: Antonio Costa
  • President: Marcelo Rebelo de Sousa

8. हाल ही में 'S&P ग्लोबल रेटिंग एजेंसी' के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
- 9.8%

9. हाल ही में महात्मा गांधी के पूर्व निजी सचिव का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है?
- वी कल्याणम

10. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा "जगन्ना स्वच्छ संकल्पम प्रोग्राम" लॉन्च करने का घोषणा किया गया है?
- आंध्र प्रदेश
  • Andhra Pradesh
  • CM: Y. S. JaganMohan Reddy
  • Capital: 1. Amaravati 2. Visakhapatnam 3. Kurnool
  • Governor: Biswabhusan Harichandan

11. हाल ही में जारी पुस्तक "बंगाल 2021, एन इलेक्शन डायरी" किसके द्वारा लिखा गया है?
- दीप हलदर

12. ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किस हॉलीवुड अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है?
- Olympia Dukakis
  • वे अमेरिका के जाने-माने अभिनेत्री थी

13. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम एकदिवसीय रैंकिंग में किस स्थान पर है?
- तीसरा
  • ODI रैंकिंग में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है
  • T20 रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर और इंग्लैंड पहले स्थान पर है

14. हाल ही में RBI ने हेल्थ सेक्टर में ऋण प्रदान करने के लिए बैंकों के लिए कितनी राशि का कोष की घोषणा किया है?
- 50,000 करोड़

15. हाल ही में किसे "यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021" से सम्मानित किया गया?
- मारिया रेसा
  • मारिया रेसा, फिलीपीन के निवासी हैं
  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई को मनाया जाता है
  • इस पुरस्कार को 'गुइलेर्मो कैनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार' के नाम से भी जाना जाता है

16. हाल ही में किसने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ लिया है?
- ममता बनर्जी
  • West Bengal
  • Capital: West Bengal
  • CM: Mamata Banerjee
  • Governor: Jagdeep Dhankhar

17. सूक्ष्म और लघु व्यवसाय तथा असंगठित क्षेत्रों की संस्थाओं को सहायता प्रदान करने के लिए RBI के द्वारा कौन सी पहल की शुरुआत की गई है?
- SLTRO
  1. SLTRO: Special Long-term Repo Operation
  • RBI HQ: Mumbai
  • Established: 1 अप्रैल 1935
  • Nationalisation: 01 January 1949
  • Governor : शक्तिकांत दास(25th)
  • Deputy Governor: 1. महेश कुमार जैन 2. माइकल देवव्रत पात्रा 3. एम राजेश्वर राव 4. T Rabi Sankar

18. हाल ही में किस राज्य के द्वारा "मनोज दास अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार" का शुरुआत किया गया है?
- ओडिशा
  • Odisha
  • Capital: Bhubaneswar
  • CM: Naveen Patnaik
  • Governor: Ganeshi Lal


Download PDF


Daily, Weekly, Monthly & Yearly Current Affairs


Railway NTPC में पूछे गए सभी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लीक करें


To Read Daily Vocabulary Click Here



Check Your RRB NTPC Exam Date & Centre and Download Admit Card  Click Here




Join us via

Post a Comment

Greetings!!
Thanks to message us. We will reply you soon...

Previous Post Next Post

Recent Posts